Train की Location कैसे देखे- ट्रैन Live Running Status ऑनलाइन चेक करे

Train Ki Location कैसे देखे और ट्रैन Live Running Status ऑनलाइन चेक करे एवं ट्रैन की लोकेशन देखने का तरीका क्या है 

वर्तमान समय में अगर पूरे विश्व की बात की जाए तो भारतीय रेल दुनिया की सबसे बड़ी रेल व्यवस्था मानी जाती है यदि किसी भी देश में अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने का सबसे सफल तरीका जो माना जाता है वह या तो रेलवे साधन या फिर सड़क साधन ही होता है और इन दोनों ही क्षेत्रों में भारत में अपने आप को शीर्ष पर रखा है पहले के जमाने में रेलवे में सफर करने के लिए ट्रेन का Live Running Status मतलब ट्रेन अभी कहां पहुंची है या कहां से चली है यह सब जानकारी रेलवे यात्रियों को नहीं हो पाती थी जिससे बहुत सी असुविधाएं होती थी

कभी-कभी तो ऐसा होता था की समय पर ना पहुंचने के कारण Train छूट जाती थी इन्हीं सब दुश्वारियां को देखते हुए रेलवे विभाग ने रेल व्यवस्था को Online  कर दिया जिसकी सहायता से हम आसानी से अपने मोबाइल में Train ka live Running Status देख सकते हैं आज इसी व्यवस्था के बारे में इस आर्टिकल के द्वारा जानकारी दी जाएगी।

Indian Railway (भारतीय रेलवे) का इतिहास

सर्वप्रथम भारतीय रेलवे की स्थापना 16 अप्रैल 1853  में हुई थी तथा इसी दिन पहली पैसेंजर ट्रेन जो कि Mumbai to Thane तक के बीच चलाई गई थी उसी के बाद धीरे धीरे ट्रेनों में इजाफा होने लगा। परंतु अगर इसके Nationalized की बात की जाए तो 1951 में आजादी के बाद इसे गवर्नमेंट के अंतर्गत कर दिया गया भारतीय रेलवे का अपना खुद का बजट होता है जो केंद्रीय बजट से अलग होता है जोकि Railway Ministry के द्वारा प्रकट किया जाता है वर्तमान समय में रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw हैं इस समय लगभग पूरे भारत में 1.3 मिलीयन कर्मचारी रेलवे विभाग के लिए कार्य कर रहे हैं रेल मंत्रालय ने अपने यात्रियों की सहूलियत के लिए सभी चीजें ऑनलाइन कर चुकी है जिसके द्वारा आप Ticket Booking बहुत ही आसानी से कर सकते हैं तथा ट्रेनों की सही सही जानकारी आप अपने मोबाइल पर पा सकते हैं।

Train Ki Location Kaise Dekhe
Train Ki Location Kaise Dekhe

Train की Location/Live Status कैसे देखें?

लोकेशन को जानने के लिए रेलवे मंत्रालय के द्वारा बहुत से वेबसाइट तथा ऐसे बहुत से और गूगल प्लेस्टोर पर मौजूद है जिसके द्वारा आप आसानी से इनकी सही और सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं निम्नलिखित आपको दो तरीके के द्वारा जानकारी दी जाएगी पहला रेलवे मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट तथा दूसरा रेलवे एप के द्वारा आपको निम्नलिखित तरीके बताए जाएंगे।

1.Website Click here→National Train Enquiry System

  • सर्वप्रथम आपको उपरोक्त दी गई रेलवे मंत्रालय की Official Website पर जाना होगा जिसे आप Google पर Search कर सकते हैं।
  • सर्च करने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुलेगा जिसके ऊपर की तरफ आपको Spot Your Train दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
Train Ki Location
Search By Train
  • उसके बाद आपसे Train No./Train Name, Journey Station तथा Journey Date का विवरण मांगा जाएगा। जिससे आप भली-भांति दर्ज कर दे।
  • सारे विवरण को सही-सही भरने के बाद नीचे की तरफ आपको Find का ऑप्शन दिख रहा होगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा उसके बाद आपके सामने ट्रेन का लाइव रनिंग स्टेटस शो होने लगेगा।ये बहुत ही आसान प्रक्रिया है।

2.App Download Here→Where is My Train App

  • सबसे पहले आपको उपरोक्त बताए गए Link से Google Play Store से इस ऐप को डाउनलोड करना होगा।
  • उसके बाद अपना Mobile number दर्ज करें तथा आपके मोबाइल पर 6 अंकों की OTP आएगी जिसे आप इसमें Submit करके Registration कर ले।
  • जब App ओपन होगा तो आपको बाएं तरफ ऊपर में Spot का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करें।
  • फिर आपके सामने Train No./Train Name का ऑप्शन दिखेगा जिस पर सही सही जानकारी दर्ज करके Find पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके सामने आपकी Train की सही एवं सटीक जानकारी तथा उसके Live Running Status Show हो जाएगी।

Leave a comment