DSP Kya Hota Hai और डीएसपी (DSP) कैसे बने एवं इसकी फुल फॉर्म क्या होती है व उप पुलिस अधीक्षक बनने की तैयारी कैसे करे
जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि पुलिस डिपार्टमेंट में कई सारे अलग-अलग पद होते हैं और उन पदों का अपना एक अलग ही महत्व होता है। आप में से बहुत सारे लोग ऐसे होंगे जो पुलिस डिपार्टमेंट में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं। और अगर हम बात करें डीएसपी की तो यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण और पावरफुल पद होता है जो हर कोई हासिल करना चाहता है लेकिन उसके लिए जरूरी यह है कि आपको डीएसपी से संबंधित सभी जानकारी होना बहुत आवश्यक है। तो चलिए दोस्तों आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से डीएसपी से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे DSP की तैयारी कैसे करें, सैलरी, योग्यता, कार्य आदि के बारे में बताएंगे।
DSP Kise Kehte Hai?
देखा जाए तो आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति ज्यादातर सरकारी नौकरी की ही इच्छा रखता है और आज भी बहुत सारे विद्यार्थी ऐसे हैं जो अपने भविष्य में डीएसपी बनने का सपना देखते है। तो सबसे पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि डीएसपी की फुल फॉर्म Deputy Superintendent of Police होता है। जिससे हिंदी में उप पुलिस अधीक्षक भी कहा जाता है। यह पद बहुत ही जिम्मेदारी के साथ निभाया जाता हैऔर इसी के साथ-साथ डीएसपी को समाज में मान सम्मान तो मिलता ही है लेकिन डीएसपी को एक अच्छी सैलरी भी प्रदान की जाती है। डीएसपी बनने के लिए पहले विद्यार्थियों को एक परीक्षा देनी पड़ती है और उस परीक्षा का आयोजन राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा कराया जाता है। डीएसपी का कार्य राज्य के पुलिस अधिकारियों को निर्देश देने का होता है क्योंकि वही राज्य पुलिस का प्रतिनिधि होता है।
यह भी पढ़े: पुलिस इंस्पेक्टर (Police Inspector) कैसे बने
DSP की सेलरी
वैसे तो DSP Officer को प्रति महीने लगभग 9300 रुपए से लेकर 34800 रुपए तक का वेतन दिया जाता है और ग्रैंड पे 5400 मिलते हैं। इसके अलावा डीएसपी अफसर को अच्छी सैलरी के साथ अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं। वेतन के अलावा डीएसपी अधिकारी को सरकारी की तरह से और भी कई सारी सुविधा दी जाती है।
डीएसपी अधिकारी को प्रदान की जाने वाली सुविधाएं
- सरकार द्वारा बिना किसी कीमत, किराए पर निवास की सुविधा दी जाती है।
- सरकारी की तरफ से DSP officer को सुरक्षा गार्ड और एक घरेलु नौकर भी दिया जाता है।
- एक अधिकारक वाहन और उसके साथ ड्राइवर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है।
- मुफ्त बिजली
- फ्री टेलीफोन कनेक्शन
- पेंशन आदि।
- इतनी अच्छी सैलरी और फ्री सर्विसेज के अलावा एक डीएसपी अधिकारी को समाज में भी हर जगह सम्मान दिया जाता है।
यह भी पढ़े: IAS Officer कैसे बने
Eligibility Of DSP
- सबसे पहले तो किसी भी विद्यार्थी को डीएसपी बनने के लिए अपनी शैक्षिक योग्यता को पूरा करना अत्यंत आवश्यक है। आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अपने ग्रेजुएशन कंप्लीट करना अनिवार्य है।
- डीएसपी बनने के लिए अलग-अलग वर्ग के लोगों के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है जैसे
- General – 21 वर्ष से 30 वर्ष तक
- OBC – 21 वर्ष से 33 वर्ष तक
- ST/ST – 21 वर्ष से 35 वर्ष तक
- डीएसपी बनने के लिए उम्मीदवार को शारीरिक तौर पर स्वस्थ होना बहुत आवश्यक है और इसी के साथ-साथ शारीरिक योग्यता भी होनी आवश्यक है जैसे
- वाज़न- आपका वजन आपकी height के हिसाब से तय किया जाता है।
- उंचाई पुरुष की – 168 सेमी.
- उंचाई महिला की – 155 सेमी.
- सीना पुरुष – 84 सेमी.
डीएसपी बनने की लिए परीक्षा पैटर्न
जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं किसी भी सरकारी पद को हासिल करने के लिए सबसे पहले परीक्षा से गुजरना पड़ता है इसी तरह डीएसपी बनने के लिए भी आपको तीन तरह की परीक्षा से गुजारना पड़ता है जिसके बाद आपको डीएसपी जैसी पावरफुल पोस्ट मिलती है। पुलिस उप अधिक्षक बनने के लिए UPSC – Union Public Services Commission द्वारा आवेदन जारी किया जाता हैं। व इसके लिए State Civil Service Examination परीक्षा करायी जाती है।
प्रारम्भिक परीक्षा – Preliminary Exam
इस पोस्ट के लिए आवेदन करने के बाद सबसे पहले विद्यार्थियों को प्रारंभिक परीक्षा देनी होती है जिस में आवेदन करने वाले सभी विद्यार्थी परीक्षा दे सकते हैं। इस परीक्षा में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न आते हैं। यह परीक्षा 300 नंबर की होती है।
मुख्य परीक्षा (Main Exam)
जो विद्यार्थी प्रारंभिक परीक्षा सफलतापूर्वक प्राप्त कर लेते हैं उसके बाद उन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल किया जाता है। इस परीक्षा में कंपलसरी सब्जेक्ट के अंतर्गत हिंदी भाषा में 300 अंक, अंग्रेजी भाषा में 300 अंक, निबंध 200 अंक ओर जनरल स्टडी में 300 अंक दिए जाते हैं। वैकल्पिक विषय के लिए अंक दो डिजिट में निर्धारित किये गए है।
साक्षात्कार (Interview)
दोनों परीक्षा सफलतापूर्वक देने के बाद तीसरा और अंतिम चरण होता है इंटरव्यू का। इंटरव्यू का आयोजन आयोग द्वारा किया जाता हैं। इस इंटरव्यू परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी को आयोग द्वारा निर्धारित समिति के सामने इंटरव्यू देना होता है जिसमें उससे कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं और साथ ही उसकी मानसिकता को भी परखा जाता है। अगर आप इस परीक्षा का तीसरा और अंतिम चरण पास कर लेते हैं तो आपको डीएसपी पद के लिए नियुक्त कर लिया जाता है।
डीएसपी बनने के लिए तैयारी कैसे करे ?
- अगर आप अपने भविष्य में डीएसपी बनने का सपना पूरा करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको खुद पर विश्वास होना बहुत जरूरी है।
- डीएसपी की तैयारी के लिए आपको पिछले साल के क्वेश्चन को सॉल्व करना चाहिए और अच्छे से पढ़ना और समझना चाहिए जिससे कि आगे आप को परीक्षा में आसानी होगी।
- आपको अपनी जनरल नॉलेज अच्छी करनी होगी क्योंकि इस परीक्षा में जनरल नॉलेज से जुड़े क्वेश्चन ज्यादा आते हैं।
- डीएसपी बनने के लिए आपको अपने शारीरिक फिटनेस पर भी ध्यान देना है जिसके लिए आपको प्रतिदिन योगा एक्सरसाइज अधिक करते रहें जिससे कि आपका शरीर फिट रहे।
- ऐसे लोगों के साथ अपना कनेक्शन स्ट्रांग करें जो पुलिस डिपार्टमेंट फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं क्योंकि उससे आपको ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त होती है।
- अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसके बाद अपने डीएसपी की तैयारी शुरू करें।
- अगर आप डीएसपी परीक्षा देते समय असफल हो जाते हैं तो दोबारा प्रयास करें क्योंकि अपनी हार से कभी भी निराश नहीं होना चाहिए।
- पूरी इमानदारी, मेहनत और लगन के साथ अपनी परीक्षा की तैयारी करें।
- फिजिकल टेस्ट के लिए 6 महीने पहले से ही तैयारी शुरू कर दें।
- इंटरनेट पर डीएसपी के बारे में जानकारी हासिल करें।
- उन विषय और सिलेबस पर ज्यादा ध्यान दें जिनमें आप कमजोर है।
डीएसपी के पद के लिए आरोही क्रम
- उप पुलिस अधीक्षक (DSP)
- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP)
- पुलिस अधीक्षक (SP)
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP)
- पुलिस महानिरीक्षक (DIGP)
- पुलिस महानिरीक्षक (IGP)
- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP)
- पुलिस महानिदेशक (DGP) आदि।