मीटर रीडिंग ठीक करने के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखे?

मीटर रीडिंग ठीक करने के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखे और Meter Reading Application Letter लिखने की प्रक्रिया व प्रार्थना पत्र लिखने के लिए डेमो देखे एवं प्रार्थना पत्र लिखने की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

वर्तमान समय में दैनिक जरूरतों में यदि देखा जाए तो तो बिजली भी गिनी जाती है जिसके माध्यम से ही हमारे ज्यादातर कार्य पूरे हो पाते हैं हालांकि कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हमें बिजली से संबंधित कई शिकायत देखने को मिलती है जिसके निस्तारण के लिए हमें बिजली विभाग में संपर्क करना पड़ता है और ऐसे में हमें बिजली विभाग को प्रार्थना पत्र भी देना होता है जिसके बाद ही हमारी समस्याओं का समाधान किया जाता है ऐसे में यदि आप भी मीटर रीडिंग ठीक करने के लिए प्रार्थना पत्र लिखना चाहते हैं तो आज इस लेख के माध्यम से हम आपको आसानी से उसके बारे में बताएंगे।

मीटर रीडिंग ठीक करने के लिए प्रार्थना पत्र

यदि आप बिजली विभाग के अंतर्गत किसी भी प्रकार की समस्या का निस्तारण चाहते हैं ऐसे में आपको अपने बिजली विभाग को एक प्रार्थना पत्र लिखना पड़ेगा जिसके बाद ही आपकी समस्या का हल निकाला जाएगा हालांकि जो मीटर रीडिंग Application लिखना होता है वह मुख्य अभियंता को संबोधित करते हुए लिखा जाता है और आपको बिजली विभाग के लिए एप्लीकेशन लिखना नहीं आता है तो निम्नलिखित हम आपको बताएंगे जिसके माध्यम से आप आसानी से उसे लिख सकेंगे

मीटर रीडिंग ठीक करने के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखे
Meter Reading Application Letter

यह भी पढ़े:- बिजली मीटर में यूनिट कैसे चेक करे

मीटर रीडिंग में खराबी होने पर प्रार्थना पत्र

अब हम आपको डेमो के माध्यम से Meter Reading ठीक करने के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखते हैं उसकी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जिससे आप भी आसानी से इसे देखकर अपनी समस्या का हाल प्राप्त कर सकें।

Meter Reading Application Letter Demo-1

सेवा में,

अपर अभियंता

पूर्वांचल विद्युत आपूर्ति

विभाग,वाराणसी

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं राजेश कुमार A 15/66 बलुआवीर आदमपुर का निवासी हूं और आपको अवगत कराना चाहता हूं की हाल ही में मेरे घर पर बिजली बिल आई है जिसमें मी रेटिंग गलत अंकित की गई है जबकि मेरे मीटर में दूसरी मी रेटिंग दिख रही है जो की 15668 है और बिजली बिल में यही रीडिंग 15968 दर्ज हो चुकी है जिस कारण से मेरा बिजली बिल भी अधिक आया है।

प्रताप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि मेरे मीटर की रीडिंग ठीक करने की कृपा करें जिससे मुझे किसी प्रकार की असुविधा न हो।प्रार्थी आपका सदा आभारी रहेगा।

धन्यवाद!

राजेश कुमार

पता:A 15/66 बलुआवीर आदमपुर

मीटर नंबर:65286532147521

मोबाइल:7699****36

दिनांक:28/12/2023

यह भी पढ़े:- बिजली बिल ज्यादा आने/ खराब मीटर बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

Meter Reading Application Letter Demo-2

सेवा में,

प्रबंधक महोदय

उत्तरप्रदेश बिजली

विभाग कार्यालय

लखनऊ खंड

महाशय,

मैं रोहन खन्ना हजरतगंज सेक्टर नंबर 15 का निवासी हूं और आपको अवगत कराना चाहता हूं कि मेरे घर में जो बिजली मीटर लगा हुआ है वह पिछले तीन महीने से गलत रीडिंग प्रदर्शित कर रहा है जिस कारण से मुझे काफी ज्यादा सुविधा हो रही है क्योंकि मेरे बिजली बिल में अलग रीडिंग दर्ज रहती है और बिजली मीटर में गलत रीडिंग प्रदर्शित की जाती है जिससे मुझे अतिरिक्त शुल्क देना पड़ जाता है हालांकि मैंने कई बार बिजली विभाग के दफ्तर में शिकायत भी दर्ज कराई है परंतु इसका कोई समाधान नहीं निकला है।

अतः आप श्रीमान जी से मैं विनर्माता पूर्वक अनुरोध करता हूं कि मेरे मामले को संज्ञान में लेकर तुरंत ही इस पर कार्रवाई करें और मेरे मीटर की रीडिंग को ठीक करने की कृपा करें।

धन्यवाद!

रोहन खन्ना

पता:हजरतगंज सेक्टर नंबर 15

मीटर संख्या:652385642

मोबाइल:9665****36

दिनांक:29/12/2023

यह भी पढ़े:- बिजली का नया मीटर कैसे लगवाएं 

Leave a comment