ग्राम प्रधान सूची 2024 | नई UP Gram Pradhan Suchi व मोबाइल नंबर देखे

ग्राम प्रधान कौन होता है और UP Gram Pradhan Suchi कैसे देखे एवं ग्राम प्रधान का मोबाइल नंबर कैसे देखे व सूची देखने का तरीका क्या है जाने हिंदी में

जब भी आप गांव जाते होंगे या फिर आपका रिश्ता गांव से होगा तो आपको वहां पर एक नाम जरूर सुनाई देता होगा प्रधान जी क्या आपको पता है कि प्रधान जी कौन होते हैं या प्रधान जी उस गांव को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए जनता के द्वारा चुने जाते हैं यह एक ऐसा पद होता है जो कि अपने गांव को जिले स्तर पर प्रदर्शित करता है तथा अपने उस गांव में किसी भी प्रकार के विकास को कराने के लिए कार्यबध्य होता है। वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधान का काफी अहम किरदार माना जाता है जिसकी बदौलत गांव में सरकार के द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्यों की समीक्षा की जाती है आज हम आपको Gram Pradhan List किस तरह से अपने मोबाइल में देख सकते हैं यह सभी निम्नलिखित लेख में बताया जाएगा।

प्रधान कौन(Gram Pradhan) होता है?

सन 1992 में जब संविधान के अंतर्गत 73वां संशोधन हुआ तो उसमें पंचायती राज का प्रावधान किया गया तथा उसमें ग्राम सभा एवं ग्राम पंचायत इन दोनों को ही उस प्रावधान के अंतर्गत रखा गया इसी पंचायती राज के अंतर्गत ग्राम प्रधान का पद निर्वाचित होता है जिसमें गांव की जनता मतदान का उपयोग करके ग्राम प्रधान को निर्वाचित करती है यही ग्राम प्रधान अपने गांव के मुखिया के तौर पर भी माना जाता है यदि गांव में किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है तो ग्राम प्रधान उस समस्या को सुलझाने हेतु प्रयास करता है तथा गांव में सरकार के द्वारा कराने वाले विकास का जमीनी स्तर पर प्रयोग करता है जिसकी बदौलत गांव की सड़कें गलियां नहर आदि की मरम्मत का कार्य ग्राम प्रधान के अंतर्गत ही आता है। ग्राम प्रधान का कार्यकाल 5 वर्षों का होता है जिसके हर 5 वर्ष बाद चुनाव कराया जाता है।

UP Gram Pradhan Suchi
UP Gram Pradhan Suchi

उत्तर प्रदेश ग्राम प्रधान सूची 2024

कभी-कभी क्या होता है कि हमें किसी कार्य की वजह से ग्राम प्रधान की जरूरत पड़ती है परंतु हमारे पास ग्राम प्रधान का मोबाइल नंबर तथा उससे संबंधित जानकारियां नहीं होती है जिसके लिए हमें ग्राम प्रधान के घर के चक्कर भी कई बार लगाने पड़ जाते हैं इन्हीं समस्याओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा ग्राम प्रधान के साथ-साथ बीडीसी जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष इन सभी का मोबाइल नंबर एवं पता एक सरकारी वेबसाइट पर दर्ज कर दिया है जिसकी सहायता से आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से इनकी सारी डिटेल जान सकते हैं।

ग्राम प्रधान सूची कैसे देखें?

मोबाइल के माध्यम से आप ग्राम प्रधान की सूची दो तरीके से देख सकते हैं जिससे आप अपने किसी भी कार्य को प्रधान की सहायता से आसानी से कर सकते हैं निम्नलिखित हम आपको दोनों ही तरीके बताएंगे।

1.पहला तरीका

  • सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल फोन में उत्तर प्रदेश पंचायती राज्य की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो कि हम निम्नलिखित बता रहे हैं।
Gram Pradhan List
Gram Pradhan List
  • जब आप उपरोक्त बताए गए Link पर Search करेंगे तो आपके सामने एक फोन पर खुलकर आ जाएगा जिसमें से आपको बाई तरफ ग्राम पंचायत पदाधिकारी संबंधित विवरण नामक विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको वहां जिले का नाम दर्ज करने को कहा जाएगा जैसे ही आप अपने जिले का नाम दर्ज करेंगे उसके सामने कुछ नंबर लिख कर आ जाएंगे जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही अब आपके सामने उस जिले के क्रमवार तरीके से ग्राम प्रधान बीडीसी जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष सभी का मोबाइल नंबर पता एवं ब्योरा आदि दिख जाएगा जिसकी सहायता से आप उनसे संपर्क कर सकते हैं।

 2.दूसरा तरीका

  • सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल के Google Search Engine में राज्य के Election Commission की वेबसाइट पर जाना होगा तथा वहां आपको निम्नलिखित बताई जा रही है Link को ओपन करना होगा।
  • इस लिंक के खुलने के बाद आप दाएं तरफ नीचे की ओर देखेंग तो पंचायत राज चुनाव विनर लिस्ट नामक एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे आपसे आपका जिला पूछा जाएगा जैसे ही आप उसमें अपना जिला दर्ज करेंगे आपके सामने उस जिले की लिस्ट सामने आ जाएगी।
  • अब उस लिस्ट में आपको ग्राम प्रधान बीडीसी जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य का गांव तथा उनके पदभार का समय उनका निजी ब्यौरा तथा मोबाइल नंबर सभी आप को प्रदर्शित होने लगेंगे जहां से आप बहुत सारी जानकारियां इकट्ठा कर सकते हैं।

Leave a comment