गैप सर्टिफिकेट Gap Certificate Online कैसे बनवाएं?

गैप सर्टिफिकेट क्या होता है और Gap Certificate Online माध्यम से बनवाने की प्रक्रिया एवं लाभ व मुख्य विशेषताएं देखे

वर्तमान समय में शिक्षा का महत्व जो है वह निरंतर बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में ज्यादातर आबादी शिक्षित होती जा रही है इसके लिए सरकार भी अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रही है परंतु कुछ परिस्थितियों के कारण यह देखने को मिलता है कि बहुत से लोग भी बीच में अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं या फिर किन्ही दो कक्षाओं के बीच एक लंबा गैप भी ले लेते हैं इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं परंतु जब दोबारा से अपनी पढ़ाई को पूरी करने के लिए कहीं दाखिला लिया जाता है तो उसके लिए वहां पर गैप सर्टिफिकेट की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि आपको किसी अन्य कक्षा में Admission तभी प्रदान किया जाएगा जब आपके पास एक गैप सर्टिफिकेट होगा तो आज इस लेख में हम आपको Gap Certificate Online कैसे बनवाते हैं उसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

Gap Certificate Kya Hai?

जब भी किसी एक कक्षा से दूसरी कक्षा के बीच में एक या एक से अधिक वर्ष का Gap हो जाता है तो ऐसे में दूसरी कक्षा में दाखिला लेने के लिए हमें एक गैप सर्टिफिकेट बनवाने की आवश्यकता पड़ती है जिसके अंतर्गत कक्षाओं के बीच किया जाने वाला Gap का कारण उजागर किया जाता है और उसके साथी साथ अपनी परिस्थितियों से School, College, University को अवगत कराया जाता है यह Gap Certificate एक प्रकार का महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है जिसके माध्यम से ही आपको दोबारा से पढ़ाई करने का मौका प्रदान किया जाता है जो कि अब ऑनलाइन माध्यम से भी बनवाया जा सकता है।

Gap Certificate Kya Hai
Gap Certificate

यह भी पढ़े: बोनाफाइड सर्टिफिकेट क्या होता है 

गैप सर्टिफिकेट क्यों बनवाया जाता है?

  • किसी-किसी अभ्यार्थियों को आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई को बीच में ही रोककर Gap लेना पड़ जाता है जिसके लिए गैप सर्टिफिकेट बनवाना अनिवार्य होता है।
  • परिवारिक घरेलू कारणों से गैप लेने के कारण
  • स्वयं की शादी शीघ्र हो जाने से पढ़ाई को बीच में छोड़ना पड़ जाता है जिस कारण से Gap Certificate बनवाना पड़ता है।
  • कभी-कभी परिस्थितियां विकट हो जाती हैं जिस कारण से पढ़ाई पूरी नहीं हो पाती जिससे बाद में पूरी करने के लिए गैप सर्टिफिकेट की आवश्यकता पड़ती है।
  • स्वास्थ्य संबंधित शिकायतों या फिर हेल्थ इमरजेंसी के कारण भी पढ़ाई को छोड़ना पड़ जाता है जिसके लिए Gap Certificate को बनवाना आवश्यक होता है।

Key Highlights of Gap Certificate

लेख गैप सर्टिफिकेट Gap Certificate Online कैसे बनवाएं
CategoryEducational
कार्यकक्षा में Gap हो जाने पर दाखिला हेतु कार्य
लाभार्थीसभी अभ्यर्थी
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट Click Here

यह भी पढ़े: Character Certificate क्या है

गैप सर्टिफिकेट बनवाने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
  • Aadhaar Card
  • Student ID Card
  • Educational Details
  • Birth Certificate
  • Transfer Certificate
  • Any Other Documents

गैप सर्टिफिकेट Offline माध्यम से बनवाने की प्रक्रिया

यदि आप किसी भी कक्षा में Admission लेने के लिए गैप सर्टिफिकेट ऑफलाइन माध्यम से बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 50 या ₹100 के Stamp Paper की आवश्यकता पड़ेगी या फिर आप ₹10 के स्टांप पेपर से भी अपना गैप सर्टिफिकेट ऑफलाइन माध्यम से बनवा सकते हैं उसके लिए आपको एक वकील(Advocate) की आवश्यकता पड़ेगी जो कि आपके गैपिंग के कारणों को स्पष्ट रूप से अपनी भाषा में टाइप करवाएगा और उसके बाद वकील के द्वारा ही टिकट और उसकी मोहर लगाई जाएगी उसके बाद आपको उसे Stamp Paper पर नोटरी कर लेना होगा जिसके बाद ही आप उस Gap Certificate को किसी भी कक्षा में दाखिले हेतु जमा कर सकते हैं ऐसे में आपको कुछ करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी सारा कार्य कचहरी के माध्यम से वकील के द्वारा किया जा सकेगा।

Gap Certificate Online माध्यम से बनवाने की प्रक्रिया

  • यदि आप Gap Certificate बनवाना चाहते है तो उसके लिए सबसे पहले आपको  E Drafter की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुल कर आजाएगा।
  • जहां पर आपको Gap Certificate का Form दिखाई देगा।जिस पर आपको Click कर देना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने एक Application Form खुल कर आजाएगा जिसमे आपको अपनी महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज करनी होगी जैसे:
    • राज्य
    • पिता का नाम
    • पता
    • शिक्षा का विवरण
    • पास होने की तिथि/वर्ष
    • अन्य जानकारी
    • Stamp Paper की कीमत
  • सब जानकारी को दर्ज करने के बाद आपको Form में नीचे दिए गए Add to Cart के Option पर Click करना होगा।
  • उसके बाद आपको Online Payment के द्वारा स्टांप का शुल्क अदा कर देना होगा।
  • जिसके बाद आपकी Gap Certificate हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
  • इस प्रकार से आसानी आप अपना आनलाइन माध्यम से Gap Certificate बनवा सकेंगे।
Gap Certificate से संबंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)
गैप सर्टिफिकेट की आवश्यकता कहां पर पड़ती है?

किसी भी स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी में किसी कक्षा के बीच यदि गैप हो जाता है तो पुणे दाखिला लेने के लिए गैप सर्टिफिकेट की आवश्यकता पड़ती है।

गैप सर्टिफिकेट बनवाने का कारण क्या होता है?

गैप सर्टिफिकेट मुख्य रूप से दोबारा से दाखिला लेने के लिए बनवाया जाता है इसके कई कारण हो सकते हैं इसमें मुख्य रूप से आर्थिक परिस्थिति भी मानी जाती है।

Gap Certificate बनवाने के लिए कितने रुपए के स्टांप पेपर लगाया जा सकता है?

₹50,₹100

Gap Certificate बनवाने के लिए अधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

https://www.edrafter.in/

Leave a comment