Book Bank Application in Hindi | बुक बैंक के लिए एप्लीकेशन

बुक बैंक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे और लिखने का आसान तरीका क्या है एवं Book Bank Application in Hindi

वर्तमान समय में शिक्षा का महत्व काफी ज्यादा देखने को मिलता है और शायद यही कारण है कि एक समान रूप से गरीब अमीर सभी बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का प्रावधान भी रखा गया है परंतु निर्धन परिवार के जो भी बच्चे होते हैं जो बड़ी दिक्कतों से अपना दाखिला तो ले लेते हैं परंतु पाठ्य पुस्तक खरीदने में असमर्थ रहते हैं जिस कारण से वह ठीक प्रकार से पढ़ाई नहीं कर पाते हालांकि यदि वह चाहे तो अपने विद्यालय में Book Bank Application लिख कर मुफ्त में अपनी पाठ्य पुस्तक प्राप्त कर सकते हैं जो कि विद्यालय के माध्यम से उन्हें प्रदान कराई जाएगी तो आप बुक बैंक के लिए यदि Application लिखना चाहते हैं तो उसका Demo हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं।

Book Bank Application in Hindi

आज भी भारत के सभी स्कूलों में विद्यालयों के माध्यम से गरीब एवं निर्धन परिवार के बच्चों को पाठ पुस्तके उपलब्ध कराई जाती है जिससे वह अपनी पढ़ाई को बेहतर तरीके से कर सकें हालांकि यदि वह मुफ्त में उन पाठ पुस्तकों को प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए उन्हें Book Bank Application लिखने की आवश्यकता पड़ेगी जो कि उन्हें अपने प्रधानाचार्य के नाम लिखना होगा जिसके बारे में हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं।

Book Bank Application in Hindi
Book Bank Application in Hindi

यह भी पढ़े: बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

बुक बैक एप्लीकेशन लिखने का तरीका

Sample 1.

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य जी

नेशनल इंटर कॉलेज

पीलिकोठी,वाराणसी

विषय – बुक बैंक के माध्यम से पाठ्य पुस्तक प्राप्त करना

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में कॉमर्स वर्ग में कक्षा 11 का छात्र हूं और आपको अवगत कराना चाहता हूं की पिछले कुछ महीने से मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। और गत वर्ष मेरे पिताजी का देहांत भी गया है जिससे मेरे घर की माली हालत काफी ज्यादा खराब है।ऐसे में मेरे लिए अपनी पढ़ाई को जारी रखना काफीबज्यादा मुश्किल है हालांकि मैंने प्रवेश शुल्क को जमा कर दिया है परंतु अब मैं पाठ पुस्तक लेने में असमर्थ हूं ऐसे में यदि विद्यालय के द्वारा  बुक बैंक योजना से सभी पाठ्य पुस्तकें मुझे प्रदान की जाए तो मेरा अध्ययन नियमित चल सकता है।

अतः आप श्रीमान जी से मैं प्रार्थना करता हूं कि मुझे बुक बैंक से पाठ्य पुस्तकें दिलवाने का कष्ट करें।

इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद

प्रार्थी           

राजीव शुक्ला     

कक्षा – 11 C (कॉमर्स वर्ग)

यह भी पढ़े: बैंक लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन

Sample 2.

सेवा में

श्रीमान प्रधानाध्यापक

जवाहर नवोदय विद्यालय

टकटकपुर,शिवपुर

वाराणसी:221001

विषय:Book Bank से पुस्तक प्राप्त करना

महोदय,

विनम्रतापूर्वक निवेदन है कि मैं सोहन लाल यादव आपके विद्यालय के कक्षा 9 का छात्र हूं और वर्तमान समय में मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति काफी ज्यादा कमजोर है जिस कारण से अब आगे की पढ़ाई करने हेतु मुझे काफी ज्यादा विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है और घर की माली हालत ठीक न होने के कारण मैं अपनी पाठ पुस्तक भी नहीं खरीद पा रहा हूं हालांकि गत वर्ष मैने अपने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।ऐसे में यदि आपके विद्यालय के द्वारा मुझे Book Bank योजना के माध्यम पुस्तके उपलब्ध करा दी जाती है तो मैं पुनः अपनी पढ़ाई को जारी कर सकता हूं।

अतः मैं आपसे निवेदन करना चाहता हूं कि आप मुझे बुक बैंक के माध्यम से मेरी पाठ पुस्तक उपलब्ध कराने की कृपा करें।ऐसे में प्राथी आपका सदा आभारी रहेगा।

धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी छात्र

सोहन लाल यादव

कक्षा:9

Roll No:65

बुक बैंक एप्लीकेशन से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
बुक बैंक योजना क्या है?

देश के जितने भी गरीब एवं निर्धन छात्र छात्राएं हैं जो किसी भी स्कूल कॉलेज में अपनी पढ़ाई कर रहे हैं परंतु उनके पास अपनी पाठ्य पुस्तक खरीदने हेतु पैसे नहीं है तो उन्हें सभी स्कूल कॉलेजों के माध्यम से मुफ्त में उनकी पाठ्यपुस्तक उपलब्ध कराई जाती है।

बुक बैंक एप्लीकेशन कैसे लिखना होता है?

जब भी आप अपने स्कूल कॉलेज में पाठ्य पुस्तक प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन लिखे तो सीधे तौर पर अपने प्रधानाचार्य को संबोधित करते हुए प्रार्थना पत्र को लिखना चाहिए।

बुक बैंक का उद्देश्य क्या है?

बुक बैंक की स्थापना का मुख्य उद्देश्य मेधावी छात्रों को संस्थान से ही सूचनात्मक और शैक्षिक सहायता प्रदान करके प्रोत्साहित करना है।

Leave a comment