Gmail ID में Mobile Number कैसे बदलें (Change)?

Gmail ID Kya Hota Hai और जीमेल आईडी में मोबाइल नंबर कैसे बदलें एवं पासवर्ड बदलने के तरीके क्या है व मोबाइल नंबर कंप्यूटर से कैसे बदलें

 दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं GMAIL ID एक बहुत पॉपुलर ईमेल वेबसाइट है जो दुनिया भर में लोग इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि यह बिल्कुल फ्री सर्विस प्रदान करता है। GMAIL ID द्वारा आप किसी को भी मेल भेज सकते हैं वह पा सकते हैं आजकल के सारे जरूरी काम Gmail ID के जरिए हो रहे हैं। जीमेल में एक ड्राइव होती है जिसके माध्यम से आप बड़ी से बड़ी फाइल शेयर कर सकते हैं। जिसको मेल भेजना हो उसकी ड्राइव पर जब आप इतने जरूरी काम मेल के द्वारा कर रहे हैं तो जरूरी है कि उसे सुरक्षित रखने के  लिए मोबाइल नंबर ऐड करा जाए।

अगर आपने अभी तक अपना मोबाइल नंबर ऐड नहीं करा है तो ऐड करिए और अगर आपका मोबाइल नंबर पहले से ऐड हो रखा है और वह नंबर अब आपके पास नहीं है तो मोबाइल नंबर को कैसे बदले यह हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे। जीमेल अकाउंट में नंबर डालना अनिवार्य है क्योंकि अगर आप किसी वजह से अपना पासवर्ड भूल गए या किसी ने आपका जीमेल हैक कर लिया तो नंबर पर ओटीपी द्वारा आप उसे रिसेट कर सकते हैं।

 Gmail ID क्या है

अगर आपने अभी तक अपना मोबाइल नंबर ऐड नहीं कर दिया है तो ऐड करिए और अगर आपका मोबाइल नंबर पहले से ऐड हो रखा है और वह नंबर अब आपके पास नहीं है तो मोबाइल नंबर को कैसे बदले यह हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे। Gmail ID में नंबर डालना अनिवार्य है क्योंकि अगर आप किसी वजह से अपना पासवर्ड भूल गए या किसी ने आपका जीमेल हैक कर लिया तो नंबर पर ओटीपी द्वारा आप उसे रिसेट कर सकते हैं।

Gmail ID Me Mobile Number Kaise Badle
Gmail ID Me Mobile Number Kaise Badle

यह भी पढ़े: Gmail Account कैसे डिलीट करें 

जीमेल आईडी का पासवर्ड चेंज करना क्यों आवश्यक है ?

जैसे की हम सभी लोग जानते हैं कि Gmail ID गूगल द्वारा दी गई एक निशुल्क सर्विस है। किसी को भी कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है और यह सबसे ज्यादा लोकप्रिय एवं भरोसेमंद ईमेल सर्विस है। पूरी दुनिया में लगभग 95% लोग इस फ्री सर्विस का उपयोग करते हैं। दैनिक जीवन में हम अपने कार्यों के लिए इसका उपयोग करते ही हैं और यही वजह है कि इसकी लोकप्रियता के कारण बहुत सारे हैकर्स की नजर इस पर रहती है। जो लोग अपना पासवर्ड बहुत आसान डालते हैं उन लोगों के अकाउंट हैक करना इन लोगों के लिए बहुत आसान होता है। हमेशा बहुत सारे हर्ष की तलाश में रहता है।

हम आपको बताना चाहेंगे कि जो लोग अपना अकाउंट पासवर्ड बहुत ही आसान रखते हैं या फिर कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके पासवर्ड स्ट्रांग तो होते हैं लेकिन वह समय-समय पर उन्हें बदलते नहीं हैं इस कारण भी बहुत सारे लोगों के अकाउंट हैक होते रहते हैं। इसलिए हम आपको यही सुझाव देंगे कि आप अपना पासवर्ड हमेशा स्ट्रांग रखें और उसके अलावा 3 से 6 महीने के अंदर अंदर उसको बदलते रहे। ऐसा करने से आप अपना जीमेल अकाउंट सुरक्षित रख सकते हैं।

यह भी पढ़े: मोबाइल में ईमेल Id कैसे बनाएं

 जीमेल आईडी में मोबाइल नंबर कैसे बदले?

Gmail  जीमेल में पासवर्ड बदलने के दो तरीके हैं मोबाइल को कंप्यूटर द्वारा।

 Gmail ID में Mobile Number कंप्यूटर से कैसे बदलें?

 कंप्यूटर से जीमेल का नंबर बदलने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • Gmail पर लॉगिन करें:  मेल खोलें और अपने कंप्यूटर या माइक पर लॉग इनटू योर अकाउंट करें।
  • सेटिंग में जाएं:  गियर आइकन पर क्लिक करें जो ओपन राइट में है और सेटिंग में जाएं।
  • अकाउंट एंड इंपोर्ट पर क्लिक करें:  स्क्रीन में सबसे ऊपर अकाउंट एंड इंपोर्ट पर क्लिक करें।
  • अगर गूगल अकाउंट सेटिंग पर क्लिक करें:  वहां जाकर अगर गूगल अकाउंट सेटिंग पर क्लिक करें इससे आप अकाउंट सेटिंग पर आ जाएंगे।
  • पर्सनल इन्फो पर क्लिक करें:  आपको उल्टे हाथ पर पर्सनल इन्फो दिखेगा उस पर क्लिक करें और आगे बढ़े।
  • कॉन्टैक्ट इन्फो पर जाएं:  कॉन्टैक्ट इन्फो पर जाएं और फोन नंबर पर क्लिक करें।
  • Arrow पर क्लिक करें:   आपको उस पेज पर फोन नंबर के बराबर में एक arrow  दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • पेंसिल आइकन पर क्लिक करें: Arrow पर क्लिक करने के बाद। आपको एक पेंसिल आइकन दिखेगा अपना नंबर चेंज करने के लिए।
  • पासवर्ड डालें:  नंबर चेंज करने के लिए आपको पासवर्ड डालना पड़ेगा पासवर्ड डालें और अपडेट नंबर पर क्लिक करें।
  • नंबर डालें:  अपना नया नंबर डालें और नेट पर क्लिक करें।
  • गेट कोट पर क्लिक करें:  गेट कोट पर क्लिक करें और आगे बढ़े आपका नंबर चेंज हो जाएगा।

 यह था कंप्यूटर से पासवर्ड बदलने का तरीका आइए जानते हैं। जीमेल का पासवर्ड मोबाइल से कैसे बदले?

 मोबाइल से Gmail ID पासवर्ड कैसे बदलें?

  • मोबाइल से जीमेल पासवर्ड बदलने के लिए नीचे दिए गए सब को ध्यान से पढ़ें।
  • लॉगइन करें:  ई-मेल अपने एंड्रॉयड या आईफोन डिवाइस पर खोलें और लॉगिन करें।
  • Three bars पर क्लिक करें:  जीमेल खुलने के बाद आपको उल्टे हाथ की तरफ ऊपर तीन बार देखेंगे उस पर क्लिक करें।
  • सेटिंग पर जाएं:  सेटिंग पर जाएं और मैंने जो गूगल अकाउंट पर क्लिक करें।
  • पर्सनल इन्फो पर जाएं:  गूगल अकाउंट पर क्लिक करने के बाद पर्सनल इन्फो पर जाएं और कॉन्टैक्ट इन्फो पर क्लिक करें।
Mobile Password
Mobile Password
  • फोन नंबर पर क्लिक करें:  कॉन्टैक्ट इनफॉरमेशन ए के बाद फोन नंबर पर क्लिक करें और आगे बढ़े।
Your Personal Info
Your Personal Info
  • पेंसिल आइकन पर क्लिक करें:  फोन नंबर पर क्लिक करने के बाद आपको पेंसिल आइकन दिखेगा उस पर क्लिक करें और अपना पासवर्ड डालें फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें।
Gmail ID Password
Gmail ID
  • फोन नंबर डालें:  अपना नया फोन नंबर डाले और नेट पर क्लिक करें।
Update Number
Update Number
  • गैट कोड पर क्लिक करें:  गैट कोड पर क्लिक करने के बाद अपना फोन नंबर वेरीफाई करें और अपने इस पर क्लिक करें।
  • आपका फोन नंबर मोबाइल द्वारा बदल जाएगा।

Conclusion

 उम्मीद करता हूं कि आपको मेरे आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा कि जीमेल से मोबाइल नंबर कैसे बदल सकते हैं कंप्यूटर वर्क मोबाइल द्वारा।

Leave a comment