Independence Day Kya Hota Hai और स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर देने वाला भाषण क्या होता है एवं भाषण देने का तरीका क्या है | Independence Day Speech 2023 Hindi
Independence Day Speech 2023 In Hindi:- जैसा कि हम जानते हैं कि भारत को आजाद हुए 75 वर्ष हो चुके ऐसे में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संपूर्ण भारत में एक अलग ही जोश उमरा रहता है और साथ ही साथ स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी सरकारी कार्यालय निजी संस्था हर जगह बहुत हर्ष उल्लास के साथ Independence Day मनाया जाता है और एक बेहतरीन और जोशीला भाषण लोगों को और भी ज्यादा एकता में पिरोने का कार्य करता है तो आज हम आपको स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर भाषण कैसे देते हैं और किस प्रकार के शब्दों का प्रयोग करते हैं आपको बहुत ही विस्तार से बताएंगे क्योंकि Independence Day Speech आपके स्वतंत्रता दिवस की भूमिका को प्रदर्शित करता है
स्वतंत्रता दिवस पर देने वाला भाषण
हम यह अच्छी तरह से जानते हैं कि किस तरह से भारत में ब्रिटिश हुकूमत ने कब्जा करके यहां के निवासियों को गुलाम बना कर रखा जोकि यहां की जनता को ऐसे दौर से गुजरना पड़ा जो काफी निंदनीय भी रहा है ऐसे में हुकूमत की जड़ को उखाड़ फेंकने के लिए देश के बहुत से क्रांतिकारियों(Freedom Fighter) ने अपना बलिदान देकर भारत को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिससे 15 अगस्त सन 1947 में भारत संपूर्ण ब्रिटिश शासन से आजाद होकर एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में उजागर हुआ परंतु ये आजादी हमें आसानी से नहीं मिली इसके लिए सभी धर्मों,वर्गों के लोगों ने मिलकर आजादी की मुहिम को आगे बढ़ाने का कार्य किया और एक सफल स्वतंत्रता आंदोलन करके देश को अंग्रेजों से आजाद कराया।
यह भी पढ़े: सार्वजनिक अवकाश की सूची
स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर भाषण क्यों दिया जाता है
जब भी Independence Day आता है तो ऐसे में हमारे स्कूल कॉलेज सरकारी एवं निजी दफ्तरों में “Tiranga” झंडा जरूर फहराया जाता है और उसके बाद अतिथि गणों के द्वारा एक जोशीला भाषण भी दिया जाता है वह इसलिए दिया जाता है क्योंकि आने वाली पीढ़ी जो है वह इस आजादी के महत्व को समझ सके और देश को स्वतंत्र कराने में कितने बलिदान लगे हैं उसके बारे में जान सकें और देश के प्रति इमानदारी से एक व्यवस्थित रूप से आदर्शवादी नागरिक होने का फर्ज निभा सके शायद यही कारण है कि आज भी देश की जनता में देश के प्रति प्रेम देखने को मिलता है और और सभी लोग मिलकर संपूर्ण भारत में एकत्र होकर झंडा फहराते है और आजादी के इस जश्न को बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाने का कार्य किया जाता है।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सबसे पहले भाषण कब और कहा दिया गया
आजादी का जश्न मनाने के लिए हम सब जब किसी School,College,Office, Government Office, Society आदि जगहों पर एकत्र होते है तो वहां किसी व्यक्ति विशेष के द्वारा एक जोरदार और जोश भरा भाषण जरूर दिया जाता है जिससे मन में आजादी के प्रति एक जोश सा भर जाता है और हमारे Freedom Fighter के त्याग और बलिदान की कहानियों से हमारे अंदर एक जुनून कायम हो जाता है परंतु क्या आपको पता है कि आजादी के मौके पर सबसे पहले भाषण कब और कहां दिया गया था तो आपको बताते चलें की 14 Aug 1947 की रात को दिल्ली के लाल किले के लाहौरी गेट पर तिरंगा झंडा फहरा कर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने आजादी की घोषणा की थी और अपने देशवासियों को संबोधित करते हुए एक जोशीला भाषण दिया जिससे सभी भारतीयों में एक जश्न का माहौल बन गया।
15 अगस्त के मौके पर भाषण कैसे देना चाहिए– Independence Day Speech
यदि देश में आजादी का महोत्सव मनाया जा रहा है और उस दौरान कोई अच्छा जोशीला और जोश भरा भाषण दे देता है तो उस समय तमाम नागरिकों में देश के प्रति एक सच्ची निष्ठा से समर्पित होने का जज्बा उमड़ जाता है तो आइए निम्नलिखित हम 15 अगस्त के मौके पर भाषण का डेमो दिखाते हैं।
Independence Day Speech-1
आप सभी आदरणीय अतिथि गण को मैं नमस्कार करता हूं जैसा कि आप जानते हैं मेरे प्यारे दोस्तों अध्यापक गण अभिभावक की आज के दिन स्वतंत्रता दिवस के रूप में हम मनाते हैं और भारत को आजाद हुए क्षेत्र वर्ष पूरे हो चुके हैं और इसके लिए मैं आप सभी जनों को जो भी यहां मौजूद है और सभी भारत वासियों को हार्दिक बधाई देता हूं स्वतंत्र दिवस भारत का राष्ट्रीय पर्व है जोकि हमें भारत देश में ब्रिटिश शासन से मिलने के बाद मनाया जाता है जिसके लिए वर्ष 1857 से वर्ष 1947 तक इस देश ने बहुत सही जाने गवाही हैं तब जाकर हमें एक पूर्ण रूप से स्वतंत्रता का अधिकार प्राप्त हुआ।
स्वतंत्रता संग्राम की जो नीव रखी गई थी वह मंगल पांडे जैसे एक क्रांतिकारी जो कि ब्रिटिश शासन में ही नौकरी करते थे उन्होंने ही बगावत करके अंग्रेजी अधिकारी को गोली मार दी थे उसके बाद ही से संपूर्ण भारत में ब्रिटिश सरकार के खिलाफ सभी देशवासियों ने एकत्र होकर आवाज उठाई ऐसा नहीं है कि आजादी हमें बहुत आसानी से मिल गई इसके लिए हमने बहुत बलिदान दिए क्रांतिकारियों को खोया है तब जाकर ये आजादी का पर्व मिला हम भारतवासियों को।
“है आज उचित उन वीरों का करना सुमिरन
जिनके आँसू, जिनके लोहू, जिनके श्रमकण
से हमें मिला है दुनिया में ऐसा अवसर
हम तान सकें सीना, ऊँची रक्खें गर्दन
आज़ाद कंठ से आज़ादी का करें गान
आज़ादी का दिन मना रहा हिन्दोस्तान”
यह भी पढ़े: भारत के त्योहार और पर्व कौन से है
Independence Day Speech-2
मेरे प्यारे दोस्तों आज के दिन आजादी की क्षेत्र वीं वर्षगांठ हम एक आजाद सुबह के साथ मनाने जा रहे हैं और यह Freedom हमें बहुत ही मुसीबतों को झेल कर और कई बलिदान देकर प्राप्त हुई है आज ही के दिन ब्रिटिश साम्राज्य का हमारे देश में पतन हुआ और 15 अगस्त 1947 को देश हमेशा के लिए आजाद हो गया परंतु हम कैसे उन क्रांतिकारियों को भूल सकते हैं जिन्होंने अपना खून बहा कर हमें हर सवेरे एक आजाद सुबह का पैगाम देते हैं कैसे हम उन क्रांतिकारियों की फांसी को भूल जाए
जिनके इतने बड़े बलिदान से आज हमारा देश आजाद हुआ आज इस मंच से मुझे गौरव का एहसास हो रहा है कि मैं एक भारतीय हूं क्योंकि भारत की सर जमीन हमेशा से ही वीर और हिम्मत वालों को जन्म दिया और उसी कारण से हमें आजादी की यह सौगात प्राप्त हुई और शायद यही कारण रहा है कि इतनी हिम्मत को देखकर ही राम प्रसाद बिस्मिल ने एक शेर कहा था।
“सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है”
Independence Day Speech-3
15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस भारतवर्ष के लिए गर्व और सौभाग्य का दिन माना जाता है क्योंकि यह जो पर्व है हमारे दिल में नई स्फूर्ति आशा उत्साह और देशभक्ति का संचार पैदा करती है और हमें इस बात का याद दिलाती है कि हमने कितनी कुर्बानियां दी इस शादी को प्राप्त करने के लिए और इसकी रक्षा हमें यदि अपने प्राण त्याग कर करनी होगी तो हम जरूर करेंगे यही कारण है कि Independence Day पूरे जोश के साथ मनाने का कार्य करते हैं तो आज हम भारतवर्ष की रक्षा का प्रण लेंगे।आज की तारीख को भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है
15 अगस्त 1947 को एक ऐसी क्रांति सफल हुई थी जिसकी गूंज पूरे विश्व में सुनी गई थी और इसी दिन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने लाल किले पर झंडा फहरा कर प्रथम स्वतंत्रता दिवस मनाया था यही कारण है कि प्रत्येक वर्ष देश के लाल किले पर प्रधानमंत्री के द्वारा झंडा फहराया कर राष्ट्रगान गाकर और सभी सही स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देकर हम इस राष्ट्रीय पर्व को मनाते हैं।
“स्वतंत्रता की बात क्या उठी, चिंगारी शोले बन चमक रही थी। सत्य अहिंसा को हथियार बनाकर, अंग्रेजों को बाहर का मार्ग दिखाया था। श्रेय तो जाता उन योद्धाओं को, जिन्होने रातों को भी दिन था माना। आओ मिलकर इसे मनाये, फहरा के आज तिरंगा अपना।”
Independence Day Speech-4
मेरे प्यारे दोस्तो,
आज आजादी के 76वी वर्षगांठ के मौके पर मैं यहां आप सभी लोगों के बीच आकर अपने आप को भाग्यशाली समझ रहा हूं और भाग्यशाली होने का यह कारण भी है कि मैं आजाद भारत में जन्म लिया हूं क्योंकि जब भारत अंग्रेजों का गुलाम था तो अंग्रेजो के द्वारा हमारे पूर्वजों पर बहुत ज्यादा जुल्म सितम किया गया जो कि हमारे देश के बहुत से महान क्रांतिकारियों से नहीं देखा गया जिनमें भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद राम प्रसाद बिस्मिल अशफाक उल्ला खान लाला लाजपत राय बाल गंगाधर तिलक आदि जैसे क्रांतिकारियों ने देश को आजाद करने की ठानी और अपना बलिदान देकर देश को स्वतंत्र करने में अपने जीवन की अंतिम सांस तक योगदान दिया तो
वहीं दूसरी तरफ हमारे देश के महान विभूतियां महात्मा गांधी पंडित जवाहरलाल नेहरू सुभाष चंद्र बोस सरदार वल्लभभाई पटेल मौलाना आजाद आदि जैसे महान व्यक्तित्व ने इमानदारी और निष्ठा के साथ देश को आजाद कराने का जिम्मा लिया जिसकी बदौलत आज हम यहां आजादी की 76वी वर्षगांठ मनाने जा रहे हैं।
और इसी के साथ मैं आजादी के समय उन क्रांतिकारियों के बलिदान को याद करके एक कविता का सारांश पढ़ने जा रहा हूं।
“बड़ी कुर्बानियों के बाद
हमने आजादी को पाया है
क्रांतिकारियों की देशभक्ति को
हमने दिल में बसाया है”
मेरे प्यारे दोस्तों ये कविता मैं उन क्रांतिकारी भाइयों को समर्पित करता हूं जिन्होंने अपने लहू को बहाकर इस देश की आजादी में अपना योगदान दिया और देश को आजाद कराने में अपना बलिदान देकर अपने प्राण को त्याग दिया आज हम इस मंच से उन सभी देश के हीरो को हृदय से धन्यवाद देते हैं जिन्होंने कल अपना बलिदान देकर हमारे आज को सवार दिया।
जय हिंद,जय भारत!
Conclusion:निष्कर्ष
आज उपरोक्त Article के माध्यम से हमने आपको स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को Stage पर जो भाषण दिया जाता है उसका Demo प्रदान किया है इससे आप आसानी से इस भाषण को पढ़कर लोगों तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं तथा इसके साथ ही साथ आजादी की उन कविताओं को भी उल्लेखित किया है जो कि ब्रिटिश शासन के दौर में काफी ज्यादा चर्चित हुआ करते थे हम आशा करते हैं कि Article आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा।