50+ Kitchen Utensils Name in Hindi: रसोई के सामान का नाम हिंदी में

50+ Kitchen Utensils Kya Hote Hai और रसोई के सामान का नाम, उपयोग क्या होता है एवं नामो की सूची देखे हिंदी में

जब हम गृहस्थी की बात करते हैं तो सबसे पहले हमें घर में रखे साज सामानों को व्यवस्थित करने का विचार आता है ऐसे में हमें यह देखना होता है कि घर पर चलाने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ती है और उन हिसाब से हम घर में समान को लाने के लिए बिक्री भी करते हैं जिसमें सबसे हम Kitchen Utensils होते हैं जोकि आपके किचन की सुंदरता को और भी ज्यादा चार चांद लगा देते हैं तो आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको 50+Kitchen Utensils के नाम हिंदी में बताने का प्रयास करें उसके साथ ही साथ बहुत लोगों को किचन के सामानों को अंग्रेजी में तो पता होता है परंतु हिंदी में नहीं बता पाते हैं इसलिए इस लेख के माध्यम से रसोई के सामान जितने होते हैं उनको हिंदी में बताने का प्रयास किया गया है।

Kitchen Utensils Kya Hote Hai?

जब भी आप किचन में जाते होंगे तो आपके सामने कई तरह के बर्तन दिखाई देते होंगे जिनके द्वारा आपके घर की महिलाएं उनका इस्तेमाल करके खाना बनाते हैं इन बर्तनों को ही Kitchen Utensils कहा जाता है जो कि आपको हर घरों में अधिक से अधिक मात्रा में देखने को मिलेंगे यह Kitchen Utensils ही होते हैं जो कि आपके घर के सबसे महत्वपूर्ण चीजों में गिने जाते हैं इन बर्तनों की वजह से ही घर में खाना पकाना की व्यवस्था होती है और हम उन्हीं बर्तनों में खाते भी हैं आज इस आर्टिकल में हम उन्हीं की Utensils के बारे में व्यवस्थित तौर पर बताने का प्रयास करेंगे।

50+ Kitchen Utensils Name in Hindi
50+ Kitchen Utensils Name in Hindi

यह भी पढ़े: सब्जियों के नाम हिंदी और इंग्लिश में जाने

Kitchen Utensils Name List

English Nameहिंदी नाम
Stainless Steel Potभगोना/पतीला
Frying Spoonझर्रा/जारा
Mortarओखली
Table Spoonबड़ा चमचा
Pliersसंडसी
Rolling Pinबेलन
Panतवा
Candleमोमबत्ती
Turnerचमचा
Jarमर्तबान
Cupप्याला
Bowlकटोरा
Lidढक्कन
Potमटका
Funnelकीप
Pitcherगगरा
Bottleबोतल
Plateथाली
Lanternलालटेन
Scissorsकेंची
Hot Boxगरम डिब्बा
Sieveछलनी
Microwaveमाइक्रोवेव
Wooden Spatulaलकड़ी का चमचा
Peelerछिलने वाला चाकू
Glassगिलास
Flaskथरमस
Filterछन्नी
Ladleकरछुल
Bucketबाल्टी
Wokकढ़ाई
Kettleकेतली
Refrigeratorफ्रिज
Vesselबरतन
High hip platerपरात
Containerडिब्बा
Forkकांटा
Ovenतंदूर
Spoonचम्मच
Gas Cylinderगैस सिलिंडर
Match Stickदियासलाई
Tea Spoonछोटी चम्मच
Tableमेज
Gas Stoveगैस चूल्हा
Knifeचाकू
Pressure Cookerप्रेशर कुकर
Match Boxमाचिस
Saucepanपकाने का बरतन
Graterकद्दूकश
Mixtureमिक्सर
Storage Boxसमान रखने का डिब्बा
Vegetable Basketसब्ज़ी रखने का डिब्बा
Utensils Standबर्तन स्टैंड
Tea Cupचाय की प्याली
Jugजग

Kitchen Utensils का उपयोग क्या होता है

जैसा कि आपको पता है कि घर में एक ऐसा क्षेत्र होता है जिसे हम किचन कहते हैं जो कि हिंदी में रसोई के नाम से जाना जाता है इसका उपयोग हमारे दैनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि यदि हम रसोई में बने खाने ना खाएं तो हमारा गुजारा नहीं हो सकता ठीक उसी प्रकार रसोई घर में रखे हुए Kitchen Utensils जो होते हैं उनके उपयोग से ही खाना पकाना होता है तथा किचन के अन्य कार्य किए जाते हैं हम आपको उनके उपयोग के बारे में बताते हैं।

  • खासतौर से किचन के कुछ ऐसे बर्तन होते हैं जो कि खाना पकाने के लिए उपयोग में लाया जाते हैं जैसे दवा हथेली भगोना कढ़ाई आदि।
  • Kitchen के ही कुछ सामान जो अन्य सामानों को रखने में काम आते हैं ऐसे बर्तन का स्टैंड कप स्टैंड चम्मच स्टैंड यह सभी किचन के ही महत्वपूर्ण सामानों में गिने जाते हैं
  • Kitchen में कुछ छोटे-मोटे कार्यों के लिए भी Kitchen Utensils का इस्तेमाल किया जाता है जिनमें से चाय बनाने के लिए Teaspoon,Tea Pan आदि।
  • Kitchen Utensils में कुछ महत्वपूर्ण Electronic समान भी होते हैं ऐसे Refrigerator, Mixture,Ovan आदि महत्वपूर्ण Electronic Kitchen Utensils है।

Conclusion:निष्कर्ष

आज के Article में हमने आपको Kitchen से संबंधित Kitchen Utensils के बारे में बताने का प्रयास किया तो था उसके साथ ही साथ 50+ Kitchen Utensils के हिंदी नामों को भी बताया है एवं रसोई घर में इस्तेमाल किए जाने वाले सभी Kitchen Utensils के उपयोग को भी विस्तार से बताया है जिससे आपको उनके कार्य किस प्रकार होते हैं आसानी से पता चल जाएगा हम आशा करते हैं कि आर्टिकल आपको काफी ज्यादा पसंद आया होगा।

Leave a comment