WhatsApp Par Voice Typing Kaise Kare- व्हाट्सएप में बोलकर कैसे लिखे

व्हाट्सएप में बोलकर कैसे लिखे और WhatsApp Par Voice Typing Kaise Kare एवं वॉइस मैसेज भेजने का तरीका क्या है जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

यदि Social Media Platform पर सबसे ज्यादा उपयोग किसी Application का होता है तो WhatsApp ही है जिसका इस्तेमाल उसके उपभोक्ता अत्यधिक मात्रा में करते हैं और वह Message का आदान-प्रदान Typing के द्वारा करने का कार्य करते हैं ऐसे में बहुत से ऐसे ही हो जाती है जोकि ज्यादा Type नहीं करना चाहते हैं उनके लिए Voice Typing की व्यवस्था भी कई Application के माध्यम से दी जाती है जोकि आसानी से बोल कर अपने Message को Type करके Send कर सकते हैं आज हम WhatsApp पर Voice Typing किस प्रकार से किया जाता है उसके बारे में बताएंगे और उस बेहतरीन Application के बारे में जानकारी देंगे जिसके माध्यम से यह सुविधा उपभोक्ताओं को मिल पाती है तो आइए निम्नलिखित हम आपको सभी जानकारियां साझा करते हैं।

WhatsApp Par Voice Typing

वैसे तो WhatsApp पर Voice Typing के लिए GB WhatsApp के माध्यम से भी किया जा सकता है परंतु उसके लिए आपको अलग से एक जीबी व्हाट्सएप को Download करना होगा और बहुत लोग ऐसा नहीं करते हैं तो उसके लिए हम आपको एक Simple और सरल तरीका बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप WhatsApp पर Voice Typing आसानी से कर सकते हैं जो कि आपको Google Play Store पर आसानी से प्राप्त हो जाएगा जी हां हम बात कर रहे हैं Google Keyboard की जो कि आपके Mobile Phone में Activate होते ही आपको Voice Typing की सुविधा प्रदान करता है जिसके बारे में हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं।

Voice Typing
Voice Typing

Google Keyboard क्या है

गूगल कीबोर्ड Google का ही Application है जोकि Mobile Phone में बहुत से Keyboard को Install करने की सुविधा प्रदान करता है तथा इसके साथ ही साथ वॉइस टाइपिंग की भी एक बेहतरीन सुविधा देने का कार्य करता है जिसके माध्यम से आप किसी भी  Social Media एप्लीकेशन में आसानी से बोल कर अपने मैसेज को टाइप कर सकते हैं इस Application के अंदर बहुत से Fancy Keyboard भी मिलते हैं जोकि काफी ज्यादा आकर्षित होते हैं जिसका इस्तेमाल करने से आपका मोबाइल फोन और भी ज्यादा Attractive नजर आने लगता है।

WhatsApp Par Voice Typing किस प्रकार करें

यदि अपने WhatsApp पर Message Type कर के नहीं भेजना चाहते हैं तो ऐसे में आप Voice Typing के द्वारा अपने Message को आसानी से Type कर सकते हैं जिसके लिए आपको मुंह से बोल कर Type करना होगा Google Keyboard के माध्यम से आपको कई भाषाओं में वॉइस टाइपिंग मिल जाएगी इसमें मुख्य तौर पर हिंदी इंग्लिश उर्दू अरबी आदि भाषाएं मिलेंगी भाषा का चयन करना है उसको आप चुनकर Voice Typing कर सकते हैं ऐसे में आपकी भाषा में मैसेज टाइप हो जाएगा तो आइए हम गूगल कीबोर्ड को किस तरह से डाउनलोड किया जाता है उसका तरीका बताते हैं।

Google Keyboard को Download कैसे करें

यदि आप WhatsApp पर वॉइस टाइपिंग करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Google Keyboard को Download करना होगा और बहुत से ऐसे मोबाइल फोन होते हैं जिनमें Already Google Keyboard Download रहता है तो आइए हम आपको निम्नलिखित Voice Typing के लिए App Download करने का तरीका बताते हैं।

  • सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल फोन में Google Play Store  पर जाना होगा।
WhatsApp Par Voice Typing
Google Play Store
  • जहां पर आप को सर्च बॉक्स में Google Keyboard  को सर्च करके Install कर लेना होगा।
WhatsApp Par Voice Typing
Googe Keyboard
  • अब आपको अपने मोबाइल फोन में Google Keyboard को Open करना होगा और Setting में से Google Keyboard के Option को Enable कर देना होगा।
  • जिसके बाद आपके मोबाइल फोन में Google Keyboard Typing के साथ-साथ Voice Typing के लिए तैयार हो जाएगा अब आप इसका इस्तेमाल किसी भी सोशल मीडिया Application में आसानी से कर सकेंगे।

WhatsApp पर Voice Typing कैसे करें

अपने मोबाइल फोन में आपने Google Keyboard को Activate कर दिया है तो उसके बाद आप आसानी से WhatsApp पर किसी को भी वॉइस टाइपिंग मैसेज सेंड कर सकते हैं जिस का तरीका हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में WhatsApp के किसी भी Chat को ओपन करना होगा।
  • जैसे ही आप चैट ओपन करेंगे तो आपके सामने Keyboard खोल कर आ जाएगा।
  • जिसमें आप ऊपर दाई तरफ एक Mic का Option देखेंगे जिस पर आपको Click कर देना होगा।
  • जैसे ही आप वहां पर Click करेंगे आपके सामने Speak Now का Option आ जाएगा जिससे यह पता चलेगा कि अब आप अपना मैसेज बोलकर Type कर सकते हैं।
  • अब आपको जो भी अपना मैसेज टाइप करना है वह अपने मुंह से बोल कर आसानी से टाइप कर ले।
  • उसके बाद आप उस Message को Send कर सकते हैं जिससे आपका मैसेज किसी दूसरे के पास आसानी से पहुंच जाएगा।

Leave a comment