NIELIT CCC Computer Course Kya Hai और सीसीसी कंप्यूटर कोर्स कैसे करें एवं कोर्सेज फीस, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया क्या है जाने हिंदी में
आज के समय में हममें से बहुत से लोग ऐसे हैं जो सीसीसी कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं लेकिन उसके बारे में उन्हें संपूर्ण जानकारी नहीं होती है। किसी भी कोर्स को करने के लिए हमारे लिए बेहतर है कि उसके बारे में हमें अच्छा ज्ञान होना चाहिए तभी हम उसे अच्छे से समझ पाएंगे। सीसीसी कम्यूटर एक बहुत ही लोकप्रिय कोर्स है जिसमें हमें कंप्यूटर के बेसिक नॉलेज के बारे में सिखाया जाता है जिसमें हम कंप्यूटर को ऑपरेटर करना और उस पर इंटरनेट का यूज करना सीखते हैं। आज आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से NIELIT CCC Computer Course की संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
सीसीसी कंप्यूटर कोर्स क्या है?
सीसीसी कंप्यूटर कोर्स Nielit संस्था द्वारा कराते जाते हैं। यह एक बहुत ही लोकप्रिय ऑनलाइन कोर्स है। सीसीसी की फुलफॉर्म course on computer concept और हिंदी में कंप्यूटर अवधारणा पाठ्यक्रम होती है। इस कोर्स का उद्देश्य लोगों को कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करना होता है। सीसीसी एक गवर्मेंट सर्टिफाइड कोर्स है जिसे सरकारी नौकरियों में कंप्यूटर शिक्षा की योग्यता के लिए मान्यता प्राप्त है इसलिए छात्र जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उन्हें सीसीसी कंप्यूटर कोर्स अवश्य करना चाहिए। सीसीसी कोर्स करने से छात्रों को कंप्यूटर की बेसिक जानकारियां हो जाएंगी। जो उनके लिए किसी भी प्राइवेट और सरकारी नौकरी पाने के लिए आवश्यक होती हैं। इस कोर्स में आपको बिजनेस पेपर को तैयार करने, मेल प्राप्त करने और भेजने, प्रेजेंटेशन तैयार करने, बिजनेस लेटर तैयार करने और इंटरनेट से संबंधित सभी जानकारियां आदि के बारे में सिखाया जाता है।
वर्तमान में निकलने वाली गवर्नमेंट वैकेंसी जैसे क्लर्क, पटवारी, स्टेनोग्राफर आदि जॉब के लिए आपको इसके डिप्लोमा करना जरूरी होता है जिससे कि लोगों को कंप्यूटर के लिए साक्षा बनाना है। 10वीं कक्षा पूरी करने के बाद आप यह कोर्स आसानी से कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: BCA Course क्या है
NIELIT CCC कम्प्युटर की फुलफॉर्म
यह कम्प्युटर कोर्स Nielit संस्था द्वारा चलाया जाता है जिस की फुलफॉर्म National institute of electronic and information technology जिसका हिंदी अर्थ इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी होता है। यह एक गवर्नमेंट संस्था है जिसके अंतर्गत ACC,BCC,CCC,CCC+,ECC आदि कोर्स कराए जाते है। पहले यह कोर्स डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एक्रेडिटेशन ऑफ कंप्यूटर क्लासेस द्वारा कराए जाते थे लेकिन अब इसका नाम बदलकर नाइलिट कर दिया गया है।
सीसीसी कोर्स की जानकारी
सीसीसी कोर्स का Syllabus ऐसे छात्रो को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिन्हे इनकी जानकारी नहीं होती है।अगर आपने सीसीसी एग्जाम के लिए डायरेक्ट अप्लाई किया है तो आप इसके किताबो को बाज़ार से खरीद सकते या आपने इसे किसी इंस्टीट्यूट से अप्लाई है तो आपको इसके सारे नोट्स उसी इंस्टीट्यूट से Provide किये जाते है। CCC के Exam में आपको 100 Marks के Objective इसी सिलेबस से आते है अगर आप इसका सिलेबस जानना चाहते है तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते है।
- Introduction Of Computer
- Introduction To GUI Operating System
- Microsoft Office Word
- Microsoft Office Excel
- Computer Communication And Internet
- Microsoft Office Powerpoint
- Basic Finance Terms
NIELIT CCC Computer Course की अवधि
सीसीसी कोर्स 2022 की अवधि 80 घंटे हैं। जिनमें विद्यार्थियों को थ्योरी, टुटोरिअल और प्रैक्टिकल के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाती है। इसमें आपको थ्योरी के लिए 25 घंटे की अवधि, टुटोरिअल के लिए 5 घंटे की और प्रैक्टिकल की 50 घंटे की अवधि होती है। शिक्षण तथा प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा प्रदान किया जाता है। सीसीसी कोर्स की परीक्षाओं का आयोजन हर महीने किया जाता है। नीचे दिए गए चार्ट के माध्यम से इन तिथियों के बारे में जान सकते हैं
यह भी पढ़े: डीसीए कंप्यूटर कोर्स कैसे करे
Exams month | आवेदन फॉर्म जमा करने और भुगतान करने की समय अवधि | परीक्षा की डेट |
जनवरी | नवंबर 1-30 | जनवरी का पहला शनिवार |
फरवरी | दिसंबर 1-31 | फरवरी का पहला शनिवार |
मार्च | जनवरी 1-31 | मार्च का पहला शनिवार |
अप्रैल | फरवरी 1-28 | अप्रैल का पहला शनिवार |
मई | मार्च 1-31 | माई का पहला शनिवार |
जून | अप्रैल 1-30 | जून का पहला शनिवार |
जुलाई | मई 1-31 | जलाई का पहला शनिवार |
अगस्त | जून 1-30 | अगस्त का पहला शनिवार |
सितंबर | जुलाई 1-31 | सितंबर का पहला शनिवार |
अक्टूबर | अगस्त 1-31 | अक्टूबर का पहला शनिवार |
नवंबर | सितंबर 1-30 | नवंबर का पहला शनिवार |
दिसंबर | अक्टूबर 1-31 | दिसंबर का पहला शनिवार |
सीसीसी कोर्स के लाभ
- सी सी कोर्स करने का सबसे महत्वपूर्ण लाभ छात्रों के लिए यह है कि आपको कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान हो जाता है जैसे ऑपरेटिंग कैसे करते हैं माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पर ऑफिस वर्क कैसे करते हैं इंटरनेट ऑफ मल्टीमीडिया का यूज आदि।
- अगर आपने यह डिप्लोमा नहीं किया है तो आप बहुत सारे गवर्नमेंट एग्जाम के लिए अप्लाई नहीं कर सकते क्योंकि आजकल ज्यादातर गवर्नमेंट या प्राइवेट जॉब के लिए कंप्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य है।
- इस कोर्स को करने के लिए आपको ज्यादा खर्चा ज्यादा समय नहीं देना होता है और इसे करने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा दसवीं पास करना होता है।
- सीसीसी कंप्यूटर कोर्स करने के बाद आपको नायलेट संस्था द्वारा सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता है।
- हाउसवाइफ घर की साज सज्जा खाना पकाना नई रेसिपीज की जानकारी स्वास्थ्य की जानकारी आदि के लिए इंटरनेट का उपयोग कर सकती हैं।
- ऑनलाइन शॉपिंग, बैंकिंग ट्रांसाक्शनस आदि सेवाओं के बारे में आप इस कोर्स के माध्यम से सीख सकते हैं।
CCC Course कैसे करें –
1- Institute द्वारा Admission लेना – नाइलिट द्वारा कुछ निजी संस्थाओं को इस कोर्स को कराने के लिए प्राधिकृत किया गया हैं। जहाँ से आप इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं यहाँ आपको 590 रुपए की एडमिशन फीस के अलावा संस्थान की ट्यूशन फीस अलग से चुकानी पडेगी। प्राधिकृत संस्थाएं सीसीसी कोर्स में प्रवेश कराना, सीसीसी एग्जाम फार्म भरना,एडमिट कार्ड डाउनलोड करना, और CCC Exam की तैयारी आदि की पूरी जिम्मेदारी लेती हैं।आपको बस Exam के समय अपना Admit Card के साथ आधार कार्ड ले कर Exam Center पर जाकर परीक्षा देनी होती हैं। सीसीसी एग्जाम का Result आने पर ये आपको सूचना दे देते हैं।
2- Direct Admission लेना – आप सीसीसी कोर्स में डायरेक्ट एडमिशन भी ले सकते हैं। मगर इस तरीके में पूरी जिम्मेदारी स्वयं छात्र की होती हैं। लेकिन, उन्हे बस कोर्स फीस के अलावा अन्य कोई फीस नही पडती हैं।लेकिन, इस तरीके से आपको Self Study करके परीक्षा देनी होगी और बार-बार नाइलिट की वेबसाईट पर जाकर नई जानकारी और एडमिट कार्ड देखना पडेगा और एडमिट कार्ड डाउनलोड करके एग्जाम centre Exam जाकर परीक्षा देनी पडती हैं।इस Exam में पास होने के लिए आपको 50 नंबर लाना होता है
अगर आप इससे भी ज्यादा Marks ले कर आते है तब आपको आपके नंबर के हिसाब से Grade मिलता है जैसे- 85 से ज्यादा Marks आने पर S Grade, 85 से कम और 75 से ज्यादा Marks आने पर A Grade, 65-74 पर B Grade, 55-64 पर C Grade, 50-54 पर D Grade मिलता है अगर आपके 50 से कम Marks आते है तब आपको कोई भी Grade नही दिया जाता है।
सीसीसी कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- स्कैन की हुई सिग्नेचर
- स्कैन की हुई बाएं अंगूठे का निशान
- आवेदन शुल्क जमा करने के लिए आवश्यक चीज़े
सीसीसी ऑनलाइन फॉर्म 2022
CCC कोर्स 2022 के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को बता दें की आवेदन केवल ऑनलाइन ही किये जा सकते है। जो भी उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं उन्हें ओईएफ यानी की ऑनलाइन एग्जामिनेशन एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा करना अनिवार्य है। यह आवेदक के अलावा और कोई भी उसकी ओर से जमा नहीं कर सकता। विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट student.nielit.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। एक बार फॉर्म भरने के बाद उसमें कोई भी सुधार नहीं किया जा सकेगा। विद्यार्थी माता-पिता के नाम, फोटोग्राफ , सिग्नेचर, जन्मतिथि, इत्यादि में हुए गलतियों के लिए खुद जिम्मेवार होगा।
NIELIT CCC Computer Course लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले NIELIT Student Portal पर पर जाएं।
- आप यहां पर राइट साइड के बटन पर क्लिक करें |
- आगे खुलने वाले NIELIT Coures on computer concepts को चुने |
- अब स्टेप बाय स्टेप Instruction for filling CCC exam form PDF guide open होगा और इसके नीचे चेक बॉक्स पर टिक करके Proceed पर क्लिक करें |
- अब सीसीसी एग्जाम एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा आपको इसे सावधानीपूर्वक भरना है।
- इसके बाद अब सीसीसी एग्जाम एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा आप इसे एक बार फिर से अच्छे से चेक कर लें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें ।
- यहां पर सीसीसी एग्जाम ऑनलाइन एप्लीकेशन का पेमेंट डिटेल शो होगी ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आप ऑनलाइन पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करके ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें |
- यहां पर आप किसी भी पेमेंट मोड को चुने और जानकारी भरे और फिर Make Payment पर क्लिक दें |
- ऑनलाइन पेमेंट होने के बाद, आपको सीसीसी ऑनलाइन पेमेंट रिस्पांस पेज दिखाई देगा इसका मतलब है कि आपका सीसीसी ऑनलाइन आवेदन कंप्लीट हो जाएगा।