KK Singer कौन है और के के (कृष्णकुमार कुन्नथ) का जीवन परिचय व निधन कैसे हुआ

KK Singer Kon Hai तथा उसका पूरा नाम क्या है और के के (कृष्णकुमार कुन्नथ) का जीवन परिचय क्या है व उनका निधन कैसे हुआ और कब हुआ

भारत में सबसे सफल Industry तथा पहले पायदान पर इस इंडस्ट्री को माना जाता है वह Bollywood है हर कोई बॉलीवुड में अभिनेता गायक संगीतकार गीतकार आदि बनना चाहता हूं शायद यही वजह है बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक गायक मौजूद है पुराने समय के मोहम्मद रफी किशोर कुमार लता मंगेशकर उदित नारायण कुमार सानू अरिजीत सिंह के के सोनू निगम आदि है परंतु पिछले गत वर्षों से यह देखने को मिला है कि Bollywood ने बहुत से ऐसे लोकप्रिय अभिनेता गायक को खोया है जिसकी वजह से देश में काफी शोक की लहर रही है

हाल ही में 31 मई 2022 को एक मशहूर सिंगर कृष्ण कुमार कुंदन जिन्हें हम बॉलीवुड में KK Singer के नाम से जानते हैं उनका निधन हो गया जो कि काफी ज्यादा मशहूर गायक थे और अपने आवास से लोगों को मनमोहित कर लेते थे परंतु अफसोस कि अपने 53 वर्ष के कम उम्र में ही वह अपने फैंस को छोड़ कर चले गए।

कौन थे कृष्णकुमार कुन्नथ यानी KK?

कृष्ण कुमार कुन्नथ यानी KK का जन्म 23 अगस्त 1968 में दिल्ली में हुआ था परंतु उनका परिवार का ताल्लुक मलयाली से था उनके पिता का नाम सीएस नायर तथा माता का नाम कुन्नाथ कनक बली है, के के एक प्रसिद्ध पार्श्वगायक, गीतकार तथा बेहतरीन संगीतकार भी थे। उन्होंने अपने जीवन काल में 35 सौ से अधिक जिंगल गाए थे,KK Singer लेस्ले लुईस को अपना गुरु मानते थे क्योंकि उन्होंने ही UTV पर उनको पहला जिंगल गाने का मौका दिया था।

शुरुआती दौर से ही एक बेहतरीन गायक थे और 1994 में वह मुंबई आ गए इन्होंने गायन की कोई विशेष Training ना लेने के बाद भी बॉलीवुड के प्रतिभाशाली Singers में से एक माना जाने लगा था। उन्होंने अपने जीवन में 500 हिंदी गाने तथा 200 तमिल कन्नड़ मलयाली बंगाली आदि गाने गाए थे यही वजह थी कि नए गायक अरिजीत सिंह अरमान मलिक अंकित तिवारी प्रीतम सिंह आदि उनकी गायकी के Fan हो गए थे।

KK Singer
KK Singer

K.K का जीवन परिचय

नामKrishna Kumar Kunnath उर्फ KK
पिताCS Nayar
माताKunnath Kanakavalli
आयु53 वर्ष
जन्म23 August 1968,Delhi
मृत्यु31 May 2022,Kolkata
पत्नीज्योति
बच्चेNakul Krishna,Tamara Krishna
शिक्षाGraduation
स्कूल/कॉलेजMount St Mary’s School,Delhi Kirori Mal College,Delhi
पेशापार्श्वगायक,संगीतकार,गीतकार
Bollywood DebutTadap Tadap ke is Dil se’ हम दिल दे चुके सनम
हिंदी गाने500 से अधिक

कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ KK Singer का गायन Career

केके एक प्रसिद्ध गाय के साथ-साथ एक बेहतरीन गीतकार भी थे तथा उन्होंने अपने हिंदी फिल्मों में सबसे ज्यादा इमरान हाशमी की फिल्मों के लिए गाना गया था उन्होंने अपने पहले ही गाने हम दिल दे चुके सनम के तड़प तड़प के इस दिल से गाकर खूब वाहवाही बटोरी थी और प्रसिद्ध हो गए थे आज हम निम्नलिखित के कैरियर के बारे में बताने जा रहे हैं

  • KK जब बॉलीवुड में नहीं आए थे तोबा एक होटल में मैनेजर की पोस्ट पर कार्य करते थे परंतु उन्होंने वह जॉब छोड़ कर मुंबई जाने का फैसला किया जिसमें उनके पिता और बीवी ने उनका काफी सहयोग किया।
  • उन्होंने मुंबई में सबसे पहले लुइस बैंक्स, रंजीत बरोट और लेस्ले लुईस के सामने अपना संगीत प्रस्तुत किया तथा उसके बाद से ही उन्होंने लेससे लुईस को अपना गुरु मान लिया।
  • जिसके बाद उन्हें यूटीवी के लिए अपनी जिंदगी का पहला गायन असाइनमेंट प्राप्त हुआ।
  • उसके बाद ही उन्होंने सन 1999 में अपना पहला Album पल रिलीज किया जो कि काफी ज्यादा प्रसिद्ध हुआ और उसके लिए उन्हें काफी अवॉर्ड भी मिले।
  • उन्होंने फिल्म माचिस के लिए छोड़ आए हम वो गलियां Song गाया जोकि काफी ज्यादा पसंद किया गया
  • उसके बाद उन्होंने अपनी जिंदगी का सबसे सुपरहिट गाना जिसके बाद उनको ख्याति प्राप्त हुई मूवी हम दिल दे चुके सनम का ‘तड़प तड़प के इस दिल से आह निकलती रही’ काफी ज्यादा प्रसिद्ध हुआ।
  • फिर केके ने 2008 में अपना दूसरा एल्बम हमसफर निकाला जो कि एक के बाद एक हिट होता चला गया।
  • के के एक जज के रूप में भी सोनी टीवी के रियलिटी शो फेम गुरुकुल मैं भी जा चुके हैं।
  • यही नहीं KK अंतरराष्ट्रीय एल्बम में भी 2013 में राइज अप कलर ऑफिस के लिए भी गाना गाया जिसमें उनके लिए गीत तुर्की कभी से तुलना गुलेल ने लिखा था।
  • उन्होंने पाकिस्तानी शो The Ghost के लिए भी एक गाना गाया जो कि तन्हा चला था।
  • KK एक High Energy Singer भी थे उन्होंने तेरे बिन सॉन्ग से काफी ज्यादा लोगों को मनमोहित किया।

केके की मौत कैसे हुई,क्या थी वजह?

अपने पार्श्व गायन गीत से लोगों को हमेशा अपनी तरफ आकर्षित करने वाले KK Singer भले ही दुनिया से चले गए परंतु वह हमेशा अपने Fans के दिल में एक Rockstar की भूमिका में रहेंगे बताते चलें कि गत दिनों उन्होंने अपने Instagram Post के माध्यम से लोगों को सूचित भी किया कि वह Kolkata में 31 मई को एक Live Concert के लिए जा रहे हैं और उसमें उन्होंने बेहतरीन Performance जिसमें काफी ज्यादा भीड़ का हुजूम भी आ चुका था,वह साउथ कोलकाता के Nazrul Mancha नाम के Auditorium में Performance दे रहे थे तभी उनकी अचानक तबीयत बिगड़ने लगी जिससे उनको कोलकाता के मेडिकल इंस्टीट्यूट रिसर्च सेंटर ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन को मृत घोषित कर दिया पहली रिपोर्ट में डॉक्टर ने उनको Cardiac Attack होना बताया है परंतु इसकी जांच अभी चल रही है।

KK का कोलकाता में Live Stage Performance

KK Live Stage Performance के लिए Kolkata गए हुए थे और 1 दिन पहले 30 तारीख को भी उन्होंने Stage पर Live Performance किया था 21 तारीख को उनका आखिरी लाइव परफॉर्मेंस था जिसे करके उन्हें वापस आना था कोलकाता के Auditorium में उनका परफॉर्मेंस चल रहा था ज्यादा होने की वजह से वातावरण काफी अजीब हो गया जिससे उनको सांस लेने में दिक्कत होने लगी तथा वह काफी ज्यादा पसीने से भी लग रहे हो चुके थे Live Concert करने के फौरन बाद वह अचानक गिर पड़े जिसके बाद उन्हें कोलकाता के मेडिकल इंस्टिट्यूट सेंटर हॉस्पिटल में ले जाएगा जहां पर बेहतरीन 53 वर्षीय गायक हमेशा के लिए दुनिया से विदा ले लिया।

केके के कुछ बेहतरीन Songs जो काफी प्रसिद्ध हुए

बताते चलें कि KK अपने गानों की वजह से युवाओं के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हो चुके थे क्योंकि उनके गाए गए गाने लोगों के दिलों को छू जाते थे निमृत हम उनके कुछ गाने बताने जा रहे हैं जो कि हमेशा से ही लोगों की जुबान पर रहा है।

SongMovie
तड़प तड़प के इस दिल सेहम दिल दे चुके सनम
बीते लम्हेद ट्रेन
जिंदगी दो पल कीकाईट
कैसे बताऊं तुम्हे3G
दिल इबादततुम मिले
आंखो में तेरीओम शांति ओम
जरा साजन्नत
ओ जानातेरे नाम
क्या मुझे प्यार हैवो लम्हे
तू जो मिलाबजरंगी भाईजान
लबों कोभूल भुलैया
तू ही मेरी शब हैगैंगस्टर
तुझे सोचता हूंजन्नत 2
सच कह रहा है दीवानारहना है तेरे दिल में
तुम हो मेरा प्यारहांटेड 3D

KK से जुड़ी कुछ रोचक बातें

KK एक प्रसिद्ध सिंगर थे जो हमेशा अपने Fans के लिए एक से बढ़कर एक गाने गाते थे और उनके फ्रेंड भी उन गानों से काफी ज्यादा मनमोहित भी हो जाते थे तो आज हम के केस के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें भी आपको बताने जा रहे हैं।

  • केके का परिवार संगीत के पृष्ठभूमि से ही जुड़ा था क्योंकि उनके पिता संगीत का काफी शौक रखते थे तथा उनकी मां गाने का Performance भी दिया करती थी।
  • शुरुआती ही दिनों से जब वह कक्षा दो में पढ़ते थे तो उनकी रूचि संगीत के क्षेत्र में हो गई क्योंकि उनकी मां हमेशा ही मलयाली गाना गाया करती थी।
  • यह बात आपको सुनकर काफी ज्यादा ताज्जुब लगेगा कि केके ने आज तक कभी भी संगीत का प्रशिक्षण नहीं लिया था वह स्वयं के द्वारा गाना गाते थे और वह प्रशिक्षण पर कभी यकीन नहीं रखते थे।
  • KK किशोर कुमार की राह पर चलते थे क्योंकि किशोर कुमार ने भी कभी संगीत का प्रशिक्षण नहीं लिया था।
  • KrishnaKumar Kunnath के द्वारा गाए गए गानों को सुनकर उनकी टीचर ने उनके पिता को किसी प्रशिक्षण Class Join करने का सुझाव दिया था परंतु के के दो ही दिन बाद वह क्लास छोड़ कर आ गए।
  • केके का सबसे पसंदीदा गाना शोले मूवी का महबूबा था जो कि वह हमेशा ही अपने जबान पर गुनगुनाया करते थे।
  • KK जब कक्षा दो में पढ़ते थे तभी उन्होंने फिल्म राजा रानी 1973 में जो आई थी उसके लिए जब ‘अंधा होता है’ नमक गाना गाया था
  • जब ठीक है पहली बार इंडस्ट्री में आए थे तो उनको पहले गायन के लिए ₹5000 मिले थे जो कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था।
  • KK के बेटे नकुल ने अपने पिता के साथ मिलकर ‘हमसफर’ के लिए गाना गाया था।
  • केके ने बजरंगी भाईजान मूवी का गाना तू जो मिला ऑस्ट्रेलिया टूर पर सिडनी में रिकॉर्ड किया जोकि हर लोगों की जबान पर मौजूद है।

Leave a comment