JIO Phone में Game Download कैसे करें – Jio 4G Mobile Game Install

जिओ फ़ोन में गेम डाउनलोड कैसे करें और Jio Phone Me Game ऑनलाइन डाउनलोड करने का तरीका क्या है एवं Jio 4G Mobile Game Install करे

दोस्तों आज हम आपको बता रहे हैं  जियो फोन में गेम कैसे डाउनलोड करें और गेम कैसे खेले। बहुत से लोगों के पास आज जियो फोन है जब यह जियो फोन लांच हुआ था तब इसमें इतने फीचर्स नहीं थे लेकिन धीरे-धीरे इसकी फीचर्स बढ़ते ही जा रहे हैं और अब इस पर गेम खेलने की सुविधा भी दी जा रही है इसलिए यह फोन मार्केट से हाथों हाथ बिक जाते हैं। बहुत से लोग जिओ फोन का इस्तेमाल तो करते हैं  लेकिन उन्हें इस पर गेम खेलना नहीं आता और ना ही उन्हें गेम डाउनलोड करना आता है

इसलिए हम आपको बताएंगे जियो मोबाइल पर कोई भी गेम कैसे डाउनलोड करा जाता है और आप इसे कैसे खेल सकते हो। इसलिए आज हम आपको जिओ मोबाइल से जुड़ी गेम से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध कराएंगे और यही बताएंगे कि JIO Phone Me Game Download कर सकते हैं उसे कैसे खेलते हैं। 

जियो फोन किस ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है ?

जियो फोन में कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम कार्य करता है यह बहुत से लोग नहीं जानते जो लोग जिओ फोन भी यूज करते हैं वह भी यह नहीं जानते किस में कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम कार्य करता है तो आपकी जानकारी के लिए बता देंगे इसमें KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम कार्य करता है इसे फायरफॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम से भी जाना जाता है

JIO Phone Me Game Download
JIO Phone Me Game Download

JIO Phone में Game Download कैसे करें

  • जियो फोन में गेम डाउनलोड करने के लिए आपको एक एप्लीकेशन की आवश्यकता होती है।
  • अब जो  नये जियो फोन आ रहे हैं उसमें जिओ गेम एप्लीकेशन होती है।
  • पहले के जियो फोन को अपडेट करना पड़ेगा।
  • जियो फोन को अपडेट करने के बाद आपको अपने जियो फोन में ऐप स्टोर में जाकर जिओ गेम एप्लीकेशन को सर्च करना पड़ेगा।
  • सर्च करने के बाद उसे डाउनलोड फिर इंस्टॉल करना पड़ेगा।
  • इसके बाद जिओ गेम एप्लीकेशन से आप कोई सा भी गेम डाउनलोड कर सकते हैं।

जिओ फ़ोन में कौन से गेम डाउनलौड होंगे ?

बहुत से लोग यह बात सोच रहे होंगे JIO Phone में Game Download करके खेल सकते हैं लेकिन उसमें एंड्राइड गेम नहीं खेल सकते जियो फोन में सिर्फ KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम वाले गेम ही खेल सकेंगे। और किसी ऑपरेटिंग सिस्टम के गेम खेलने से आपका मोबाइल खराब हो सकता है। KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम में जितने भी गेम है वह सभी आप जिओ गेम एप्लीकेशन के द्वारा इंस्टॉल कर सकते हैं इसके अलावा जिओ इंटरनेट के माध्यम से कोई भी गेम डाउनलोड करके खेल सकते हैं। आप उसी गेम को डाउनलोड करें जो KaiOS पर रन हो सके।

JIO Phone में Game कैसे खेलें ?

जिओ गेम एप्लीकेशन में हजारों गेम मौजूद होते हैं आप जिस गेम को भी खेलना चाहते हैं उसे डाउनलोड करके खेल सकते हैं। जियो फोन में गेम डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने जियो फोन के मेनू बटन पर क्लिक कर ओपन करना होगा।
  • ओपन होने के बाद सभी एप्लीकेशन खुल जाएंगी इसमें आपको जिओ गेम एप्लीकेशन को सर्च करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने कई सारे गेम खुल कर आएंगे जिसमें क्रिकेट गेम, एक्शन गेम्स, कार एंड बाइक रेसिंग गेम्स और इसके अलावा बहुत सारे गेम आपके सामने खुलकर आएंगे।
  • इसके बाद जो गेम आप खेलना चाहते हैं उस पर क्लिक करना होगा और उसके बाद थोड़ा इंतजार करना होगा ताकि गेम लोड हो सके।
  • लोड होने के बाद गेम स्टार्ट हो जाएगा फिर आप उस गेम को खेलकर अपना मनोरंजन कर सकते हैं।

तो दोस्तों इस तरीके से आप कोई सा भी गेम अपने जियो फोन पर डाउनलोड करके आसानी से खेल सकते हो लेकिन इस बात का ध्यान रखना होगा जियो फोन में आप डाउनलोड करके वही गेम खेल सकते हो जो आपके जिओ गेम एप्लीकेशन में मौजूद होता है इसके अलावा आप किसी और ऑपरेटिंग सिस्टम के गेम नहीं खेल सकते इसमें आप केवल KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले गेम भी खेल सकते हो।

Leave a comment