Clubhouse App Kya Hota Hai और क्लब हाउस ऐप काम करता है एवं इसे डाउनलोड कैसे करे जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
आज के समय में Social Network का काफी ज्यादा बोलबाला है ऐसे में ज्यादातर Application ऐसे ही निर्माण किए जाते हैं जिनके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा Users को अपनी तरफ आकर्षित किया जा सके ऐसे में क्लब हाउस अभी एक प्रकार का Real Time Based App है जो कि पूर्ण रूप से Voice पर ही आधारित है और यह एक प्रकार का ऐसा Platform माना जाता है जिसके माध्यम से केवल Voice के द्वारा ही बातचीत किया जा सकता है इसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपने दोस्त परिवार व रिश्तेदारों के साथ Audio Chat आसानी से कर सकता है तो आज इस लेख में हम आपको Clubhouse App से संबंधित विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे जिससे आप भी इस App को Download कर सकें।
Clubhouse App Kya Hai?
क्लब हाउस एक प्रकार का Social Networking App है जिसे गूगल के Ex-Employee Rohan Seth और Silicon Valley के Businessman Paul Davison के द्वारा अप्रैल 2020 में Develop किया गया है और यह एक प्रकार का ऐसा Application है जिसके माध्यम से Audio Chat करके बातचीत की जा सकती है हालांकि इसके अंतर्गत किसी भी प्रकार की कोई Photos,Videos,Text Messages Share नहीं किया जा सकता परंतु इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि विश्व के वर्तमान समय के सबसे अमीर व्यक्ति और Tesla के CEO भी इस Application का इस्तेमाल करते हैं शुरुआत में इस App को केवल Iphone Users के लिए Launch किया गया था परंतु इसके अंतर्गत कई महत्वपूर्ण बदलाव करके अब इसे Android Users के लिए भी Launch किया गया है।
यह भी पढ़े: Sharechat App क्या है
Key Highlights of Clubhouse Application
App | Clubhouse App |
Launch | April 2020 |
निर्माता | Rohan Seth(Ex-Google Employee), Paul Davison |
कार्य | Audio के माध्यम से Chat करना |
App Size | 42MB |
Download | 10+ Millions |
App Download Link | Download Here |
Official Website | Click Here |
Clubhouse के Features क्या है?
आज के समय में क्लब हाउस एप्लीकेशन काफी ज्यादा चर्चित माना जाता है क्योंकि यह अपने युवकों को कई महत्वपूर्ण Features प्रदान करता है जिसके बारे में हम आपको निम्नलिखित जानकारी देने जा रहे हैं।
Activity Feed Features
Clubhouse App के माध्यम से अन्य एप की अपेक्षा Notification की सूची को सरलता से देखा जा सकता है और ऐसे में इसके अंतर्गत शुरू के केवल 3 Notification को ही देखने का Option प्रदान किया गया है
Social Media Accounts से जुड़ना
यदि आपके द्वारा किसी अन्य Social Media Account का इस्तेमाल किया जाता है तो ऐसे में आप आसानी से क्लब हाउस ऐप के माध्यम से उसे जुड़ सकते हैं।
Contacts List को जोड़ना
इसके अंतर्गत आप किसी को भी अपने Contact List में जाकर अपने Chat Room के अंतर्गत जोड़ सकते हैं जिससे आप आसानी से वार्तालाप कर सकें।
Language Filters का इस्तेमाल
Clubhouse App के अंतर्गत Language Filters का भी इस्तेमाल किया गया है जिसमें आप अपने अनुसार भाषा का चयन करके चैट रूम से जुड़ सकते हैं
Share URL Link
क्लब हाउस के अंतर्गत अपने Blog या Website को Promote करने के लिए आप URL Link को भी Share कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: WhatsApp पर Auto Reply कैसे करें
Clubhouse कैसे काम करता है?
Clubhouse App एक प्रकार का Social Networking Platform है जिसके माध्यम से कोई भी Users आसानी से अपने विचार को अन्य लोगों से साझा कर सकता है और उसके साथ ही साथ Host करना,अपनी बातों का वॉइस नोट Send करना आदि कार्य भी किया जा सकता है।इसके अंतर्गत आसानी से Chat Room को बनाकर Audio Chat की जा सकती हेयर इसके अंतर्गत आप नए Users को भी जोड़ सकते है और एक बेहतर श्रोता के तौर पर भी किसी अन्य Chat Room में Add हो सकते है।ऐसे में यदि आप भिनापनी बातों को रखना चाहते है तो उसके लिए आपको Modretor से Approval लेना पड़ता है।
Club House को Download करने की प्रक्रिया
यदि आप Clubhouse App के Features से प्रभावित है और इसे अपने Mobile Phone में Download करना चाहते है तो उसके बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी प्रदान करने जा रहे है।
- सबसे पहले आपको अपने Mobile Phone में Google Play Store को Open करना होगा
- उसके बाद आपको Search Box में जाकर Clubhouse लिखकर Search कर देना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने Clubhouse App Open होकर आ जाएगा जहां पर आपको Install का Option दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।
- उसके बाद यह Application आपके मोबाइल फोन Download होने लगेगा।
- जिसके बाद आपके Mobile Phone में Clubhouse App आसानी से Download हो जाएगा जिसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या Clubhouse का Use सुरक्षित है?
यदि सुरक्षा की दृष्टि से देखा जाए तो Clubhouse अन्य Application की अपेक्षा सुरक्षित माना जाता है क्योंकि यह Users के द्वारा साझा की जाने वाली जानकारियों में सिर्फ कुछ ही जानकारियों को अपने पास रखता है और IP-ADDRESS के माध्यम से ही यह Location का पता लगाता है और ऐसे में यदि देखा जाए तो Camera,Photos,Videos आदि आपके इस Application तक नहीं पहुंच पाते हैं और इसके अंतर्गत जो Audio Chat की जाती है वह केवल अस्थाई तौर पर ही Store होती है ऐसे में सुरक्षा की भावना से अगर देखा जाए तो यह काफी ज्यादा सहूलियत अपने Users को प्रदान करता है हालांकि यदि आप अपने मोबाइल फोन में एक बेहतर सुरक्षा व्यवस्था चाहते हैं तो आप Antivirus का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके माध्यम से किसी भी संदिग्ध Application,Website को Block किया जा सकता है वैसे Clubhouse एक बेहतर सुरक्षा प्रदान करने वाला App माना जाता है।
Clubhouse App से संबंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)
April 2020
Rohan Seth(Ex Google Employee), Paul Davision
Audio Chat करने के लिए