Patanjali Store Kya Hai और पतंजलि स्टोर कैसे खोलें एवं ऑनलाइन डीलर डिस्ट्रीब्यूटर रजिस्ट्रेशन कैसे करे व इसकी पात्रता व महत्वपूर्ण दस्तावेज़ क्या है जाने हिंदी में
वर्तमान समय में भारत में बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि अपने Product की शुद्धता, Affordable Price और Quality को लेकर काफी ज्यादा प्रसिद्धि हासिल कर चुकी है जिससे लोग काफी आकर्षित भी होते हैं और ज्यादा से ज्यादा संख्या में इसकी खरीदारी भी होती है अभी वर्तमान समय में देखा जाए तो Patanjali के Product की मांग बहुत ही तेजी से देखने को मिल रही है जिसकी वजह से देश के विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में पतंजलि स्टोर भी खोला जा रहा है जिससे आम लोगों तक पतंजलि के सामान व्यवस्थित रूप से पहुंच सके यदि आप भी Patanjali Store खोलना चाहते हैं और एक बेहतर भविष्य की प्राप्ति करने का सपना देखते हैं तो आप भी आसानी से पतंजलि स्टोर खोल सकते हैं आज हम इस Article के माध्यम से बाबा रामदेव के Patanjali Store खोलने से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आपको विस्तार से बताएंगे।
Patanjali Store Kya Hai?
हमारे देश में आयुर्वेदिक चीजों को काफी ज्यादा महत्व दिया जाता है ऐसे में देश के योग गुरु बाबा रामदेव के द्वारा पतंजलि कंपनी की शुरुआत की गई थी जोकि सभी प्रकार के समान एवं Brand Patanjali Store पर बेचे जाते हैं जिसके लिए पतंजलि स्टोर संचालक को कमीशन भी प्रदान किया जाता है पतंजलि स्टोर एक प्रकार का व्यवस्थित Store होता है जिसके अंतर्गत आपको घरेलू दिनचर्या की सभी चीजें प्राप्त हो जाएंगी जिससे आपका रोजाना खानपान और दैनिक दिनचर्या की चीजों को आप जाकर Patanjali Store के माध्यम से खरीद सकते हैं पतंजलि स्टोर खोलने के लिए कोई भी व्यक्ति Patanjali की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है इसके बाद ही उक्त व्यक्ति को स्टोर खोलने की अनुमति प्रदान की जाती है।
यह भी पढ़े: सीएनजी पंप कैसे खोलें
Patanjali Ayurved Limited Company
देश के प्रसिद्ध योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने सन 2006 में पतंजलि आयुर्वेदिक लिमिटेड कंपनी की शुरुआत की थी जिसके अंतर्गत नई तकनीक और पुराने ज्ञान के साथ आयुर्वेदिक चीजों का उत्पादन किया जाता रहा है जिसे Patanjali Store के माध्यम से देश के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचाया जाता है वर्तमान समय में पतंजलि के Brand, Purity और Quality के कारण काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं जिससे लोगों में एक विश्वास कायम हो चुका है आज भी पतंजलि कंपनी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में Patanjali Store के माध्यम से उत्पादों को लोगों को उपलब्ध करा रही है जिससे सस्ते प्राइज होने के कारण आम जनता भी इसे आसानी से खरीद सकती है Patanjali Ayurved Limited Company का Headquarter भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित है वर्तमान समय में पतंजलि कंपनी का जो Turnover है वह लगभग ₹30000 करोड़ के आसपास का है।
Patanjali Ayurved Limited Company Highlights
कंपनी | Patanjali Ayurved Limited Company |
शुरुवात | वर्ष 2006 |
शुभारंभ | योग गुरु बाबा रामदेव के द्वारा |
प्रोडेक्ट | आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से युक्त |
स्टोर | पतंजलि स्टोर |
मालिक | बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण |
कंपनी Net Worth | लगभग 30,000 करोड़ |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
पतंजलि स्टोर खोलने में खर्च वहां
जब भी आप किसी भी प्रकार का बिजनेस करने जाते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले पैसों का Investment करना पड़ता है तभी आप उसे बाहर का संचालन कर सकेंगे ऐसे में Patanjali Store डीलरशिप लेने के लिए भी आपको कुछ पैसे का निवेश करना पड़ सकता है तभी आपको Dealership प्रदान की जाएगी जिसके लिए आपको न्यूनतम 4 से ₹5 लाख की धनराशि को Invest करना पड़ेगा जो कि आपको सीधे तौर पर पतंजलि आयुर्वेदिक लिमिटेड कंपनी के अंतर्गत ही करना होगा इसके बाद ही आपको डीलरशिप और फ्रेंचाइजी प्रदान की जाएगी और उसके साथी साथ पतंजलि की तरफ से आपको सभी समान भी मुहैया कराए जाएंगे और ऐसे में वक्त वक्त पर आप Patanjali Company से अपने स्टोर के लिए अन्य सामानों की भी मांग कर सकेंगे।
Patanjali Store में उपलब्ध समान
पतंजलि आयुर्वेदिक लिमिटेड कंपनी एक प्रकार की नामी कंपनी है जिसके अंतर्गत आपको सभी सामान जो आपके दिनचर्या में इस्तेमाल किए जाते हैं वह आसानी से मिलते हैं निम्नलिखित हम आपको उन सामानों की लिस्ट भी दर्शाने जा रहे हैं।
Category | Verity |
Natural Food Products | चावलत, दाल,चना,मुरब्बा,तेल तिलहन,बिस्किट, आटा,बादाम,काजू,गरम मसाला,मैगी आदि |
Natural Beverage Products | आम का जूस, सेब का जूस,जलजीरा,रूह अफजा,कोल्ड ड्रिंक,एनर्जी ड्रिंक आदि |
Home Care Products | साबुन,शैंपू,डिटर्जेंट,अगरबत्ती, मक्छर छाप, आदि |
Personal Care Products | हैंड वाश,बॉडी लोशन,क्रीम,फेस स्क्रब,सर का तेल आदि |
Patanjali Store खोलने हेतु पात्रता
- यदि आप पतंजलि स्टोर खोलना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास न्यूनतम 2000 वर्ग फुट का एरिया होना चाहिए
- स्टोर को खोलने के लिए सबसे पहले आपको ₹5 लाख का Demand Draft जमा करना होता है जो कि दिव्य फार्मेसी और Patanjali Ayurved Limited Company के नाम ढाई-ढाई लाख रुपए का होता है।
- यदि कोई आवेदनकर्ता Patanjali Store खोलना चाहता है तो उसे खोलने की जगह की तस्वीरें, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र आदि जैसे दस्तावेजों को अपने आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा
- आवेदनकर्ता एक आम नागरिक होना चाहिए तथा उसके ऊपर किसी भी प्रकार का कोई अपराधी मुकदमा नहीं होना चाहिए।
- यदि आप Patanjali Store खोल रहे हैं तो आपको वहां पर केवल पतंजलि आयुर्वेद संस्था के साथ-साथ दिव्य फार्मेसी उत्पादन ओं की ही बिक्री करनी होगी इसके अलावा किसी अन्य सामान आपको नहीं भेजना होगा
- किसी भी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्टोर की लोकेशन अच्छी होनी चाहिए जहां पर ग्राहक ज्यादा से ज्यादा तादाद में आ सके तभी आपको पतंजलि स्टोर खोलने की अनुमति दी जाएगी।
पतंजलि स्टोर खोलने हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज
- Aadhaar Card
- Domicile Certificate
- Voter ID Card
- Ownership Details
- Pan Card
- Store Location Image
- Passport Size Photo
Patanjali Store खोलने के लिए आवेदन कैसे करें?
यदि आप पतंजलि स्टोर खोलना चाहते हैं तो उसको खोलने की आवेदन प्रक्रिया के बारे में हम आपको निम्नलिखित जानकारी देने जा रहे है।
- सबसे पहले आपको Patanjali Ayurved Limited Company की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- इसके बाद आपके सामने Website का Homepage खोलकर आ जाएगा
- जहां पर आप को Download Section में जाकर Patanjali Store के Option पर Click कर देना होगा
- जिसके बाद पतंजलि स्टोर खोलने के लिए आवेदन फॉर्म आपके सामने खुलकर आ जाएगा
- इस आवेदन फॉर्म में आपको Patanjali Store के लिए स्थान, Investment, स्टोर का एरिया आदि जैसी जानकारियों को उपलब्ध कराना होगा
- उसके बाद आपको अपनी कुछ Basics Details की जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे नाम, पता, आधार नंबर आदि
- फिर आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को Upload कर देना होगा।
- जिसके बाद कंपनी के कुछ अधिकारियों के द्वारा आपके Form की जांच पड़ताल की जाएगी
- यदि आप के फॉर्म में सभी जानकारियां सही पाई जाती है तो आपको Patanjali Store खोलने की Permission प्रदान कर दी जाएगी