Computer और Laptop में Hard Disk Partition Delete कैसे करे?

हार्ड डिस्क पार्टीशन क्या होता है और Computer Aur Laptop Me Hard Disk Partition Delete कैसे करे एवं डिलीट करने का तरीका क्या है जाने हिंदी में

बहुत बार ऐसा देखने को मिलता है कि हमें किसी कारणवश अपने Computer और Laptop Storage Device में मौजूद Partition Delete करने की आवश्यकता पड़ती है और ऐसे में यदि इस कार्य को ठीक प्रकार से ना किया जाए तो हमें किसी अन्य परेशानियों में पढ़ना पड़ सकता है इसीलिए Hard Disk Partition Delete एक व्यवस्थित तौर पर करना चाहिए जिससे आपका Personal Data ना Delete हो तो आज इस लेख में हम आपको Hard Disk Partition Delete किस प्रकार से करते हैं उसका सही तरीका बताएंगे और बहुत ही आसान प्रोसेस में इसे सावधानी से किया जा सकता है इसलिए निम्नलिखित कुछ तरीकों के माध्यम से हम आपको अपने कंप्यूटर और लैपटॉप के अंतर्गत हार्ड डिस्क पार्टीशन डिलीट कैसे किया जाता है उसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करें।

Hard Disk Partition Delete क्यों करते है?

यदि सरल भाषा में समझा जाए की Hard Disk Partition Delete क्यों करते हैं तो आप यह समझ ले कि जब किसी एक रूम को किसी खास सामान को रखने के लिए निर्मित किया जाता है और उसके बाद उसकी आवश्यकता नहीं पड़ती है तो उसे तोड़कर किसी अन्य दूसरे रूम में मिला दिया जाता है जिससे यह दोनों रूम मिलकर एक बड़ा रूम तैयार कर देते हैं ठीक उसी प्रकार Partition भी Computer और Laptop का इसी तरह का एक हिस्सा होता है जो कि किसी एक खास फाइल को रखने के लिए बनाया जाता है परंतु जब उसकी आवश्यकता नहीं पड़ती है तो उससे किसी अन्य Partition में मिलाकर अधिक Space वाला Partition बना दिया जाता है।

Hard Disk Partition Delete
Hard Disk Partition Delete

यह भी पढ़े: Laptop में Hard Disk Partition कैसे करते हैं

हार्ड डिस्क पार्टीशन डिलीट करना

अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में Hard Disk Partition  को Delete करना बहुत ही ज्यादा आसान होता है बस इसके लिए किसी सही Process को Follow करने की आवश्यकता पड़ती है वैसे देखा जाए तो Internet पर बहुत सारे ऐसे Toll मौजूद है जिनकी सहायता से हार्ड डिस्क पार्टीशन डिलीट किया जा सकता है परंतु इसमें हम आपको Windows के द्वारा Default Disk Management टूल के सहायता से Partition को कैसे Delete करते हैं उसके बारे में जानकारी देंगे जो बिल्कुल मुफ्त है इसकी सहायता से Windows की Free Disk Management का उपयोग करके आप Storage Drive, पार्टीशन आसानी से कर सकते हैं और इसके साथ ही साथ Partition को Delete, Extend, Shrink,Format भी किया जा सकता है।

Hard Disk Partition Delete करने के कुछ विशेष नियम

  • सबसे पहले आपको अपना Hard Disk Partition Delete करने के लिए यह सुनिश्चित करना होगा कि आप एक administrator Users है यानी कि आपके पास Full Authority है जिसके द्वारा आप कंप्यूटर या लैपटॉप की किसी भी Setting को बदल सकते हैं
  • आपके कंप्यूटर या लैपटॉप के अंतर्गत Hard Disk में C Drive के अलावा भी एक से अधिक Partition मौजूद होने चाहिए
  • जब भी आप  Partition Delete करें उसने C Drive नाम के Partition को बिल्कुल भी Delete ना करें क्योंकि यह Operating System Install करता है इसके Delete हो जाने से आपके Computer या Laptop में समस्या बढ़ सकती है
  • यदि आप किसी भी हार्ड डिस्क पार्टीशन डिलीट करने जा रहे हैं तो उसके लिए सभी Important File का Backup पहले से ही कर ले।
  • यदि आप अपने Laptop में हार्ड डिस्क पार्टीशन डिलीट करना चाहते हैं तो लैपटॉप आपका Full Charge होना चाहिए।

यह भी पढ़े: Laptop या Computer में Android Apps कैसे चलाये

Hard Disk Partition Delete करने की प्रक्रिया

  • अपने Computer और Laptop में Hard Disk Partition Delete करने के लिए आपको सबसे पहले Windows Sesrch Bar में जाकर Disl Management को Type करना होगा और फिर उसे Open कर लेना होगा।
  • उसके बाद आपको जिस भी Partition को Delete करना है उसे Select कर ले
  • अब आपको Select करने के बाद Right Click करना होगा और फिर Delete Volume को Select कर लेना होगा
  • अब आपको Data Backup के लिए पूछा जाएगा जो कि एक प्रकार की Warning होगी वहां पर आपको Yes के Option पर Click कर देना होगा
  • अब कुछ ही मिनट बाद आपके द्वारा चुना गया Partition Delete हो जाएगा और आपके सामने एक नया Unallocated Space आ जाएगा और इस खाली Space को दूसरी Drive के साथ Extend भी कर सकते हैं जिसके बारे में हम आपको निम्नलिखित जानकारी देने जा रहे हैं।

Unallocated Partition को Extend करने की प्रक्रिया

Unallocated Partition से आशय खाली जगह से होता है जिसका ना ही कोई नाम होता है और ना ही उसके अंतर्गत कुछ रखा जाता है इसे बाद में एक नया Partition बना दिया जाता है जो कि किसी अन्य Partition के साथ Extend करने के काम आता है तो निम्नलिखित हम आपको Unallocated Partition को Extend कैसे करते हैं उसके बारे में बताने जा रहे हैं।

  • Partition Extend करने से Partition का जो वर्तमान का Size होता है वह पहले की तुलना में बड़ा रहता है यानी कि इसके अंतर्गत अधिक Space देखने को मिल जाता है इसलिए इसे Partition करना जरूरी होता है।
  • आप जिस Partition को Extend करना चाहते हैं उसे Select कर ले
  • उसके बाद आपको Extend Option पर Click करके Next पर Click कर देना होगा
  • उसके बाद आप जितना भी Memory Size इसका बढ़ाना चाहते हैं आप आसानी से Extend कर सकते हैं और उसके बाद Next पर Click कर देना होगा
  • जिसके बाद आसानी से कुछ ही मिनट में आपका Partition Extend हो जाएगा जो कि पहले की बदौलत वर्तमान का अधिक बढ़ा हुआ Size देखने को मिलेगा।

Leave a comment