B Pharma Kya Hai और कैसे करे बी फार्मा जाने योग्यता, फीस व सभी जानकारी

B Pharma Course Kya Hai और बी फार्मा कैसे करे India’s Best B Pharmacy College एवं इसे करने का तरीका ,योग्यता, वेतनमान व फीस क्या है

आज के समय में मेडिकल क्षेत्र में बहुत से युवा आकर्षित होकर जाने की हर संभव प्रयास करते हैं तो ही कई बार ऐसा भी देखने को मिला है कि 12वीं करने के बाद छात्रों को यह समझ में नहीं आता कि आगे क्या करना चाहिए तथा कैरियर बनाने में उन्हें दिक्कत समझ आती है लेकिन फिर भी कोई छात्र 12वीं से विज्ञान विषय से उत्पन्न हुआ है तो उसके लिए सबसे अच्छा विकल्प है वह B Pharma (बी फार्मा) के क्षेत्र में जाने का है क्योंकि मेडिकल के क्षेत्र में बी फार्मा एक बहुत ही बेहतरीन विकल्प के तौर पर सामने आया है तो आज इस Article के माध्यम से हम आपको बी फार्मा क्या है तथा इसके बारे में सभी जानकारियां विस्तार से बताने का प्रयास करेंगे जिससे यदि कोई छात्र इस क्षेत्र में जाना चाहता है तो उसे पूर्ण रूप से जानकारियां मिल सके।

बी फार्मा क्या है?

बी फार्मा जिसे Bachelor of Pharmacy भी कहते हैं यह 4 वर्ष का Graduation Level Degree कोर्स होता है जो कि 12वीं के बाद ही किया जाता है जिसमें आपको औषधि मेडिसिन दवाइयां अथवा Drugs के निर्माण तथा बीमारियों से संबंधित जो दवाएं देनी होती है उसके बारे में विशेष तौर पर सिखाया एवं पढ़ाया जाता है B Pharma खासतौर से  Pharmaceutical Industry से रेट है जोकि Medical और Distributor को दवाइयां वितरित करने का कारण करता है इस कोर्स के अंतर्गत फार्मास्यूटिकल केमेस्ट्री बालाजी फिजियोलॉजी केमिस्ट्री की पढ़ाई कराई जाती है और वर्तमान समय में विदेशों में इसकी तिथि मांग देखने को मिली है आज के समय में यह मेडिकल क्षेत्र में जाने वाले छात्रों की पहली पसंद बन चुका है जिसमें अच्छी नौकरी की संभावना देखने को मिलती है।

B Pharma Kya Hai
B Pharma Kya Hai

यह भी पढ़े: पैरामेडिकल (Paramedical Course) क्या होता है

B Pharma (बी फार्मा) kaise karein?

आज भी बहुत से ऐसे छात्र हैं जो कि मेडिकल क्षेत्र में जाकर B Pharma करना चाहते हैं परंतु उन्हें सही Guidelines नहीं मिल पाने की वजह से वह इस से वंचित रह जाते हैं परंतु इस लेख के माध्यम से हम आपको बी फार्मा कैसे करें उसकी योग्यता तथा उसको करने में किस-किस प्रकार की चीजों से रूबरू होना पड़ता है उसके बारे में हम आपको निम्नलिखित सभी जानकारियां प्रदान करेंगे।

बी फार्मा करने के लिए पात्रता

जैसा कि आपको पता है कि B Pharma बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय कोर्सों में गिना जाता है इस वजह से इस कोर्स को करने के लिए कुछ पात्रता के मापदंड भी रखे गए हैं क्योंकि हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं।

  • बी फार्मा में एडमिशन लेने के लिए छात्र को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल अथवा कॉलेज से 12वीं कक्षा में भौतिक रसायन तथा बायोलॉजी विषय के साथ उत्तीर्ण करना अनिवार्य है
  • B Pharma करना चाहते हैं तो आपको 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50 % अंकों के साथ पास होना पड़ेगा
  • यदि कोई छात्र Pharmacy में Diploma कर चुका है तो उसे भी इस पात्रता में गिना जाएगा
  • B Pharma Course में Admission लेने के लिए आयु सीमा भी रखी गई है जिसमें न्यूनतम 17 वर्ष तथा अधिकतम 23 वर्ष की आयु निर्धारित की गई है।

B Pharma Course की अवधि

जैसा कि आपको बताया गया कि B Pharma का जो मतलब होता है वह Bachelor of Pharmacy होता है जोकि 4 वर्ष का Graduation Level का कोर्स है इसमें आपको 8 सेमेस्टर की परीक्षाएं देनी होगी उसके बाद ही आपको बैचलर ऑफ फार्मेसी की डिग्री प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़े: बी.एच.एम.एस (BHMS) क्या है

B Pharma Course में सम्मिलित विषय

बी फार्मा के अंतर्गत बहुत से विषयों को विस्तार से पढ़ाया जाता है जिससे छात्रों को मेडिकल क्षेत्र का अच्छा ज्ञान प्राप्त हो जाता है निम्नलिखित हम आपको कुछ विषयों के बारे में बताने जा रहे हैं।

  • Pharmaceutical Analysis
  • Remedial Mathematical Biology
  • Pharmacognosy
  • Pharmaceutical Chemistry
  • Basic Electronics and Computer Applications
  • Advanced Mathematics
  • Anatomy, Physiology & Health Education
  • Pharmaceutical Microbiology
  • Pathophysiology of Common Diseases
  • Pharmaceutical Jurisprudence & Ethics

B Pharma Course में Admission कैसे पाए

सबसे पहले आपको B Pharma करने के लिए 12वीं कक्षा में Physics, Chemistry & Biology विषयों के साथ न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास करना अनिवार्य होगा उसके बाद यदि आप बी फार्मा करना चाहते हैं तो आप के पास दो प्रकार के विकल्प मौजूद होंगे जिसमें प्राइवेट कॉलेज से बी फार्मा करने के लिए आपको डायरेक्ट किसी भी अच्छी प्राइवेट कॉलेज में Admission मिल सकता है परंतु आप Govt College से B Pharma करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले Entrance Exam देना अनिवार्य होगा उसके बाद ही आप के अंक के आधार पर किसी अच्छे कॉलेज में आपको एडमिशन प्रदान कर दिया जाएगा जैसा कि आपको ग्रुप बताएगा कि बी फार्मा 4 वर्षों का Course होता है जिसमें 6-6 माह पर 8 Semester परीक्षाएं होती है।

बी फार्मा कोर्स हेतु Entrance Exam

किसी अच्छे सरकारी कॉलेज में B Pharma कोर्स में Admission लेने के लिए Entrance Exam देना होता है जिसके बाद ही अंकों के आधार पर आपका एडमिशन लिया जाता है निम्नलिखित कुछ Entrance Exam के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

  • BITSAT-बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट एक प्रकार का बी फार्मा कोर्स है तू ही इंतजाम होता है इसके बाद ही आपको सरकारी कॉलेज में प्रवेश प्राप्त हो पाएगा
  • WBJEE- वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंटरेंस एग्जामिनेशन भी एक प्रकार के बी फार्मा कोर्स के लिए ही प्रवेश परीक्षा होती है जोकि बंगाल राज्य की प्रवेश परीक्षा है
  • EAMCET-इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट बी फार्मा के लिए ही एंट्रेंस एग्जाम है जो कि तेलंगाना स्टेट से संबंधित है

India’s Best B Pharmacy College

यदि आप 12वीं के बाद B Pharma करना चाहते हैं तो इस लेख के माध्यम से आपको हमेशा की तरह है इंडिया के बेस्ट फार्मेसी कॉलेज का ही सुझाव प्रदान किया जाएगा जो कि हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं।

  • University of Pharmaceutical Sciences, Chandigarh
  • Guru Gobind Singh Indraprastha University,New Delhi
  • Poona College of Pharmacy,Pune
  • LM College of Pharmacy, Ahmadabad
  • Institute of Chemical Technology, Mumbai
  • AL-Ameen College of Pharmacy, Banglore
  • Madras Medical College,Chennai
  • Goa College of Pharmacy,Goa
  • Maharshi Dayanand University,Rohtak

B Pharmacy करने के लिए फीस

यदि बी फार्मा Course की Fees की बात की जाए तो या आपके द्वारा चुने गए कॉलेज पर निर्भर करता है कि आप किस कॉलेज से B Pharma कोर्स कर रहे हैं क्योंकि यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज से कोर्स कर रहे हैं तो इसके लिए आपको लगभग 50000 से डेढ़ लाख रुपए तक वार्षिक देना पड़ सकता है परंतु वही आप इसको उसको किसी सरकारी कॉलेज से कर रहे हैं तो उसमें आपको इस कोर्स की फीस बहुत कम पैमाने पर अदा करनी होगी जैसे कि 15000 से ₹25000 के बीच तो आप सरकारी कॉलेज से B Pharma करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Entrance Exam को आपको Qualify करना होगा।

B Pharma Course करने के बाद मिलने वाली नौकरी
  • दवा कंपनी में नौकरी प्राप्त हो सकती है।
  • स्वयं का Medical Store खोल सकते है।
  • Health Care Center में Assistant
  • Research Agencies में कार्य
  • किसी कॉलेज में फार्मासिस्ट की नौकरी
 बी फार्मा करने के बाद वेतनमान

यदि आप फार्मा का कोर्स करने के बाद कहीं अच्छी जगह नौकरी प्राप्त कर लेते हैं तो उसके लिए आप खुश रहो आज के दौर में लगभग 20000 से 25000 के बीच की नौकरी वेतनमान प्राप्त होगा वही उसके साथ ही साथ आपका अनुभव जितना ही बढ़ता जाएगा आपके वेतनमान में भी इजाफा होता रहेगा।

Conclusion: निष्कर्ष

आज के Article में हमने जो भी छात्र 12वीं करने के बाद मेडिकल क्षेत्र में जाने का सोच रहे हैं उनके लिए B Pharmacy से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदान की है जिससे यदि वह B Pharma करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल पूरा पड़ने पर उन्हें बी फार्मा से संबंधित जितने भी जानकारियां हैं और विस्तार से प्राप्त हो जाएंगे हम आशा करते हैं किया उपरोक्त Article आपको काफी ज्यादा पसंद आया होगा।

Leave a comment