Competition की तैयारी कैसे करें- प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) तैयारी हिंदी में

Competition Kya Hota Hai और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करें एवं तैयारी करने का तरीका क्या है जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

आज के दौर में दैनिक जीवन में शिक्षा का बहुत बड़ा योगदान है यदि किसी भी सरकारी नौकरी या फिर किसी अच्छे से कॉलेज में एडमिशन के लिए खुद को तैयार करते हैं तो उसके लिए हमें कड़ी प्रतिस्पर्धा से गुजरना पड़ता है और बिना Competition का Exam Crack किए यह संभव है। क्योंकि आजकल छोटे से छोटे लेवल से लेकर यूपीएससी तक की प्रतिस्पर्धा दिन-ब-दिन जटिल होती जा रही है और यदि कोई छात्र Competitive exam की तैयारी कर रहा है तो इस लेख के माध्यम से उसे पूर्ण जानकारी दी जाएगी। आज हम बात करेंगे Competitive exam (प्रतियोगी परीक्षा) के बारे में कि, यह क्या होता है और इस की Preparation कैसे की जाती है तथा इसके Syllabus एवं कुछ जरूरी बातों का भी ज्ञान अर्जित करेंगे।

प्रतियोगी परीक्षा क्या होती है?

आजकल देखा जाता है कि हर विद्यार्थी किसी ना किसी नौकरी की उम्मीद लेकर परीक्षाओं की तैयारी करता रहता है। चाहे वह छोटी हो या बड़ी जैसे UPSC,PCS,SSC,LEKHPAL,SI आदि फिर किसी अच्छे से कॉलेज में Admission के लिए जैसे NEET,JEE,NDA आदि level के एग्जाम की तैयारी करता है। ऐसे ही परीक्षाओं की तैयारी को हम Competitive Exam अथवा प्रतियोगी परीक्षा कहते हैं।जिसके द्वारा बहुत से छात्र जो तैयारी करते हैं और परीक्षा देते हैं जिसमे बहुत से अभ्यार्थी सफल भी होते हैं।परंतु इसका औसत काफी कम होता है। वर्तमान समय में भारत में हर चौथा व्यक्ति किसी न किसी Competition की तैयारी में लगा हुआ है क्योंकि परीक्षा के माध्यम से भविष्य को Secure किया जा सकता है। क्योंकि किसी भी Government Jobs अथवा Admissions के लिए एक विशेष परीक्षा मानी जाती है।

Competitive Exam
Competitive Exam

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करें

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी आज के दौर में काफी ज्यादा मायने रखती है और यदि विद्यार्थी अपने जीवन को लेकर बहुत ज्यादा व्यवस्थित है, तो वह इसकी तैयारी अनुशासन के साथ कर सकता है, क्योंकि प्रतियोगी परीक्षा की Preparation के लिए एक अच्छे दिशा निर्देश और खुद पर भरपूर भरोसा ज्यादा मायने रखता है। इसकी वजह से छात्र खुद को मजबूत बना सकता है, क्योंकि प्रतियोगी परीक्षा ने बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धा होती है और जो व्यक्ति जुझारू तरीके से तथा बहुत अच्छे से तैयारी करता है उसे सफलता जरूर मिलती है आज का दौर Competition का दौर कहलाता है।यदि आपने लगन और प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता है, तो फिर आप इसमें सफल हो सकते हैं निम्नलिखित कुछ बिंदुओं के द्वारा आपको इस लेख क माध्यम से यह बताया जाएगा कि किस प्रकार तैयारी करके Competitive exam को Crack किया जा सकता है।

अपने लक्ष्य को चुने

Competitive exam की सबसे पहली चीज अपने लक्ष्य को पहचान कर उसकी तैयारियों में जुड़ जाना होता है।यदि आपने एक लक्ष्य बना लिया है तो उसके प्रति ईमानदारी से एक अच्छी प्रिपरेशन में लग जाएं। ताकि उस लक्ष्य को जब तक आप ना कर सके आपको अंदर ही अंदर या एहसास होता रहे, इस को पाना मेरा कर्तव्य है और यही दृढ़ संकल्प आपका,आपको आपके लक्ष्य तक पहुंचाएगा। लक्ष्य से भटके नहीं किसी एक ही लक्ष्य को टारगेट करके तैयारी करते रहे।

2. सही किताबों का चयन

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए सबसे जरूरी चीज होती है।उनसे संबंधित किताबें यदि आपने सही किताबों का चयन किया हुआ है तो फिर आप को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा,परंतु आजकल मार्केट में ऐसी भी किताबें बिकती है, जो अनुपयोगी होते हैं इन किताबों से बिल्कुल दूर रहे हैं तथा सही किताब का चयन करते समय विशेष तौर पर उसके Syllabus को जरूर देखें तथा उससे समझ कर ही खरीदे।

3. Time table के अनुसार पढ़ाई

कभी-कभी ऐसा होता है कि छात्र 10 घंटे पढ़ लेते हैं परंतु उन्हें समझ कुछ नहीं आता, क्योंकि उनमें सबसे ज्यादा जरूरी Time table की होती है। जोकि वह टाइम टेबल के अनुसार नहीं चल पाते हैं। यदि आपको Competitive exam की तैयारी करनी है,तो सबसे पहले चीज आपको अपने समय के अनुसार टाइम टेबल बनाना चाहिए तथा बनाए हुए टाइम टेबल को जरूर फॉलो करना चाहिए इससे समय क्रमानुसार आप सभी Subjects को अच्छे से पढ़ सकते हैं तथा उसे भली-भांति समझ सकते हैं।

4.Guidelines की आवश्यकता

किसी Competitive exam की तैयारी के लिए Guidelines का होना अति आवश्यक है,क्योंकि यदि गाइडलाइन आपको प्राप्त हो गई तो, समझ ले आपको सही दिशा मिल जाएगी।इसके लिए या तो आप अपने से सीनियर जो उस क्षेत्र में पहले से तैयारी कर रहे हैं, उनसे संपर्क बनाएं अथवा किसी अच्छी Coaching centre में ज्वाइन होकर वहां से गाइडलाइंस प्राप्त करें। कोचिंग क्लासेस का यहां से तत्यप्र ये है कि उस पर पूरी तरह से निर्भर ना रहें। वहां आपको एक बेहतर ढंग से तैयारी कराई जाती है। जिससे आपको माइंड सेट  करना होता है वहां के दिशा निर्देश का पालन करके आप स्वयं इसकी तैयारी कर सकते हैं।

5. समय की बर्बादी से बचें

व्यक्ति के जीवन में प्रतिदिन कोई ना कोई दैनिक कार्य शुरू होता है। यदि आप एक प्रतियोगी छात्र हैं तो आपके साथ भी ऐसा होता होगा, लेकिन Competitive छात्र के लिए एक एक समय कीमती माना जाता है।यदि आप उस समय को किसी ऐसे बेबुनियादी कार्य में लगा दें, जिससे आपको कोई फायदा नहीं तो फिर यह बिल्कुल गलत होगा। सर्वप्रथम आपको अपने समय की बचत करनी है तथा उपयोगी समय को पढ़ाई में विशेष तौर पर लगाना होगा। जिससे समय की बर्बादी से बचा जा सके।

6. उपयोगी Notes बनाए

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए प्रत्येक Subject का नोट्स बनाना बहुत जरूरी होता है। इससे आपको मोटी मोटी किताबों को बार बार पढ़ने से बचाया जा सकता है।यदि आप उन्हीं किताबों में से जो उपयोगी जैसे हैं,उन्हें अलग कॉपी में Note के तौर पर लिख लें,तो आगे चलकर आपको काफी मददगार साबित होगा। जिसकी सहायता से आपको विशेष चीजों का ज्ञान होगा और एग्जाम टाइम में यह राम बाण का कार्य करती है तो इसलिए नोट जरूर बनाएं यह बहुत ही उपयोगी साबित होता है किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए।

7. खुद को आंकने के लिए Weekly test दें

Competition छात्रों को खुद को आंकने के लिए कि उसने कितनी पढ़ाई की तथा उसे कितना समझ आया उसके लिए वह हर सप्ताह Weekly test प्रत्येक विषयों का जरूर ले। जिससे उसे खुद की पहचान हो जाएगी कि उसने कितना पढ़ा तथा उसे क्या समझ आया यह एक तैयारी के लिए बेहतर तरीका होता है। जिसके द्वारा छात्र दिन प्रतिदिन मजबूत होता रहता है। इसलिए टेस्ट जरूर देना चाहिए। कुछ कोचिंग संस्थान टेस्ट कराते रहते हैं छात्रों को उन्हें Join करना चाहिए या फिर बहुत से Mobile app द्वारा भी वीकली टेस्ट होते हैं। उसके द्वारा भी छात्र अपनी तैयारी कर सकता है।

8. बेहतर वातावरण को चुने

Competitive छात्र के लिए सबसे जरूरी बेहतर वातावरण का होना होता है। यदि उसके आस पास का वातावरण शांत एवम शुद्ध है तो वो उसके लिए बहुत अच्छा है क्योंकि पढ़ाई शांत एवम शुद्ध वातावरण में ही संभव हो पाती है बहुत बार देखा गया है कि शोर-शराबे के बीच पढ़ाई बिल्कुल नहीं हो पाते। जिससे छात्र का ध्यान भटकता रहता है।इसलिए सबसे ज्यादा जरूरी इस बात का ख्याल रखना चाहिए ऐसे वातावरण का ही चयन करें शांत बैठकर अच्छे से पढ़ाई कर सकें यह काफी उपयोगी होगा एक प्रतियोगी छात्र के लिए।

9. Seminar में जाएं तथा वहा बताई गई बातों को follow करें

एक प्रतियोगी छात्र को Coaching centre द्वारा कराए जाने वाले Seminar में जरूर जाना चाहिए क्योंकि सेमिनार में ज्यादातर वही लोग आते हैं,जो कभी Competitive exam की तैयारी करते थे तथा सफल भी हुए।ऐसे लोगों को सुनना तथा उनके बताए हुए तरीकों को follow करना चाहिए क्योंकि एक सफल विद्यार्थी हमेशा सही सलाह देता है सेमिनार को ज्वाइन करें तथा वहां बताए गई सभी आवश्यक बातों को ध्यान पूर्वक सुने इससे आपके Knowledge में बढ़ोतरी होगी तथा आप एक अच्छे तरीके से परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे।

10. Positive thoughts रखें,Negative बातें बिलकुल ना सोचें

Competition exam की तैयारी के लिए सबसे ज्यादा जरूरी Positive thoughts होते हैं,क्योंकि इसी के माध्यम से आपका पढ़ाई में मन लगता है। आप हमेशा अच्छा करने के लिए अग्रसर रहते हैं। यदि आपके अंदर Negative thoughts आने लगे तो यह आपको हमेशा पीछे धकेलने का कार्य करता है।इसलिए हमेशा पॉजिटिव थॉट रखें, जिसके द्वारा मन भी प्रफुल्लित रहता है और Self conference भी build up होता है Competitive exam को Crack करना पहला लक्ष्य है और नेगेटिव लोगों से भी दूर रहने का प्रयास करें क्योंकि मैं हमेशा आपका हौसला तोडेंगे ना कि बढ़ाएंगे।

प्रतियोगी परीक्षा (Competition) की तैयारी के बेहतर तरीके

Competition की Preparation के लिए उपरोक्त में आप को विशेष तौर पर महत्वपूर्ण बातें बताइए गई जिसको फॉलो करके आप अपने परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से कर सकते हैं। उसी के साथ निम्नलिखित कुछ महत्वपूर्ण बिंदु भी बताए जा रहे हैं जिस पर विशेष तौर पर ध्यान देना चाहिए।

  • अपने मित्रों के साथ Group study करें जिसको पढ़ाई में इसी प्रकार के कोई समस्या आ रहे हैं तो Group discussion करके उसका समाधान किया जा सके।
  • कोचिंग द्वारा दिए गए note को भली भांति पढ़ें।
  • स्टडी material को एकत्रित करें एवम उनको तैयार करें।
  • Youtube के माध्यम से lecture सुने तथा online class की भी सुविधा लेते रहें जिससे आपको कुछ समझ नही आ रहा है तो बेहतर ढंग से समझ सके।
  • गत वर्ष के प्रश्नपत्र को solve करने की कोशिश करें इससे आपका confidence leve बढ़ेगा।
  • Online study material pdf के द्वारा डाउनलोड करें तथा उससे तैयारी करें यह काफी उपयोगी साबित होता है।
  • प्रत्येक दिन की पढ़ाई का ब्योरा नोट करें की क्या पढ़ा है,और आने वाले टाइम के लिए ब्यूरो दर्ज करें की क्या पढ़ना है इससे आपका टाइम बेहतर तरीके से सेट होगा।

Leave a comment