Best Christmas Day Poem In Hindi | क्रिसमस डे कविता 2024

क्रिसमस डे की कविताये कौन कौन सी होती है और क्रिसमस डे पर कविता लिखने का तरीका क्या है और क्रिसमस डे पर कविता किस प्रकार लिखी जाती है जाने Best Christmas Day Poem In Hindi

जैसा कि हम जानते हैं कि अब साल का आखिरी महीना दिसंबर चल रहा है और इस दिन 25 दिसंबर को बड़ा दिन मनाया जाता है जो कि Christmas Day के मौके पर ईसाई धर्म के लोग इसे बड़े धूमधाम से बनाते हैं हालांकि यह त्यौहार काफी महत्वपूर्ण माना जाता है और इस दिन संता क्लास बच्चों में उपहार भी बताते हैं और सभी ईसाई धर्म के लोग चर्च में इकट्ठा होकर जीसस क्राइस्ट से प्रार्थना भी करते हैं और बच्चे Christmas Day Poem के माध्यम से उनसे Request भी करते हैं हम आपको किस्मत दे कविता के बारे में बताएंगे की कौन-कौन सी कविताएं बच्चों को पढ़नी चाहिए और ऐसे में बच्चों का भी मनोरंजन होता रहेगा।

क्रिसमस डे कविता 2024

क्रिसमस डे के मौके पर सभी बच्चे इकट्ठा होकर सांता क्लॉज का इंतजार करते हैं क्योंकि सांता क्लॉज उन्हें ढेर सारा गिफ्ट और उपहार देते हैं ऐसे में वह सभी बच्चे मिलकर Christmas Day Poem भी पढ़ते हैं हालांकि कौन सी कविता उन्हें पढ़नी चाहिए उन्हें पता नहीं होता है और शायद याद भी नहीं होता है लेकिन आज इस लेख में हम आपको क्रिसमस डे कविता के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे जिससे आप भी आसानी से अपनी कविता पढ़ कर अपने क्रिसमस डे को बड़े दिन के तौर पर बेहतर तरीके से मना सके।

Best Christmas Day Poem
Best Christmas Day Poem

यह भी पढ़े:- Independence Day Speech In Hindi

Best Christmas Day Poem In Hindi

अब हम आपको क्रिसमस डे से संबंधित कुछ कविताएं बारी बारी से बताने जा रहे है।

सांता सांता कहलाता ha….!

  • ठंठी -ठंडी हवाओं में कोई मेरी क्रिसमस गाता है,

हर बार एक थैला भरकर वो गिफ्ट लेकर आता है,

माँ हमसे कहती है वो बच्चों को प्यार करता है,

हरे-भरे क्रिसमस ट्री को वो सुंदर सजा कर देता है,

25 दिसम्बर को वो आता है सांता सांता कहलाता जो।

सबसे प्यारे जीसस हमारे….!

  • जीसस था वो सबसे प्यारा सदाचार था उसको प्यारा,

शांति का पाठ पढ़ाता था वो सबके मन को भाता था वो,

मनाने उसका जन्मदिन आये सांता क्लोज़।

यह भी पढ़े:- 2021 सार्वजनिक अवकाश की सूची

सांता क्लॉज गिफ्ट लायेंगे….!

  • सांता क्लॉज आयेंगें ढेर सारे गिफ्ट लायेंगे,

चोकलेट, टॉफी, खेल खिलोने हमको देकर जायेंगें,

हम प्यारे-प्यारे बच्चे मिलकर क्रिसमस ट्री सजायेंगे,

जिसे देखकर मम्मी-पापा, चाचा-चाची सब खुश हो जायेंगे।

25 दिसंबर की खुशी…!

  • दिसंबर 25 है आने वाला कई खुशियाँ है लाने वाला,

आओ हम सब बच्चे मिलकर इस बार कुछ अलग करें,

हमको तो मिल जाते है हर साल नये-नये उपहार,

चलो इस बार हम ही सांता बनकर उन बच्चों के पास जाते है,

जो हर रात एक नयी सुबह की आस लिये बिना छत के ही सो जाते है।

क्रिसमस ने लाई खुशियां….!

  • क्रिसमस आया खुशियाँ लाया

देखो क्रिसमस आया है ढ़ेरो खुशियाँ लाया है,

चारों तरफ सितारों की चमक है,

संग सांता क्लोज़ की दमक है,

चाकलेट केंडी की है छाई बहार,

खिलौनों और कपड़ों से सजें है बाजार,

चर्च में कैरल सब गा रहे है,

जीसस का सब जन्मदिन मना रहे है,

इस बार मुझे भी कुछ कहना है,

तुम्हारे संग प्यार को निभाना है,

खुश रहो तूम यूँ ही हमेशा,

आपको क्रिसमस की बहुत सारी बधाईयाँ।

यह भी पढ़े:- भारत के त्योहार और पर्व कौन से है

सांता क्लॉज आओ….!

  • सांता आओ सांता आओ,

शांति और खुशहाली लाओ,

चाकलेट टॉफियाँ हुयी पुरानी,

देश प्रेम का सन्देश लाओ,

आंतकवाद बढ़ा है देश में,

उसको आओ दूर भगाओ,

न्यारी प्यारी दुनिया सारी,

आंतकवाद से बिगड़ रही है,

सबको प्यार का पाठ पढ़ाओ,

सांता आओ सांता आओ,

शांति और खुशहाली लाओ।

क्रिसमस डे कविता से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
क्रिसमस डे के दिन कविता क्यों गाया जाती है?

Christmas Day के मौके पर बच्चे बहुत खुश होते हैं क्योंकि उन्हें सांता क्लास के द्वारा उपहार दिया जाता है और इसलिए वह खुश होकर कविताएं गाते हैं।

क्रिसमस डे के मौके पर सभी लोग कहां पर इकट्ठा होते हैं?

जितने भी ईसाई धर्म के लोग हैं वह किस्मत दे को बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं और वह सभी जीसस क्राइस्ट के सामने प्रार्थना करने के लिए कविताएं भी जाते हैं और सभी लोग चर्च में इकट्ठा होते हैं।

सांता क्लॉस क्या करता है?

क्रिसमस डे के मौके पर सांता क्लास बच्चों को उपहार देता है और कविताएं जाता है जिससे बच्चे बहुत खुश होते हैं और उसके साथ खेलते हैं।

Leave a comment