Chand Par Kon Kon Gaya Hai- चाँद पर जाने वालों के नाम क्या है, लिस्ट देखे

Chand Par Kon Kon Gaya Hai चाँद पर सबसे पहला कदम किसने रखाचाँद पर जाने वालों के नाम क्या है तथा लिस्ट देखे हिंदी में

एक समय ऐसा था जब हम धरती से टकटकी लगाए चांद को जब देखते थे तो मानो वह अपनी सोच से भी ज्यादा दूरी पर स्थित था परंतु आज से लगभग 50 साल पहले जब मानव ने चांद की धरती पर पहला कदम रखा तो जैसे सपना साकार हो गया जी हां 20 जुलाई 1969 को मिशन अपोलो-11 के द्वारा चांद पर सबसे पहला कदम नील आर्मस्ट्रांग(Neil Armstrong)ने रखा था और वह दुनिया के पहले व्यक्ति बने ऐसा करने वाले और इसी के साथ ही अंतरिक्ष के प्रति लोगों में जिज्ञासा देखी जाने लगी और वर्तमान समय में चांद पर अनेक लोगों ने कई मिशन के द्वारा कदम रखा जा चुका है आज के इस Article में हम आपको (Chand Par Kon Kon Gaya Hai) चांद पर जाने वाले सभी लोगों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे जिससे आपको अंतरिक्ष के प्रति और भी जिज्ञासा बढ़ेगी।

Chand Par Kon Kon Gaya Hai

Chand पर लोगों को भेजने के लिए सबसे सफल एजेंसी जो अमेरिका की है उसे NASA(National Aeronautics and Space Administration) कहते हैं इसमें बहुत से देशों के साइंटिस्ट एक साथ कार्य करते हैं तथा अंतरिक्ष से जुड़ी गतिविधियों पर नजर रखते हैं अब तक Apollo Mission के द्वारा लगभग 27 अंतरिक्ष यात्री को चांद पर भेजा जा चुका है जिनमें से 24 में चांद के इर्द-गिर्द चक्कर काटा और चांद की सतह पर केवल 12 ही व्यक्ति जा पाए हैं ऐसे में हम निम्नलिखित उनके विवरण आप को दर्शाने जा रहे हैं।

चांद पर जाने वालेमिशनतिथि
नील आर्मस्ट्रांगApollo 1120th July 1969
बाज एल्ड्रिन
पीठ काॅनराडApollo 1219th-20th November 1969
एलन बीन
एलन शेपर्डApollo 145th-6th February 1971
एडगर मिशेल
डेविड स्कॉटApollo 1531st July to 1st August 1971
जेम्स इरविन
जाॅन यंगApollo 1621st-23rd April 1972
चार्ल्स ड्यूक
हैरिसन शमिटApollo 1711th to 14th December 1972
जीन सर्नन
Chand Par Kon Kon Gaya Hai
Chand Par Kon Kon Gaya Hai

चांद पर जाने वाले सभी वैज्ञानिकों के बारे में विस्तृत जानकारी

अब हम आपको Apollo Mission के द्वारा चांद पर जाने वाले सभी अंतरिक्ष यात्रियों के बारे में (Chand Par Kon Kon Gaya Hai) विस्तृत तौर पर जानकारी प्रदान करेंगे तथा उनके बारे में अन्य चीजों को भी उल्लेख करेंगे तो आइए निम्नलिखित हम इसकी जानकारी आपसे साझा करें।

Neil Armstrong

अंतरिक्ष की दुनिया में सबसे पहला कदम रखने वाले नील आर्मस्ट्रांग 20 जुलाई 1969 को Apollo Mission 11 के द्वारा चांद की धरती पर पहला कदम रखे थे वह मूल रूप से अमेरिका के नागरिक थे जो कि एक वैमानिक इंजीनियर के साथ-साथ नौसेना पायलट भी थे अपोलो 11 को उनके द्वारा ही Command किया जा रहा था अमरीका के राष्ट्रपति निक्सन के द्वारा अपोलो 11 मिशन की सफलता के बाद उन्हें Presidential Medal of Freedom & Congressional Space Medal of Honor के अवार्ड से पुरस्कृत किया गया था

नील आर्मस्ट्रांग NASA के लिए काम करते थे और साल 1971 में सेवानिवृत्त हो गए। नील आर्मस्ट्रांग का जन्म 5 अगस्त सन 1930 में Wapakoneta में हुआ था जो कि अमेरिका में स्थित है इनकी माता वाला एंजेल तथा पिता स्टीफन आर्मस्ट्रांग थे अपने मिशन की सफलता के 2 साल बाद ही ये सेवानिवृत्त भी हो गए थे और 25 अगस्त सन 2012 को cincinnati में 82 वर्ष की आयु में इनका देहांत हो गया।

Buzz Aldrin

दुनिया के दूसरे अंतरिक्ष यात्री जिन्होंने चांद पर कदम रखा था वह बाज एल्डिन है जो कि नील आर्मस्ट्रांग के ही साथी थे यह भी मूल रूप से अमेरिका के नागरिक थे तथा वैमानिक इंजीनियर तथा अपोलो 11 के लिए Module Commander भी थे इनका जन्म 20 जनवरी 27 को Glen Ridge अमेरिका में हुआ था वर्तमान समय में ये Florida  में रहते हैं। हाल ही में दोबारा से सुर्खियों में आए थे तब उन्होंने 2016 में 86 वर्ष की आयु में दक्षिणी ध्रुव तक पहुंचने का कार्य किया था तथा यह दुनिया के सबसे ज्यादा आयु के व्यक्ति भी बन गए थे तब उन्होंने कहा था कि हमने मौत को बेहद करीब से देखा है।

Pete Conrad

अंतरिक्ष में चांद की सतह पर कदम रखने वाले दुनिया के तीसरे व्यक्ति पीट कोनराड हैं जो कि 19 नवंबर सन 1969 में Apollo Mission 12 के द्वारा चांद पर भेजे गए थे या भी मूल रूप से अमरीका के नागरिक थे तथा वैमानिक इंजीनियर भी है इनका जन्म 2 जून 1930 को अमरीका के Philadelphia में हुआ था अपने मिशन के 4 साल बाद 1973 में नासा से सेवानिवृत्त हो गए थे तथा एक बिजनेसमैन के रूप में कार्य कर रहे थे परंतु 8 जुलाई सन 1999 में एक दुर्घटना में इनकी मृत्यु हो गई तब वह 69 वर्ष के थे।

Alan Bean

दुनिया के चौथे इंसान जिन्होंने Apollo Mission 12 के अंतर्गत चांद की सतह पर कदम रखा था इनका जन्म 15 जून सन 1932 को अमेरिका के Texas में हुआ था यह एक Aeronautical Engineer, नौसेना अधिकारी तथा अपोलो 12 के पायलट भी थे यह नासा के लिए ही एक वैज्ञानिक के रूप में कार्य करते थे तथा 1981 में ये सेवानिवृत्त भी होगा 26 मई वर्ष 2018 में 86 वर्ष की आयु में इनका अमेरिका में ही देहांत हो गया।

Alan Shepard

चांद की सतह पर दुनिया के पांचवें व्यक्ति के रूप में कदम रखने वाले एलन शेपार्ड 5 फरवरी सन 1971 में Apollo Mission 14 के अंतर्गत वहां पहुंचे थे यह भी मूल रूप से अमरीका ही नागरिक थे तथा वैमानिक  इंजीनियर के साथ-साथ नौसेना पायलट और अपोलो 14 के Commonder भी थे इनका जन्म 18 जून 1983 को California, अमेरिका में हुआ था ये NASA के वरिष्ठ वैज्ञानिक थे तथा 1974 में या सेवानिवृत्त भी हो गए थे इनका 86 वर्ष की आयु में 21 जुलाई सन 1988 को देहांत हो गया।

Edgar Mitchell

विश्व के छठे व्यक्ति जिन्होंने चांद की सतह पर कदम रखा उनका नाम ऐडकर मिशेल था जिन्होंने 5 फरवरी 1971 को Apollo Mission 14 के द्वारा यह कारनामा किया था ये मूलरूप से अमरीका के ही नागरिक थे तथा एक वह वैमानिक इंजीनियर थे इनका का जन्म Texas में 17 सितंबर 1930 में हुआ था यह NASA के एक वरिष्ठ वैज्ञानिकों में गिने जाते थे तथा 1972 में इन्होंने नासा से रिटायरमेंट ले लिया साल 2016 में 4 जुलाई को इनका 86 वर्ष की आयु में देहांत हो गया।

David Scott

Apollo Mission 15 के द्वारा 21 जुलाई सन 1971 में चांद की सतह पर कदम रखने वाले विश्व के साथ में व्यक्ति डेविड स्कॉट थे जो कि अमेरिका के ही मूल निवासी थे यह एक अंतरिक्ष यात्री के साथ-साथ अपोलो 15 के वायु चालक भी थे नासा में बतौर वैज्ञानिक इन्होंने बहुत सालों तक कार्य किया तथा 1977 में इन्होंने NASA से रिटायरमेंट ले लिया इनका जन्म 6 जून को 1932 ईस्वी में अमेरिका के Texas

 में हुआ था परंतु यह हमेशा के लिए Los Angeles में बस गए थे वर्तमान में यह जीवित है तथा इनकी आयु लगभग 90 वर्ष हो चुकी है।

James Irwin

मूल रूप से अमेरिका के निवासी तथा के वैज्ञानिक इंजीनियर जेम्स इरविन दुनिया से आठवें व्यक्ति थे जिन्होंने चांद की धरती को स्पर्श किया था इन्होंने 31 जुलाई सन 1971 में Apollo Mission 15 के द्वारा चांद की धरती पर गए थे या NASA के साथ काफी अर्से तक जुड़े रहे तथा 1972 में या नासा से रिटायर भी हो गए थे इनका जन्म 17 मार्च 1930 को अमेरिका के Pittsburgh में हुआ था परंतु अपने मिशन के आठवीं दिन बाद इनका हार्ट अटैक के कारण देहांत भी हो गया था जो कि काफी ज्यादा आश्चर्यचकित विषय था।

John Young

अंतरिक्ष में चांद की धरती पर 16 अप्रैल सन 1972 में Apollo Mission 16 के द्वारा जाने वाले विश्व के नौवें व्यक्ति जॉन यंग थे भी मूल रूप से अमरीका के ही नागरिक थे तथा व चंद्रयान यात्री, विमान इंजीनियर तथा अपोलो 16 के Commander थे जॉनी इसके साथ ही साथ और भी बहुत से अंतरिक्ष यात्रा में चलाए गए मिशन में अपना सहयोग दिया था तथा अंतरिक्ष की यात्रा की थी जैसे Gemini 3, Gemini, Apollo 10, STS-1 और STS-9 था। इनका जन्म 24 सितंबर सन 1930 में California में हुआ था तथा या बहुत सी Space कंपनियों के साथ जुड़े हुए थे इनकी मृत्यु 5 जनवरी सन 2018 में हाल ही में हुई थी।

Charles Duke

चार्ल्स ड्यूक इस समय 86 वर्ष के हो गए हैं। अंतरिक्ष Apollo Mission 16 के द्वारा चांद पर जाने वाले दुनिया के 10 से व्यक्ति चार्ल्स ड्यूक का जन्म 3 जून सन 1935 में अमेरिका के North Carolina में हुआ था इन्होंने 21 अप्रैल सन 1972 में अंतरिक्ष यात्री के तौर पर चांद की सतह पर कदम रखा था यह भी मूल रूप से अमरीका के नागरिक थे तथा NASA से रिटायर होकर यह अमेरिका के ही एक जेल विभाग में कार्य करने लगे थे और वर्तमान समय में Duke की आयु 86 वर्ष हो चुकी है।

Eugene Cernan

चांद की अंतरिक्ष यात्रा पर गए दुनिया के 11 व्यक्ति जिन्होंने Apollo Mission 17 के द्वारा 11 दिसंबर सन 1972 में चांद की सतह पर कदम रखा आयोजित वर्णन है यदि अमेरिका के मूल रूप से नागरिक थे तथा वैमानिक इंजीनियर के साथ ही साथ एक अंतरिक्ष यात्री भी थे इनका जन्म 14 मार्च 1980 में अमेरिका के Chicago में हुआ था सन 1976 में यह यात्रा की ही बात NASA से रिटायर हो गए तथा एक साधारण जिंदगी जीने लगे इनकी मृत्यु 16 जनवरी 2017 में Texas नामक शहर में हुई थी।

Harrison Schmitt

अमेरिका के Mission Apollo 17 के द्वारा चांद पर 11 दिसंबर सन 1972 में दुनिया के 12th व्यक्ति हैरिसन ने कदम रखा था जो कि अमरीकी नागरिक के साथ ही साथ एक वैज्ञानिक इंजीनियर, नौसेना पायलट भी थे।उनका जन्म 3 जुलाई सन 1935 को अमेरिका के New Mexico में हुआ था हाल ही में 86 वर्ष के हो चुके हैं तथा 1975 में NASA के लिए कार्य करने के बाद अंतरिक्ष यात्रा के सेवानिवृत्त हो गए और अपने एक वैज्ञानिक जीवन से संन्यास ले लिया।

Conclusion:निष्कर्ष

उपरोक्त आज हमने आपको इस Article के माध्यम से चांद पर कौन-कौन गया(Chand Par kaun kaun gaya) इसके बारे में विस्तृत जानकारी दिए तथा आपको अपोलो मिशन के बारे में भी एक साझा तौर पर ज्ञान देने की कोशिश की है तथा उन सभी 12 लोगों के नाम भी बताएं जो तक Apollo Mission के द्वारा चांद की सतह पर कदम रख चुके हैं हम आशा करते हैं क्या आपको इन सभी व्यक्तित्व के बारे में और काफी ज्ञान अर्जित होगा और यह काफी ज्यादा उपयोगी भी साबित होगा।

Leave a comment