GTA 5 Game Kya Hai और जीटीए 5 कैसे डाउनलोड करें एवं डाउनलोड करने का तरीका व PC में डाउनलोड करने का तरीका क्या है
दोस्तों आज हम आपको जीटीए 5 गेम के बारे में बता रहे हैं कि जीटीए 5 गेम क्या है इसे एंड्राइड मोबाइल में कैसे डाउनलोड करें और जीटीए 5 गेम एपीके इंस्टॉल कैसे करें ? अगर आप गेम खेलते हैं और आप गेम खेलने का शौक रखते हैं तो आपको पता होगा कि GTA 5 गेम पब्जी गेम से भी पहले आया था जीटीए 5 गेम बहुत मशहूर गेम है और गेम खेलने वालों में यह बहुत ज्यादा खेला जाता है पहले यह गेम केवल लैपटॉप और कंप्यूटर में ही खेला जा सकता था लेकिन अब आप इसे मोबाइल में भी खेल सकते हैं। आज हम आपको इसको मोबाइल में कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में बताएँगे इसलिए अब इस आर्टिकल को बड़े ध्यान से पढ़ें।
GTA 5 Kya Hai?
मोबाइल खेलने वालों में अधिकतर लोग जीटीए 5 के बारे में जानते हैं जीटीए 5 एक एक्शन एडवेंचर गेम है इसमें गेम खेलने वालों के पास एक मिशन होता है जिसे उन्हें पूरा करना होता है मिशन पूरा होने के बाद खिलाड़ी को एक शहर इनाम के रूप में मिलता है और शहर में वह घूम फिर सकता है यह गेम Company Rockstar North ने बनाया है और इसको लॉन्च भी इसी कंपनी ने किया है इस गेम की कई सीरीज है और उम्मीद है कि आगे इसकी सीरीज जारी रहेगी।
यह भी पढ़े: एंड्राइड फोन में पब्जी गेम कैसे डाउनलोड करें
क्या GTA5 गेम एंड्राइड मोबाइल में खेल सकते हैं ?
यह गेम जिसका नाम gta5 है अभी मोबाइल के लिए अवेलेबल नहीं हुआ है इसलिए इसका ओरिजिनल वर्जन मोबाइल में डाउनलोड नहीं किया जा सकता है. इस के मुकाबले पर जीटीए 5 गेम modes आपके एंड्राइड मोबाइल में चल सकते हैं। जीटीए सैन एंड्रियास में आप अपने मोबाइल में जीटीए 5 गेम modes डालकर भी खेला जा सकता है। जीटीए सैन एंड्रियास में सिटी को छोड़कर सब कुछ जीटीए फाइव का ही मिलेगा इसके लिए आपके एंड्राइड मोबाइल में 1.5 जीबी राम का होना जरूरी है इसके अलावा 4GB स्पेस भी होना जरूरी है।
मोबाइल मैं जीटीए 5 डाउनलोड करने के लिए क्या चीजें चाहिए होती हैं?
अगर आप अपने मोबाइल में जीटीए 5 गेम डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपके मोबाइल में कुछ आवश्यक चीजें होनी अनिवार्य है जैसे
- आपके मोबाइल में कम से कम 2GB रैम होनी चाहिए।
- इसके साथ-साथ 4GB रोम होनी चाहिए।
- यह दोनों चीजें अगर आपके मोबाइल में है तो आप आसानी से GTA 5 Game Download सकते हैं।
PC में जीटीए 5 डाउनलोड करने के लिए क्या चीजे होनी चाहिए?
यदि आप अपने कंप्यूटर में GTA 5 डाउनलोड करना चाहते हैं तो बता दें कि आपके कंप्यूटर में फास्ट इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। यदि आपका कंप्यूटर स्लो काम करता है तो इसे डाउनलोड करने में काफी समय लग जाता है। इसके अलावा आपकी कंप्यूटर निम्नलिखित से होनी अनिवार्य है:-
Operating system | Window 7, Window 8 and 8.1, Window 10 |
CPU | Intel Core To Quad 2.4 GHz |
RAM | 4GB |
Setup Size | 59 GB |
Hard Disk Space | 65 GB |
यह भी पढ़े: PUBG Game कैसे खेले
GTA 5 गेम मोबाइल में डाउनलोड करने का तरीका
अगर आप अपने मोबाइल में जीटीए फाइव सैन एंड्रियास डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित स्टेप्स को ध्यान से पढ़ना होगा।
- इसके लिए सबसे पहले आपको जीटीए फाइव सैन एंड्रियास की एपी के फाइल को डाउनलोड करना पड़ेगा।
- फिर आपको एपीके या ओबीबी फाइल को डाउनलोड करना है।
- इसके बाद जैसे ही आप डाउनलोड का ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर एक नई वेबसाइट खुल कर आएगी।
- नई वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको कुछ देर तक इंतजार करना होगा।
- इसके बाद जैसे ही एड्स का टाइमर बंद होगा आप एड्स को स्किप कर दें।
- इसके बाद आपको गो टू डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देता है इस पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एपीके की जिप फाइल नजर आएगी। इसको डाउनलोड करना है।
- इसके बाद जीटीए 5 की Patch file को डाउनलोड करना होगा।
- Visa Patch File डाउनलोड करने के बाद आपको अपने एंड्राइड मोबाइल मेंZArchiver को डाउनलोड करना है जो आपको अपने प्ले स्टोर में मिल जाएगी।
- इसको डाउनलोड करने के बाद आपको जीटीए सैन एंड्रियाज को प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करना है। डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल करना है।
- इसके बाद आपको ZArchiver ऐप को ओपन करना होगा। और इसके अंदर जीटीए फाइव सैन एंड्रियास को ओपन करना है
- फिर जैसे ही आप जिप फाइल को ओपन करते हैं उसमें आपको ओ बी बी फाइल नजर आएगी इस ओबीवी फोल्डर को आप को ओपन करना होगा।
- इसके बाद आपको एक और फोल्डर नजर आएगा जिसका नाम com.rockstargames.gtasa है।
- इस फोल्डर को आपको कॉपी करना होगा इसके बाद आपको अपने मोबाइल के स्टोरेज में जाकर वह ओबीबी के ऑप्शन के अंदर com.rockstargames.gtasa को पेस्ट करना होगा।
तो इस तरह आप जीटीए 5 गेम को अपने एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं और इसके बाद जीटीए 5 गेम को अपने एंड्राइड में कैसे खोलना है हम आपको यह बता रहे हैं।
Gta5 गेम को एंड्राइड मोबाइल में ओपन करने का तरीका
- com.rockstargames.gtasa के फोल्डर को पेस्ट करने के बाद आपको अपने एंड्रॉयड फोन का डाटा बंद करना होगा।
- इसके बाद गेम को ओपन करके देखना होगा गेम चल रहा है या नहीं।
- अगर गेम चल रहा है तो अब आपको GTA San Andreas में GTA 5 Mods को डालना है।
- इसके बाद जैसे ही आप gta game को gta5 modes पर लगा देते है फिर उसके बाद आपको ZArchiver application को open करना है।
- इसके बाद आपने जो वीजा जिप फाइल डाउनलोड की थी उसमे आपको एक वीजा पेच फाइल नाम का फोल्डर मिलेगा।
- इस Folder पर आपको क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको com.rockstargames.gtasa नाम से फोल्डर मिलता है आप उस फोल्डर को कॉपी करना है।
- उसके बाद आपको Mobile के Storage में जाना है वहा पर आपको एक Android के folder में Data Folder का Option मिलता है।
- इसके बाद data folder को खोलना है फिर उसके अन्दर आपको com.rockstargames.gtasa को Past करना है।
तो दोस्तों इस तरह से जीटीए 5 गेम सारी प्रक्रिया पूरी हो जाती है। इसके बाद आपको दुबारा से gta 5 गेम को ओपन करना है उससे पहले आपको गेम को ऑफलाइन मॉड पर क्लिक करना है इसके बाद गेम को प्ले करना है आप देखेंगे कि आपके एंड्राइड मोबाइल में gta 5 गेम चल रहा है और इस तरह से आप गेम का आनंद उठा सकते है।
GTA 5 Game PC में डाउनलोड करने का तरीका:
जैसा कि आपको बताया गया है कि जीटीए 5 गेम जो है वह हाई ग्राफिक क्वालिटी का गेम है तथा इससे आमतौर में यूज होने वाले कंप्यूटर में डाउनलोड करने में थोड़ा दिक्कत सामने देखने को मिलती है इसलिए बेहतर यही होगा कि इसके लिए एक गेमिंग पीसी हो ताकि आप इसे आराम से इस्तेमाल में ला सकें निम्नलिखित पीसी में कैसे डाउनलोड करते हैं उसका तरीका बताने जा रहे हैं:
- सर्वप्रथम आपको जीटीए 5 गेम को डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित एक वेबसाइट बताई जा रही है जिस पर आप को जाकर ही इस गेम को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
- इस लिंक को ओपन करने के बाद आप Epic Game Store की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
- जहां पर आपको Sign Up करने का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप आसानी से अपना साइनिंग करके अपना पूर्ण विवरण भरदे।
- Sign Up करने के बाद Password & Security के विकल्प में जाकर टू स्टेप वेरीफिकेशन अकाउंट करना ना भूलें यह बहुत जरूरी चरण है।
- अब आप एक नए Page पर चले जाएंगे यहां पर आपको GTA 5 Game को सर्च करना होगा सच कहते ही यह गेम आपके सामने आ जाएगा।
- अब आपके सामने जीटीए 5 गेम की सारी डिटेल साइज आदि दिखाई देगी जिसमें आपको नीचे GET पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपको एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको चेक आउट पेज ओपन हो जाएगा इसके बाद आपको Place Order पर क्लिक करना होगा।
- अब जीटीए 5 गेम आपके PC में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।