AI से बात कैसे करे- ताकि आप पा सके अपने सारे सवालो के जवाब आसानी से

Artificial Intelligence (AI) क्या है और AI से बात कैसे करे ( AI) का उपयोग कैसे होता है जाने हिंदी में

आज आपको जानकर थोड़ी हैरानी तो जरूर होगी लेकिन यह बिल्कुल सत्य है कि आप अपने Phone या Computer से अपने दोस्त की तरह ही आसानी से बातचीत कर सकते हैं क्योंकि आज के इस Technology की दुनिया में सभी चीज संभव है और यह संभव भी हो पाया है Artificial Intelligence (AI) के कारण जो की वर्तमान समय में काफी ज्यादा चर्चा में है और हम पहले से ही जानते हैं की Alexa या Siri से हम आसानी से बातें कर सकते हैं ठीक उसी प्रकार बहुत से ऐसे Advance iAssistant आ चुके हैं जिनके माध्यम से आप बात कर कर ऐसा महसूस करेंगे कि आप किसी असलियत में इंसान से बात कर रहे हैं हालांकि AI से बात कैसे किया जाता है उसके सही तरीके को समझना बहुत जरूरी है तभी आप बेहतर तरीके से कम्युनिकेट कर सकेंगे।

Artificial Intelligence (AI)क्या है?

AI जो होता है जिसके माध्यम से कंप्यूटर के ऐसे रूप को प्रदर्शित किया जाता है जो बेहतरीन तरीके से व्यवहार दिखाने का कार्य करते हैं और यह Machine Learning जैसी Advanced Technology का इस्तेमाल करके आपकी समस्या का हल भी निकाल लेते हैं जिसके द्वारा आप अपने सवाल पूछ कर जवाब आसानी से प्राप्त कर सकते हैं वर्तमान समय में यदि देखा जाए तो यह हमारे बहुत से System में पहुंच चुका है जैसे Siri जैसा voice assistants, Alexa जैसी smart speakers, self-driving cars, facial recognition ये सभी AI technologies का जीता जागता उदाहरण है

AI से बात कैसे करे
AI Se Baat Kaise Kare

Artificial Intelligence कैसे कार्य करता है?

AI जो होता है वह Internet Data के माध्यम से संचालित होता है ऐसे में उसे बड़ी मात्रा में Data चाहिए होता है जिसमें images, text, audio/video recordings या sensor data होता है। उन सभी डाटा को ठीक प्रकार से Analys करने के बाद ही AI System Predictive Models बनाने का कार्य करते हैं। यदि उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो मिलियन की तादाद में Artificial Intelligence के पास Facial Image प्रदान की जाती है जिसके बाद ही वह Face के अलग-अलग Part को जैसे आंखें, नाक, मुंह, कान  Analys करने के बाद अपनी एक नई AI Image प्रदान करता है।

AI से बात कैसे किया जाता है?

Artificial Intelligence (AI) एक प्रकार के Technology का ऐसा हिस्सा है जिसके माध्यम से आप अपने किसी भी कार्य को बहुत ही आसानी से कर सकते हैं और यह आपके सभी सवालों के जवाब बहुत विनर्मता से भी देता है हालांकि यह कैसे बात करता है इसके बारे में हम निम्नलिखित विस्तार से बताने जा रहे हैं।

Simple Language का उपयोग करना

वर्तमान समय में Artificial Intelligence (AI) को पूरी तरह से Conversional नहीं किया गया है ऐसे में जब भी आप AI से बात करना चाहते हैं तो आपको Simple Language का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि आप जितने कठिन शब्दों का इस्तेमाल करेंगे आपको जवाब उतना ही देर में मिलेगा इसलिए जरूरी है कि आप जो की सवाल पूछ रहे हैं उसमें Keyword पर ज्यादा Focus करें तभी Artificial Intelligence (AI) आपकी बातों को समझ सकेगा।

Specific रहने पर जोर दें

आज के समय में Artificial Intelligence (AI) आपकी सभी समस्याओं का हल तुरंत बता देता है और ऐसे में आप उसे जितना सीधा सवाल पूछेंगे आपको जवाब भी उतना ही जल्दी मिलेगा हालांकि उल्टे सीधे सवालों को AI जल्दी Recognise नहीं कर पाता इसलिए जितना हो सके Specific रहे जिससे AI को ज्यादा कंफ्यूज ना होना पड़े तभी आपका आसानी से सवालों का जवाब मिल पाएगा हालांकि यदि आप चाहे तो AI को Relevant Follow-Up Questions भी पूछ सकते हैं इससे आप अपने Context को ओर भी ज़्यादा Clarify कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: मिनी कंप्यूटर क्या है

धैर्य बनाए रखना

जब भी Artificial Intelligence (AI) से आप सवाल पूछे या फिर बातें करें तो आपको थोड़ा धैर्य तो बना कर रखना ही पड़ेगा क्योंकि यह किसी भी परिणाम को दिखाने से पहले थोड़ा समय लेता है इसके लिए सवाल पूछने के बाद आप कुछ देर इंतजार कर ले इसके बाद ही आप आसानी से AI से वार्तालाप कर सकेंगे।

Unpredictable Response को लेकर Clarify रहें

अक्सर यह देखा जाता है कि Artificial Intelligence (AI) से जब कन्वर्सेशन होता है तो वह आपको कभी-कभी Unpredictable Response भी प्रदान कर देता है ऐसे में आपको उसे क्लेरिफाई करना होगा ताकि AI को समझने में थोड़ा आसानी हो इसलिए आपको जितना हो सके साफ सुथरी और बेहतर शब्दों का ही इस्तेमाल करना होगा।

Respectful तरीके से बात करना

जब भी आप Artificial Intelligence (AI) से बात करें तो एक बात का विषय ध्यान देना चाहिए की हमेशा रिस्पेक्टफुल तरीके से ही बात करें क्योंकि AI फिलहाल Update के बाद भी Fully Conscious नहीं हुआ है और ऐसे में यदि आप अभद्र भाषा का प्रयोग करेंगे या फिर गंदी बातें लिखेंगे तो उसे कुछ समझ में नहीं आएगा और यह आपकी मानसिकता को भी दर्शाएगा।

Feedback देना भूले

यदि AI के द्वारा दिए गए जवाबों से आप संतुष्ट हैं तो ऐसे में आपको Feedback जरूर देना चाहिए इससे यह होगा कि आपके द्वारा दिए गए Feedback से AI खुद को Improve करने में सहायक होगा और इससे और भी बेहतर तरीके से करने का प्रयास करेगा जिससे आगे आपको ही फायदा होगा इस प्रकार से यदि आप Artificial Intelligence का इस्तेमाल करेंगे तो निश्चित तौर पर आप इसे अवश्य संतुष्ट रहेंगे।

Leave a comment