Driving License Kya Hai और इसकी फीस कितनी है एवं रिन्यू फीस, हैवी ड्राइविंग लाइसेंस फीस कितनी होती है व ये कितने प्रकार के होते है
दोस्तों आज हम बात करेंगे ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में हर तरह के ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ड्राइविंग लाइसेंस फीस अलग-अलग मापदंडों के हिसाब से रखी हुई है पहले यह काफी कम थी लेकिन अब और मैंने इसे कई गुना बढ़ा दिया है जिसे आम आदमियों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना मुश्किल हो गया है क्योंकि इसमें कई तरह के लाइसेंसों में इसमें 2 गुना से लेकर 6 गुना तक फीस बढ़ा दी गई है जैसे कि सबसे पहले लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनता है उसके कुछ महीनों बाद आपको पक्का डीएल दे दिया जाता है जिसमें आप दुपहिया वाहन चला सकते हैं उसके बाद फोर व्हीलर यह कार बगैरा चला सकते हैं उसके बाद एक कमर्शियल Driving License बनता है उसके बाद से इंटरनेशनल लेवल पर काम करने वाला बनता है इसके बाद और आप की अवधि समाप्त हो गई है तो रिनुअल कराना पड़ता है।
Driving License
दोस्तों किसी भी तरह का डीएल बनवाने के लिए सबसे पहले उसका लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना पड़ता है जिसको शॉर्ट में एलएल कहते हैं। सबसे पहले दुपहिया वाहनों में बिना गेर वाली स्कूटी या बाइक का डीएल बनता है उसके बाद के साथ-साथ आपको कार चलाने की इसमें एक ऑप्शन होता है कि यदि आप दुपहिया गेर वाली के साथ साथ कार में चलाना चाहते हो तो उसी में ऐड हो जाता है इसके बाद आता है कमर्शियल यानी हैवी ड्राइविंग लाइसेंस जैसे ट्रक बस वगैरा का उसके बाद इंटरनेशनल आता है ज्यादातर Driving License की अवधि 20 साल तक की होती है उसके बाद आपको रिन्यू कराना पड़ता है।
यह भी पढ़े: ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं
Driving License फीस
दोस्तों इस टेबल के जरिए भी हम आपको समझा रहे हैं कि जनवरी सन 2018 के बाद ड्राइविंग लाइसेंस की फीस में कितनी बढ़ोतरी हुई है।
ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार | पहले की फीस | जनवरी सन 2018 के बाद की फीस |
लर्निंग डीएल | ₹30 से ₹75 तक | ₹200 |
ड्राइविंग लाइसेंस | ₹40 | ₹200 |
कमर्शियल डीएल | ₹250 | ₹600 |
इंटरनेशनल डीएल | ₹500 | ₹1000 |
रिनुअल फीस डीएल | ₹50 | ₹200 |
लर्निंग रिनुअल | ₹40 | ₹200 |
वाहन पंजीकरण की फीस
ड्राइविंग लाइसेंस शुल्क संरचना के साथ केंद्रीय मोटर वाहन नियम संशोधन के बाद से भारत में पंजीकरण शुल्क भी बदल दिए गए हैं। पंजीकरण के प्रकार तथा उनकी फीस कुछ इस प्रकार है।
पंजीकरण के प्रकार | कुल फीस |
दो पहिया वाहन का हाइपोथैकेशन | 500 रुपये |
मोटर बाइक का पंजीकरण | 50 रुपये |
तीन पहिया वाहन का हाइपोथैकेशन | 1500 रुपये |
मध्यम और भारी वाहनों का अनुमान | 3000 रुपये |
व्हाइट बोर्ड ऑटो और कारों परिवहन के लिए लाइसेंस | 600 रुपये |
येलो बोर्ड ऑटो और कारों परिवहन के लिए लाइसेंस | 1000 रुपये |
कार्गो और यात्री वाहन | 1000 रुपये |
भारी माल और यात्री वाहन | 1500 रुपये |
आयातित वाहनों के लिए शुल्क | 5000 रुपये |
आयातित मोटरसाइकिल के लिए शुल्क | 2000 रुपये |
यह भी पढ़े: Parivahan Fancy Number कैसे बुक करें
ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार
- किसी भी तरह के लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की फीस पहले ₹30 से ₹75 तक थी लेकिन जनवरी 2018 के बाद इस को बढ़ाकर ₹200 कर दिया गया है इसके हिसाब से यह लगभग 6.5 गुना बढ़ा दी गई है।
- लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के बाद पक्का ड्राइविंग लाइसेंस बनता है जिसकी फीस पहले लगभग ₹40 थी जो अब बढ़ाकर ₹200 कर दी गई है इसमें लगभग 5 गुना का इजाफा हुआ।
- उसके बाद हैवी ड्राइविंग लाइसेंस आता है जिसकी फीस पहले ₹250 थी लेकिन अब बढ़ाकर ₹600 कर दी गई है इसमें लगभग 2.5 गुना की बढ़ोतरी हुई है।
- इसके बाद इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस की फीस जो पहले ₹500 थी अब बढ़ाकर ₹1000 कर दी गई है जो पहले से 2 गुना ज्यादा है।
- किसी भी ड्राइविंग लाइसेंस की रिन्यू फीस पहले ₹50 थी जो अब बढ़ाकर ₹200 कर दी गई है इसमें लगभग 4 गुना बढ़ोतरी का इजाफा हुआ है।
- लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू फीस जो पहले ₹40 थी अब बढ़ाकर ₹200 कर दी गई है जो लगभग 5 गुना बढ़ गई है।
रिन्यू फीस, हैवी ड्राइविंग लाइसेंस फीस
तो दोस्तों या हमने बताया आपको की जनवरी सन 2018 से पहले ड्राइविंग लाइसेंस फीस कितनी कम थी और अब बढ़ाकर सरकार ने आम आदमी को मुश्किल में डाल दिया है क्योंकि यह 2 गुना से लेकर 6.5 गुना तक बढ़ गई है। अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस को बने हुए 20 साल हो गए हैं तो आपको इसको रिनुअल कराना पड़ेगा। और अगर आपने इसे सही वक्त पर रिनुअल नहीं कराया है और उसका वक्त निकल चुका है तो आपको इसकी एक्स्ट्रा फीस भरनी होगी ₹300 एक्स्ट्रा फीस देनी होगी और जितने साल आप लेट करोगे हर साल ₹1000 प्रति वर्ष की राशि आपको जमा करनी होगी नहीं तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा इसलिए ड्राइविंग लाइसेंस की सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको रिनुअल कराना जरूरी होगा।
ड्राइविंग लाइसेंस फीस ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया
आपको बता दें कि ड्राइविंग लाइसेंस लर्निंग लाइसेंस मुद्दों के लिए भुगतान करने का सबसे अच्छा तरीका ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने अपने आधिकारिक वेबसाइट जारी कर दी है जिससे परिवहन कहा जाता है और व्यक्ति वहां से भुगतान कर सकते हैं। ऑनलाइन भुगतान को सफल बनाने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें
- सर्वप्रथम आपको परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
- इस होम पेज पर आपको Online Services के विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने विकल्पों की सूची खुलकर आएगी।
- इन विकल्पों में से आपको Driving License Related Services के विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
- यहां आपको अपने राज्य का चयन करना है।
- चयन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा।
- इस पेज पर आपको Fee Payment के विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा इस पेज पर आपको Proceed के बटन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने Application Fee फॉर्म खुलकर आएगा।
- इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे Application Number, Date Of Birth, Transaction Details, Payment Option दर्ज करनी है।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Pay Now के बटन पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार आप लाइसेंस का पेमेंट कर पाएंगे