क्रिकेट के नियम- ICC T20, ODI and Test Match Rules, नियम व कानून हिंदी में

क्रिकेट क्या है और Cricket Ke Niyam क्या है एवं ICC T20, ODI and Test Match Rules व नियम व कानून हिंदी में

Cricket की शुरुआत इंग्लैंड देश से लगभग 16वीं शताब्दी के दौरान की गई थी और इसी कारण इंग्लैंड को ही इस खेल का जन्मदाता भी कहा जाता है लेकिन आज के समय में क्रिकेट की इतनी ज्यादा लोकप्रियता बढ़ चुकी है की वर्तमान समय में दुनिया के लगभग 100 से अधिक देशों में इस खेल को खेला जाता है और कई देश दूसरे देशों का दौरा करके वहां खेलने जाते हैं इस खेल को खेलने के लिए बड़े Stadium की आवश्यकता पड़ती है और पहले के समय में जब आबादी ज्यादा नहीं थी तो बड़े-बड़े मैदान हुआ करते थे ऐसे में वहां पर इस खेल को खेला जाता था इस खेल को खेलने के लिए बहुत सारे Cricket Ke Niyam बनाए गए हैं जिसके बारे में आज हम आपको विस्तार से बताने का प्रयास करेंगे।

क्रिकेट क्या है?

Cricket एक प्रकार का ऐसा खेल है जो की घर के बाहर खेला जाता है इस वजह से इसे Outdoor Game कहते हैं जिसके अंतर्गत दो टीमों का मैच होता है और प्रत्येक टीम में 11-11 खिलाड़ी होते हैं और दो से तीन खिलाड़ियों को Backup के तौर पर रखा जाता है जिससे यदि किसी खिलाड़ी को खेल के दौरान चोट लग जाती है तो अतिरिक्त खिलाड़ी उस घायल खिलाड़ी की जगह खेल सके। वर्तमान समय में यह पूरे विश्व में काफी ज्यादा लोकप्रिय खेलों में से एक माना जाता है और एशियाई देशों में इसका अत्यधिक Craze देखने को मिलता है।

Cricket Ke Niyam
Cricket Ke Niyam

Cricket के कितने प्रारूप है?

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट का संचालन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(ICC) के द्वारा किया जाता है जिसके अंतर्गत ही विश्व कप, चैंपियन ट्रॉफी आदि प्रतियोगिताएं होती हैं जिसमें विश्व की बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली टीमों को ही जगह दी जाती है और जो टीम जीत ती है उसे पुरस्कार ट्रॉफी भी प्रदान की जाती है वर्तमान समय में Cricket को तीन प्रारूप में खेला जाता है जो की सबसे छोटा प्रारूप T20 होता है और उसके बाद 50-50 ओवर का ODI और पांच दिन का टेस्ट मैच खेला जाता है और प्रत्येक ओवर में छह गेंदे गेंदबाज के द्वारा फेंकी जाती है।

यह भी पढ़े: Cricketer Kaise Bane

Cricket Ke Niyam

  • Cricket दो टीमों के मध्य खेला जाने वाला खेल है जिसकी प्रत्येक टीम में 11-11 सदस्य होते हैं
  • उसके अलावा हर टीमों के पास अतिरिक्त दो या तीन सदस्य और होते हैं जो किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर उसकी स्थान पर खेलते हैं।
  • क्रिकेट मैदान पर दो Umpire मौजूद होते हैं जो किसी भी तरह का निर्णय लेने के लिए सक्षम होते हैं।
  • इसके अलावा एक 3rd अंपायर भी होता है जो टीवी स्क्रीन के द्वारा पूरे खेल पर अपनी नजर रखता है और अंत में किसी विशेष परिस्थितियों में अंतिम फैसला भी देता है।
  • Cricket खेलने के दौरान दो पारियां खेली जाती हैं जिसमें एक टीम बल्लेबाजी करती है तो दूसरी गेंदबाजी और क्षेत्र रक्षण करती है।
  • जो भी टीम ज्यादा रन बनाती है उसे ही विजेता घोषित किया जाता है।
  • क्रिकेट मैच खेलने की शुरुआत सबसे पहले टॉस से आरंभ की जाती है जिसमें जितने वाला पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी का फैसला लेता है।

Cricket के तीनों प्रारूपों से संबंधित नियम

जैसा की हम जानते हैं की क्रिकेट 3 प्रारूप में खेला जाता है जिसमें T20,ODI & Test होता है जिसका अलग-अलग नियम निर्धारित किया गया है इसके बारे में हम आपको आज निम्नलिखित बताएंगे।

यह भी पढ़े: बीसीसीआई क्या है

T20 Cricket Game Rules (Cricket Ke Niyam )

  • 20-20 Cricket मैच 20 ओवर का खेल होता है जिसमे सभी गेदबाज को अधिकतम 4 ओवर फेकने की अनुमति दी जाती है।
  • यदि किसी भी गेंदबाज द्वारा पोम्पिंग क्रीज का अतिक्रमण किया जाता है, तो उस बाल को No Ball करार दिया जाता है, जिसके लिए बल्लेबाजी टीम को 1 रन अतिरिक्त प्रदान किया जाता है,तथा अगली बॉल को Free Hit भी दिया जाता है,जिसमे बल्लेबाज़ को सिवाय रन आउट के किसी भी प्रकार का आउट नहीं किया जाता सकेगा।
  • यदि मैदान पर मौजूद एम्पायर को लगता है की किसी भी टीम के द्वारा समय की बर्बादी की जा रही है तो ऐसे में उस टीम का 5 रन काट दिया जाता है।
  • 20-20 में दो पारियों के बीच में अधिकतम 20 मिनट का समय दिया जाता है जिसके बाद मैच को दोबारा शुरू कराया जाता है।
  • यदि किसी भी टीम के द्वारा 5 ओवर खेल लिया जाता है तो उस मैच को रद्द नहीं किया जा सकता है।
  • T20 मैच के दरमियां एक ओवर में केवल एक ही शॉर्ट पिच बाल फेंकने की अनुमति प्रदान की जाती है।

ODI Cricket Game Rules

  • एकदिवसी क्रिकेट का जो खेल होता है वह 50 ओवर का होता है जिसमें एक गेंदबाज अधिकतम 10 ओवर फेंक सकता है।
  • यदि खेल के दौरान कोई खिलाड़ी आउट या फिर रिटायर्ड हर्ट हो जाता है तो उसके अगले बल्लेबाज को मैदान पर उतरने के लिए अधिकतम 3 मिनट का समय प्रदान किया जाता है।
  • यदि कोई बल्लेबाजी टीम का खिलाड़ी LBW आउट हो जाता है परंतु क्षेत्र रक्षण टीम की तरफ से किसी प्रकार की अपील नहीं की जाती है तो वह आउट नहीं माना जाता
  • टीम की तरफ से कोई बल्लेबाज का Bat स्टंप से टकरा जाता है परंतु उस पर राखी हुई बेल्स नहीं गिरती है तो खिलाड़ी आउट नहीं माना जाता।
  • यदि किसी भी गेंदबाजी करने वाली टीम की तरफ से कोई खिलाड़ी मैदान से बाहर जाता है और वापस लौटने के बाद अंपायर को सूचित नहीं करता तो ऐसे में उस टीम का 5 रन काट दिया जाता है
  • यदि Batsman के द्वारा बॉल को बिना खेले हाथ से रोक दिया जाता है या पकड़ लिया जाता है तो उस स्थिति में खिलाड़ी को आउट करार दिया जाता है
  • खेल के दौरान यदि कोई बल्लेबाज जो Non Strike पर खड़ा है और गेंदबाजी करने से पहले ही क्रीज छोड़ कर आगे बढ़ जाता है और गेंदबाज के द्वारा बेल्स गिरा दी जाती है तो ऐसे में वह बल्लेबाज Out Mackeding का शिकार हो जाता है और उसे आउट करार दिया जाता है।
  • यदि किसी भी बल्लेबाज को क्षेत्र रक्षण करने वाली टीम के खिलाड़ी के द्वारा परेशान किया जाता है तो बल्लेबाज के खाते में अतिरिक्त 5 रन जोड़ दिए जाते हैं।
Test Cricket Game Rules
  • Test Cricket Match, क्रिकेट के अंतर्गत सभी प्रारूपण में सबसे ज्यादा अहमियत रखता है।
  • एक टेस्ट मैच 5 दिन की अवधि का होता है जिसमें 5 दिन बाद ही हार जीत का निर्णय लिया जाता है और इन 5 दिनों में मैच का कोई परिणाम नहीं निकलता है तो ऐसे में मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया जाता है
  • टेस्ट मैच के अंतर्गत प्रत्येक टीम को दो-दो पारियां खेलनी होती है जिसके हरे खिलाड़ी को दो बार बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने का मौका प्रदान किया जाता है।
  • टेस्ट मैच में एक दिन में अधिकतम 90 ओवर फेंका जाता है और 5 दिन में एक टीम को अधिकतम 450 ओवर खेलने की अनुमति रहती है जिसके अंतर्गत गेंदबाज के बॉल फेंकने की कोई सीमा निर्धारित नहीं की जाती है।
  • टेस्ट मैच खेलने के दौरान दोनों टीमों को दो-दो DRS रिव्यू प्रदान किए जाते हैं जिसे वह 90 ओवर में इस्तेमाल कर सकते हैं और अगले 90 ओवर के लिए उन्हें फिर से दो-दो DRS दिए जाते हैं।
  • टेस्ट मैच के अंतर्गत किसी भी प्रकार की Fielding पर कोई पाबंदी नहीं होती है टीम के कप्तान के द्वारा कहीं पर भी फील्डिंग लगाई जा सकती है।

Leave a comment