Parivahan Fancy Number Kya Hai और परिवहन फैंसी नंबर कैसे बुक करें एवं ऑनलाइन बुक करने की प्रक्रिया व प्रकार क्या है जाने हिंदी में
जब हम कोई नई गाड़ी या बाईक खरीदते हैं तो आरटीओ के माध्यम से कोई भी एक नंबर हमे दिया जाता है लेकिन अगर आपको वह नंबर पसंद नहीं है तो आप अपना मनपसंद Parivahan Fancy Number ले सकते हैं। परिवहन वीआईपी नंबर लेने के लिए आपको किसी भी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और ना ही समय बर्बाद करना पड़ेगा क्योंकि यह सभी प्रक्रिया आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करके प्राप्त कर सकते हैं। परिवहन विभाग ने इस नंबर को ऑनलाइन जारी कर दिया है। अपना मनपसंद नंबर लेने के लिए सबसे पहले आपको परिवहन विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा उसके बाद ही आपको आरटीओ के द्वारा अलग-अलग प्रकार के नंबर अलग-अलग कीमतों पर दिए जाएंगे।आज हम आपको परिवहन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां और ऑनलाइन बुकिंग करने की प्रक्रिया आपको बतायेगे।
परिवहन फैंसी नंबर
फैंसी नंबर लेने के लिए अगर एक से ज्यादा दावेदार होते हैं तो उसमें बोलियां लगेगी जिसकी बोली सबसे ज्यादा होगी उसे ही परिवहन फैंसी नंबर प्रदान किया जाएगा। वीआईपी फैंसी नंबर आजकल जैसे लोगों का स्टेटस बन चुका है। महंगी गाड़ियों की गाड़ियों पर एक हम सा नंबर लोगों की नजर में जाचता ही नहीं है। लोग वीआईपी गाड़ी के साथ वीआईपी नंबर ही लेना पसंद करते हैं। वीआईपी नंबर लेने के लिए लोगों को अच्छी खासी कीमत चुकानी पड़ती है। वीआईपी नंबर भी अलग-अलग प्रकार के होते हैं कुछ नंबर बेहद खास होते हैं जिनकी कीमत भी अधिक होती है। Parivahan Fancy Number बुकिंग कराने के लिए फोर व्हीलर की कीमत अलग निर्धारित की गई है और टू व्हीलर की कीमत अलग निर्धारित की गई है।अलग-अलग तरह के वीआईपी नंबर को परिवहन विभाग द्वारा चार भागों में विभाजित किया गया है।
यह भी पढ़े: BH Series Number Plate
परिवहन फैंसी नंबर के प्रकार
1- 15000 fees category – यह नंबर 001 से लेकर 010 तक बुक कर सकते हैं।
2- 7500 fees category- यह नंबर्स 100, 200, 300,400 इस तरह बुक कर सकते हैं।
3- 6000 fees category- यह नंबर 0022, 033,044,066,077 इस तरह से कर सकते हैं।
4- 3000 fees category- 018 ,020, 030,045,060 इस तरह से यह नंबर बुक होते हैं।
लोगों में परिवहन फैंसी नंबर का क्रेज
लोगों में Parivahan Fancy Number लेने की बढ़ती ही जा रही है। लॉकडाउन के बाद लगभग 1000 से भी ज्यादा लोगों ने फैंसी नंबर के लिए रजिस्ट्रेशन कराए हैं। फैंसी नंबर लेने की ख्वाइश लोगों में बढ़ती ही जा रही है और यह नंबर बुक कराने की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। फैंसी नंबर बुक कराने की तादाद हर महीने 200 के आसपास होती हैं। फैंसी नंबर लेने की बुकिंग पटना जिले में ज्यादा हुई है अब तक 487 लोगों ने इस नंबर की बुकिंग कराई है। अब तक लगभग 2 करोड़ 48 रुपए ही कमाई हो चुकी है। फैंसी नंबर लेने के लिए आप ऑफिस के चक्कर या समय बर्बाद नहीं करना होगा बल्कि आसानी से ऑनलाइन ही इस नंबर की बुकिंग हो जाएगी जिससे कि रजिस्ट्रेशन कराने वालो की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
सबसे महत्वपूर्ण बात लॉकडाउन के बाद इस नंबर की बुकिंग सबसे ज्यादा हुई है। फैंसी नंबर 0001,0007,0009,4141,0123,0021,5151,9999,9909 और 9990 इन नंबर्स के लिए सबसे ज्यादा बुकिंग की गई है। फैंसी नंबर 0001,0003,0005,0007,0009 के लिए गैर परिवहन है हेतु आधार शुल्क 35000 रुपए रखे गए हैं।
यह भी पढ़े: गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें
परिवहन फैंसी नंबर विशेषताएं
- किसी वीआईपी नंबर के लिए 1 से ज्यादा लोग आवेदन कर सकते हैं।
- फैंसी नंबर लेने के लिए ऑनलाइन फीस जमा करनी होती है।
- वीआईपी नंबर लेने के लिए अपने पास के आरटीओ ऑफिस में जाकर निवास प्रमाण पत्र दिखाना होता है उसके बाद ही नंबर लेने की प्रक्रिया पूरी की जाती है।
- आरटीओ ऑफिस के अधिकारियों द्वारा नंबरों की बोली लगाई जाती हैं। सबसे अधिक बोली लगाने वाले को ही यह नंबर दिया जाता है।
- जो व्यक्ति पहले आवेदन करता है उसे पहले वीआईपी नंबर दिया जाता है।
- जिस जिले से वाहन खरीदा गया है उसी जिले में वाहन रजिस्टर किया जाएगा वीआईपी नंबर वाहन खरीदने की तारीख से 7 दिन के अंदर अंदर बुक किया जा सकता है।
- गाड़ी यह बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाने के बाद मालिक को 30 दिन के अंदर-अंदर अपना वाहन आरटीओ ऑफिस में लाना होता है और सभी डाक्यूमेंट्स जमा करने होते हैं ऐसा ना करने पर उसका रजिस्ट्रेशन नंबर कैंसिल कर दिया जाता है।
- कैंसिल किया हुआ रजिस्ट्रेशन नंबर किसी और को दिया जा सकता है।
वीआईपी नंबर और उसका दाम चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की fancy number की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुलेगा।
- होम पेज खुलने के बाद नीचे चॉइस नंबर का गोल बॉक्स दिखेगा। आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद खुल जाएगी।
- इस वेबसाइट पर आपको स्टेट नेम अपने राज्य का नाम का चुनाव करना है और आरटीओ नेम में ऑफिस का चुनाव करना है। जिसके बाद वीआईपी नंबर की लिस्ट आएगी साथ में उसके दाम भी लिखे होंगे।
- इस लिस्ट में आपको अगर कोई नाम पसंद आता है तो आपको अप्लाई करना होगा।
परिवहन फैंसी नंबर ऑनलाइन बुक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुलेगा।
- होम पेज खुलने के बाद आपको साइन अप करना है साइन अप में अपनी डिटेल्स भरे और अपना अकाउंट बनाए।
- अकाउंट बनाने के बाद आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपको एक ऑप्शन मिलेगा अपना फैंसी नंबर चुने।
- फैंसी नंबर सिलेक्ट करने के बाद आपको फीस का भुगतान पेज दिखेगा। अब आपको अपनी फीस का भुगतान डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से करना है
- अब आपको अपना प्रत्याशी नंबर रिसर्च करना है।
- परिवहन फैंसी नंबर रिचार्ज करने के बाद आपको अपने नंबर की बोली लगानी है।
परिवहन फैंसी नंबर की बोली लगाने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको परिवहन फैंसी नंबर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुलेगा।
- होम पेज खुलने के बाद आपको इस पेज पर लॉगिन करना है और ऑक्शन डेट अपडेट करनी है और शो फार्म बटन पर क्लिक करना है।
- इस बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको सभी जानकारियां ध्यान पूर्वक भरनी है और सेव करनी हैं।
- अब वाहन मालिक को उस फोटो पर जाकर अपना फैंसी नंबर का चुनाव करना है और रजिस्ट्रेशन करना है। रजिस्ट्रेशन करने के बाद रसीद सेव करनी है।
- उसके बाद आपको अपने नंबर की बोली लगानी है और सेब के बटन पर क्लिक करना है। जितनी ज्यादा आपकी बोली होगी उसकी हिसाब से आपको नंबर मिल जाएगा।
- उसके बाद जब बोली खत्म हो जाएगी तो आपको आरटीओ द्वारा उसी साइट पर आप का रिजल्ट दिया जाएगा।