Mobile से Print Out कैसे निकाले- जाने Cloud Print का आसान तरीका हिंदी में

Print Out Kya Hota Hai और Mobile Se Print Out Kaise Nikale एवं मोबाइल से प्रिंट आउट निकालने का आसान तरीका क्या है

आज के समय में मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा माना जाता है क्योंकि वर्तमान समय में यह योग डिजिटल युग के नाम से जाना जाता है क्योंकि तमाम इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस तथा डिजिटल चीजों का इस्तेमाल बखूबी  बहुत अच्छे से किया जा रहा है यहां तक की मोबाइल में जब से इंटरनेट यूज़ करना आसान हुआ है इसके द्वारा हम अपनी सभी जरूरतों को घर बैठे पूरा कर लेते हैं जैसा आपको पता है कि मोबाइल के द्वारा हम अनेकों कार्य कर सकते हैं उनकी कार्यों में से आपको Mobile Se Print Out कैसे निकाले- जाने Cloud Print का आसान तरीका हिंदी मे बताने की कोशिश की जा रही है जिसके माध्यम से आप आसानी से मोबाइल से प्रिंट आउट निकाल सकते तो इस आर्टिकल के अंत तक हमसे जुड़े रहें तथा जानकारी हासिल करें।

Mobile Phone से Print कैसे निकाले?

यदि मोबाइल फोन से किसी भी चीज का प्रिंट निकालना हो तो यह काफी आसानी से निकाला जा सकता है उसके लिए बहुत से तरीके बताएं जिससे आप बिना देरी किए और बहुत ही सुविधा के साथ उनको प्रिंट कर सकते हैं निम्नलिखित कुछ तरीके आपको बताए जा रहे हैं:

Print Out Kya Hota Hai
Print Out Kya Hota Hai

यह भी पढ़े: Google Chrome में सेव पासवर्ड कैसे देखें

Google Cloud Printer के द्वारा

वर्तमान समय में बहुत से प्रिंटर Google Cloud Printer के अंतर्गत आते हैं जिनके द्वारा आसानी से Print निकाला जा सकता है सबसे उपयोगी माना जाता है इसे आप आसानी से मार्केट से खरीद सकते हैं तथा इसकी विशेष बात यह है कि इसमें इंटरनेट कनेक्शन होना अनिवार्य है इसके इस्तेमाल करने के तरीके की बात की जाए तो इसके लिए आपको गूगल क्लाउड प्रिंटर को Google Account से अटैच करना होगा इसके लिए आपको एक अकाउंट बनाना होगा अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने मोबाइल फोन में क्लाउड प्रिंटर ऐप डाउनलोड करना होगा तथा उसे गूगल अकाउंट से अटैच करना होगा जिसके बाद आप आसानी से किसी भी चीज को प्रिंट कर सकते हैं।

Mobile Se Print Out
Mobile Se Print Out

Android phones के द्वारा Print कैसे निकाले?

किसी भी Mobile Phone जिसमें Internet Connection है उसके द्वारा आसानी से Print निकाला जा सकता है यदि आप एंड्रॉयड फोन के द्वारा प्रिंट निकालना चाहते हैं तो निम्नलिखित Step को फॉलो करें:

  • जिस भी फाइल को प्रिंट करना है उसे सबसे पहले ओपन करें।
  • उसके बाद उस File के Menu में जाएं।
  • वहां जाने के बाद आपको Print का विकल्प दिखाई देगा उस विकल्प पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामनेSave as PDF का ऑप्शन आने लगेगा उस पर आप क्लिक करें।
  • इतना करने के बाद आपके सामने All Printers का विकल्प आएगा उसमें आप अपने प्रिंटर का चयन करें जैसे Google Cloud Printer अब अंत में आप प्रिंट के विकल्प पर क्लिक कर दें तथा आपके सामने आपके प्रिंटर के द्वारा एक प्रिंट निकल कर आ जाएगा।

किसी अन्य Printer के द्वारा Print कैसे निकाले?

उपरोक्त आपको Google Cloud Printer के बारे में बताया गया है जिसकी सहायता से आप आसानी से प्रिंट कर सकते हैं परंतु यदि आपके पास गूगल क्लाउड प्रिंटर नहीं है अन्यथा कोई दूसरा प्रिंटर है तो उसके द्वारा भी आप आसानी से प्रिंट कैसे निकाल सकते हैं उसके लिए आपको गूगल क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करना होगा तथा अपने Printer को अपने मोबाइल से अटैच करना होगा उसके बाद ही आप आसानी से प्रिंट निकाल पाएंगे निम्नलिखित आपको गूगल क्रोम ब्राउज़र की सहायता से प्रिंट निकालने का तरीका बताया गया है:

  • सबसे पहले Google Chrome browser की Setting में जाकर Print option पर क्लिक करें।
  • उसके बाद Add Printer पर क्लिक करके अपने प्रिंटर जो आप यूज कर रहे हैं उससे सिलेक्ट करें।
  • इतना करने के बाद अपने मोबाइल में Printershare Mobile Print App को डाउनलोड करें।
Printer Print Out
Printer Print Out App
  • App download होने के बाद उसे ओपन करके Continue के विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपको नीचे प्रिंटर का विकल्प दिखाई देगा उस विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब उस विकल्प में Direct USB cable या फिर अपने प्रिंटर का चयन करें।
  • यदि आप ओटीजी का इस्तेमाल करके प्रिंट करना चाहते हैं तो उस पर क्लिक करके ओके के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने Connected Printer का ऑप्शन दिखाई देगा इसका मतलब आप डायरेक्ट प्रिंटर से कनेक्ट हो चुके हैं आप किसी भी फाइल को आसानी से प्रिंट कर सकते हैं।

USB Cable के द्वारा Print कैसे निकाले?

वैसे तो वर्तमान समय में वाईफाई तथा ब्लूटूथ की सहायता से बहुत ही आसानी से प्रिंट आउट निकाला जाता है परंतु कभी-कभी क्या होता है कि यह दोनों ही चीजें जब Network Issue की वजह से कार्य नहीं कर पाती है सही से तो उसके लिए USB Cable की जरूरत पड़ती है जिसकी सहायता से हम पहले भी प्रिंट निकाला करते थे यहां पर यूएसबी केबल से निकालने के लिए आपको दो प्रकार के केबल की आवश्यकता पड़ेगी USB type-A तथा USB type-B Cable और उसके साथ साथ OTG Cable की भी जरूरत पड़ेगी।जिनकी मदद से हम प्रिंट आउट निकाल सकते हैं उसके लिए निम्नलिखित बताया जा रहा है:

  • सबसे पहले आपको OTG Cable को अपने Printer तथा मोबाइल फोन में कनेक्ट करना होगा।
  • उसके बाद आपको USB type-B Cable को Printer से कनेक्ट करना होगा।
  • अब आगे आपको Plugin को ऑन करना होगा।
  • अंत में आपको Printer Select करके जिस भी चीज को प्रिंट करना है उसे प्रिंट कर लेना होगा।
Conclusion: निष्कर्ष

जैसा कि उपरोक्त आपको Mobile से Print Out कैसे निकाले- जाने Cloud Print का आसान तरीका हिंदी में की जानकारी पूर्ण रूप से बताई गई है और यह भी बताने की कोशिश की गई है कि मोबाइल के द्वारा प्रिंट आउट निकालना काफी आसान होता है जिसे हम क्लाउड प्रिंटर के द्वारा आसानी से निकाल सकते हैं यदि आप को ये आर्टिकल पसंद आया तो इसे दूसरों को भी शेयर करें।

Leave a comment