Haryana Roadways Heavy Driving Licence कैसे बनवाएं- योग्यता, फीस और नियम व शर्त क्या है

Haryana Roadways Heavy Driving Licence Kya Hai और हरियाणा रोडवेज हैवी ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं एवं योग्यता व फीस और नियम व शर्त क्या है

विश्व की सबसे बड़ी यातायात व्यवस्था है वह भारत देश की है क्योंकि यहां पर सबसे ज्यादा वाहन देखने को मिलते हैं और आपको यह भी पता होगा कि वाहन चलाने के लिए Driving Licence की आवश्यकता जरूर पड़ती है क्योंकि यह वर्तमान समय में अनिवार्य माना जाता है कि कोई भी दोपहिया या चार पहिया वाहन चलाता है तो उसके लिए 18+ से ज्यादा उम्र अति आवश्यक मानी जाती है उसके बाद Driving Licence बनवाना पड़ता है परंतु जब कोई हैवी मोटर व्हीकल(HMV) चलाना होता है तो उसके लिए भी अलग से Heavy Motor Vehicle Driving Licence बनवाना होता है पर तो आज हम आपको Haryana Roadways Heavy Driving Licence के बारे में बताएंगे क्योंकि यदि कोई हरियाणा रोडवेज में ड्राइवर की नौकरी करना चाहता है तो उसके लिए हरियाणा गवर्नमेंट की तरफ से Approved हैवी ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है

Haryana Roadways Heavy Driving Licence

हरियाणा गवर्नमेंट की तरफ से रोडवेज में जब किसी को ड्राइवर नियुक्त करती है तो सबसे पहले वह उक्त व्यक्ति का हैवी ड्राइविंग लाइसेंस देखती है जोकि Heavy Motor Vehicle (HMV) चलाने के लिए मान्य होता है उसके बाद ही किसी को हरियाणा रोडवेज में नौकरी प्रदान की जाती है जब किसी को अपने पर्सनल इस्तेमाल के लिए गाड़ी चलानी होती है तो उसके लिए वह Light Motor Vehicle (LMV) ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है परंतु किसी भारी जैसे बस ट्रक आदि को चलाया जाता है तो उसके लिए हेवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना होता है

तो इसलिए हरियाणा रोडवेज में जब किसी को नौकरी प्रदान की जाती है तो उसके पास भी आवश्यक Documents की Heavy Driving Licence की मांग की जाती है तभी उसे उस पद पर नियुक्ति दी जाती है तो आज हम आपको हाईवे ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाते हैं तथा आवेदन के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे।

Haryana Heavy Driving Licence
Haryana Heavy Driving Licence

हरियाणा रोडवेज हैवी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु लगने वाली शुल्क

जैसा कि आप जानते हैं कि जब भी हमें Driving Licence बनवाना होता है तो उसके लिए हमें कुछ शुल्क भी अदा करना होता है तो उसी प्रकार हरियाणा रोडवेज हैवी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु भी कुछ शुल्क निर्धारित किए गए हैं जो कि हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं।

CategoryFeesService Tax
सामान्य/पिछड़ा वर्ग3000/-540/-
ST/SC1500/-270/-

हरियाणा रोडवेज हैवी ड्राइविंग लाइसेंस हेतु पात्रता

Haryana Government की तरफ से रोडवेज में हैवी ड्राइविंग लाइसेंस हेतु कुछ पात्रता भी रखी गई है जिसमें यदि कोई व्यक्ति अपना लाइसेंस बनवाना चाहता है तो वह पात्रता को यदि पूरा कर लेता है तो उसके बाद वह आसानी से आवेदन भी कर सकता है तो निम्नलिखित हम आपको पात्रता बताने जा रहे हैं।

  • सबसे पहले आवेदन कर्ता को हरियाणा राज्य का निवासी होना अति आवश्यक है या मुख्य रूप से पात्रता में दर्शाया गया है।
  • यदि आवेदन कर्ता के पास 1 वर्ष तथा उससे अधिक का LMV-NT/LTV ड्राइविंग लाइसेंस मौजूद है तो वह हरियाणा रोडवेज हैवी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पात्र माना जाएगा।
  • हरियाणा रोडवेज में हैवी ड्राइविंग लाइसेंस हेतु आवेदन कर्ता की न्यूनतम आयु 20 वर्ष निर्धारित की गई है इससे कम आयु के व्यक्ति को हैवी ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़े: Pollution Certificate क्या है

हरियाणा रोडवेज हैवी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज

जब भी किसी भी व्यक्ति को Haryana Roadways Heavy Driving Licence बनवाना है तो उसके लिए सरकार की तरफ से कुछ दस्तावेजों की भी मांग रखी जाती है जिसकी सही जांच तथा समीक्षा करने के बाद ही उक्त व्यक्ति को रोडवेज का Heavy Motor Vehicle (HMV)  लाइसेंस प्रदान किया जाता है तो आइए निम्नलिखित हम आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।

  • दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • आवेदन कर्ता के द्वारा पूर्ण की गई शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र(Highschool/Intermediate)
  • Affidavit
  • NOC
  • Aadhar Card
  • Medical Certificate
  • LMV-NT/LTV Licence
  • Training Fees Receipt
  • Training Complete का RTO के द्वारा Certificate

हरियाणा रोडवेज Driver Training

हरियाणा रोडवेज में जब भी किसी आवेदन कर्ता को हैवी ड्राइविंग लाइसेंस रोडवेज का प्रदान किया जाता है तो उससे पहले उसको ट्रेनिंग भी मुहैया कराई जाती है जिसके बाद ही उक्त आवेदक हैवी ड्राइविंग लाइसेंस हेतु पात्र माना जाता है तो निम्नलिखित वर्तमान समय की Training Date की List आपको दर्शाने जा रहे हैं।

Training PlaceBatch No.DateSeatFees Date
फरीदाबाद14146 Jul to 9 Aug,2022401st July
कैथल14175 Jul to 8 Aug,20222802nd July
दादरी14154 Jul to 7 Aug,20221201st July
रेवाड़ी141328 Jun to 1 Aug,202228024th June
पंचकुला140824 Jun to 28 Jul,202210023rd June
हिसार141623 Jun to 27 Jul,202228519tn June
रोहतक141221 Jun to 25 Jul,202228016tn June
पलवाल141121 Jun to 25 Jul,20228020ty June
अंबाला141021 Jun to 25 Jul,202210517tn June
कुरुक्षेत्र140720 Jun to 24 Jul,202228010th June
नूह140517 Jun to 21 Jul,202221016tn June
भिवानी140916 Jun to 20 Jul,20222013tn June
फतेहाबाद140411 Jun to 15 Jul,202228009th June
सिरसा140210 Jun to 14 Jul,202228008th June
करनाल139908 Jun to 12 Jul,202215007th June

हरियाणा रोडवेज हैवी ड्राइविंग लाइसेंस हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

यदि आपको Haryana Roadways Heavy Driving Licence हेतु आवेदन करना है तो उसके लिए आपको Online माध्यम से आवेदन को भरना होगा जिस का तरीका हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं।

  • हरियाणा रोडवेज हैवी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए सर्वप्रथम आपको हरियाणा सरकार की सड़क एवं परिवहन विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Haryana Roadways Heavy Driving Licence
Haryana Roadways Heavy Driving Licence
  • उसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुल कर आ जाएगा जहां पर आपको Apply Online for Driving Training” पर Click करना होगा।
Haryana Roadways Heavy Driving Licence
Apply Online For Driving Licence
  • क्लिक करते ही अब आपके सामने एक प्रकार का Registration Form खुलकर आएगा जिसे आप को भलीभांति अच्छे तरीके से भरना होगा।
  • सभी जानकारियों को पूर्ण तरीके से भरने के बाद आपको दस्तावेजों को Upload करने को कहा जाएगा जिसे आप कर दे।
  • उसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा जिससे आपका फॉर्म ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
  • जब आपका Form Registered हो जाएगा तो आपके मोबाइल पर SMS के माध्यम से एक Application Number विभाग के द्वारा भेजा जाएगा जिसकी सहायता से आप अपने Form के इस तिथि को जान सकते हैं।

हरियाणा रोडवेज हैवी ड्राइविंग लाइसेंस की स्थिति की जांच

जब आपके द्वारा शाम को पूर्णता Submit कर दिया जाएगा तो उसके बाद SMS के माध्यम से जो Application Number आपको दिया जाएगा उसका इस्तेमाल करके आपने लाइसेंस की स्थिति की जांच कर सकते हैं तो आइए निम्नलिखित तरीका हम आपको बताते हैं Licence के Status कैसे चेक करते हैं।

  • एक बार फिर से आपको हरियाणा सड़क एवं परिवहन विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आप एक Homepage पर चले जाएंगे जहां पर आपको Know Your Application Number’ पर क्लिक करना होगा।
Application Status
Know Your Application Number
  • उसके बाद आपको विभाग की तरफ से भेजे गए Application Number को दर्ज करके ‘Click here to know Application Status’ पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके द्वारा किए गए आवेदन की पूरी स्थिति आपके सामने दिखने लगेगी

हरियाणा रोडवेज हैवी ड्राइविंग लाइसेंस हेतु एफिडेविट कैसे डाउनलोड करें

उपरोक्त आपको बताया गया है की हरियाणा रोडवेज हैवी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए दस्तावेज की मांग की जाती है जिसमें मुख्य रुप से Affidavit का भी जिक्र किया गया है तो निम्नलिखित हम Affidavit को कैसे Download करते हैं वह तरीका आपको बताने जा रहे हैं।

  • सबसे पहले आपको हरियाणा सड़क एवं परिवहन विभाग की  ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपके सामने एक होम पेज खोलकर आएगा जिसमें आप देखेंगे कि नीले कलर से डाउनलोड लिखा होगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने Download Affidavit Format का लिंक दिखने लगेगा जिस पर आपको Click करना होगा।
Download Affidavit Format
Download Affidavit Format
  • उसके बाद आपके सामने Affidavit का प्रारूप Pdf के format में Download कर सकते हैं।
  • तथा इसे आप दस्तावेज के रूप में Scan करके लगा सकते हैं।
हरियाणा रोडवेज हैवी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु निर्धारित किए गए कुछ नियम

जैसा कि आपको पता है कि जब भी किसी कार्य को किया जाता है तो उसमें कुछ नियम कानून निर्धारित किए जाते हैं उसी प्रकार Haryana Roadways Heavy Driving Licence हेतु भी कुछ नियम बनाए गए हैं जो कि हम आपको नंगे सीन बताने जा रहे हैं।

  • हरियाणा राज्य के आवेदक को छोड़कर किसी भी बाहरी राज्य के लोगों को Heavy Driving Licence हेतु परीक्षण नहीं दिया जा सकता है।
  • जब आवेदन कर्ता ने अपना Licence बनवाया था तो जिस विभाग के द्वारा Licence बनाया गया है उसका प्रमाण पत्र अति आवश्यक रूप से लगाना अनिवार्य है।
  • Driving Training में दर्ज किए गए Registration No. के आधार पर ही किसी आवेदन को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • आवेदक के द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से प्रशिक्षण की सूचना प्रदान की जाएगी।
Conclusion: निष्कर्ष

आज के इस Article में हमने हरियाणा रोडवेज हैवी ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में संक्षेप में जानकारी जानकारी है जैसा कि हम जानते हैं कि जब भी हमें किसी Heavy बस ट्रक आदि को चलाना होता है तो उसके लिए Licence भी हमें Heavy बनवाना पड़ता है ऐसे में हरियाणा सड़क एवं परिवहन विभाग की तरफ से जारी किए जाने वाले Heavy Driving Licence बारे में संपूर्ण जानकारी तथा उसकी पात्रता फीस एवं दिशा निर्देश को बहुत ही व्यवस्थित तरीके से बताने का प्रयास किया गया है हम आशा करते हैं कि यह लेख आपको काफी ज्यादा पसंद आएगा।

Leave a comment