|Simple Steps| LIC Policy ऑनलाइन चेक कैसे करें (LIC Policy Status)?

LIC Policy Kya Hai और एलआईसी पॉलिसी ऑनलाइन चेक कैसे करें एवं Policy Status Kaise Check Kare व ऑनलाइन स्टेटस चेक करने का तरीका क्या है

भारत की सबसे बड़ी और विश्वसनीय इंश्योरेंस कंपनी जो है वाह भारतीय जीवन बीमा निगम(LIC) है जिसके द्वारा देश में सभी लोगों को Insurance बीमा प्रदान किया जाता है और इसके साथ ही साथ बहुत से लोग ऐसे हैं जो एलआईसी में अपना निवेश भी करते हैं यदि कोई ग्राहक LIC का Premium या Bima लेना चाहता है तो उसे LIC Policy के ऑफिस जाना होता है तो कई बार ऐसा भी होता है कि वह प्रीमियम जमा करने किस तिथि को भी भूल जाते हैं ऐसे में उन्हें Penalty भी देना होता है इन्हीं समस्याओं को देखते हुए एलआईसी ने अब अपने निवेशकों को Online सेवाएं प्रदान करने का कार्य किया है जिसकी सहायता से अब निवेशक प्रीमियम की राशि पॉलिसी स्टेटस ऑनलाइन पॉलिसी जमा करना ये सभी व्यवस्थित तौर पर कर सकेंगे |

भारत जीवन बीमा निगम(LIC) क्या है?

Life Insurance Corporation of India की स्थापना 1 सितंबर 1956 को की गई थी और इसका मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है यह भारत की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी के साथ ही साथ सबसे बड़ी बीमा कंपनी भी है जिसमें उपभोक्ता निवेश के साथ-साथ अपना जीवन बीमा भी कराते हैं यह एक प्रकार की बैंकिंग सुविधा से लैस कंपनी है जोकि तमाम प्रकार की सेवाएं अपने देश के नागरिकों को प्रदान करती है ये कंपनी वर्तमान समय में पूर्ण रूप से भारत सरकार के अधीन है जिसकी लगभग 2000 Branch पूरे भारत में स्थित है और 10 लाख Agent इसके वर्तमान समय में सक्रिय तौर पर कार्य भी कर रहे हैं।

LIC Policy Online check kare
LIC Policy Online check kare

यह भी पढ़े: LIC का प्रीमियम ऑनलाइन कैसे जमा करें

LIC के अंतर्गत ऑनलाइन सेवाएं

पहले भारतीय जीवन बीमा निगम की Policy Status नई पॉलिसी की जानकारी Policy खरीदना और Premium जमा करने जैसी महत्वपूर्ण कार्य को Agent की सहायता से ही किया जाता था जिसमें एजेंट से सही समय पर संपर्क ना होने के कारण अतिथि निकल जाती थी ऐसे में प्रीमियम जमा करने के लिए विलंब शुल्क भी देना पड़ जाता था जिसके बाद एलआईसी ने अब अपने उपभोक्ताओं को डिजिटल सेवा का प्रयोग करने के लिए ऑनलाइन मोबाइल सेवा का शुभारंभ किया जिसके द्वारा अब कोई भी पॉलिसी धारक अपनी Policy से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकेगा और उसके साथ ही साथ वह Premium भी जमा कर सकेगा इस सुविधा के कारण अब समय में भी बचत देखने को मिलेगी।

LIC Online/Digital Seva

  • Policy Status
  • Buy Policy
  • Premium
  • Policy Details
  • Digital Seva
  • Life Insurance Scheme
  • Premium Paid Certificate
  • Life Certificate
  • Pension Policy

LIC ऑनलाइन सेवाएं कैसे प्राप्त करे?

यदि एलआईसी के अंतर्गत कोई पॉलिसी धारक अपनी Policy से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी जैसे पॉलिसी नंबर चेक करना,पॉलिसी प्रीमियम की राशि,पॉलिसी जमा करना, पॉलिसी का मैच्योरिटी टाइम, आदि के बारे में पूर्ण जानकारी रखता है तो उसे व्यवस्थित रूप से पॉलिसी का लाभ मिल पाता है जो कि आप अब Agent के द्वारा ना करके LIC की वेबसाइट से भी आसानी से ऑनलाइन माध्यम से जान सकते हैं।यदि आप एलआईसी के ऑनलाइन सेवा प्राप्त करना चाह रहे हैं तो उसके लिए आपको अपने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होती है यह प्रक्रिया जब पूर्ण हो जाती हैं तो LIC के द्वारा आपके Register Email Address पर Mail Send कर दिया जाता है जिसके बाद आपके ऑनलाइन सेवा आप तो घर बैठे ही प्रदान कर दी जाती है।

LIC Policy का ऑनलाइन स्टेटस चेक करने का तरीका

एलआईसी पॉलिसी स्टेटस के बारे में बहुत सी बातें हमें पता होनी चाहिए जैसे कि हमें अपनी किस्त किस तारीख को जमा करनी है और उसकी लास्ट डेट क्या है और हम ऑनलाइन प्रीमियम भी जमा कर सकते हैं और हमें यह भी  पता होना चाहिए कि हमारी पॉलिसी मैच्यौर कब हो रही है। मेच्योरिटी की तारीख भी हमें पता होनी चाहिए इसीलिए आज हम आपको इसका ऑनलाइन स्टेटस कैसे देखा जाता है यह बता रहे हैं।

  • अपनी एलआईसी पॉलिसी का ऑनलाइन स्टेटस देखने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • इसकी ऑफिशल वेबसाइट का लिंक यह है इस पर क्लिक करें।
LIC Policy
LIC Policy
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपको इसकी इस वेबसाइट का होम पेज दिखाई देगा इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक कर दें।
LIC Policy status
Online Registration
  • रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने New User का ऑप्शन दिखाई देगा इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
LIC Policy
New User Apply
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा यहां पर आपको अपनी पॉलिसी से संबंधित सभी जानकारी भरनी होगी जेसे आपका नाम पिता का नाम पॉलिसी नंबर किस डेट को पॉलिसी शुरू हुई और पॉलिसी कितने साल की है इन सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको यूज़र आईडी और पासवर्ड बनाना होगा यूजर आईडी और पासवर्ड बनाने के लिए आपको अपना ईमेल आईडी और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लिखना होगा।
  • फिर आपके मोबाइल पर या ईमेल आईडी पर एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसे भरकर आप अपना यूजर अकाउंट वेरीफाई कर सकते हैं।
  • इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।

एस एम एस के द्वारा LIC Policy का स्टेटस देखने का तरीका

  • अगर आपकी पॉलिसी लैप्स हो गई है तो उस बारे में जानने के लिए मैसेज करें ASK LIC REVIVAL
  • अगर आपको अपनी पॉलिसी के प्रीमियम के बारे में जानना है तो मोबाइल से एसएमएस करें ASK LIC PREMIUM
  • अगर आप एलआईसी पॉलिसी के बोनस के बारे में जानना चाहते हैं तो मैसेज करें ASK LIC BONUS
  • अगर आपने एलआईसी पॉलिसी पर लोन लिया है तो मैसेज करें ASK LIC Loan
  • अपनी एलआईसी पॉलिसी के नॉमिनेशन की डीटेल जानने के लिए मैसेज करें ASK LIC NOM
हेल्पलाइन नंबर
  • अगर आप कोई जानकारी चाहते हैं तो 022 6827 6827 पर फोन भी कर सकते हैं।
  • इसके अलावा आप 9222492224 नंबर पर LICHELP <पॉलिसी नंबर> लिखकर भी मैसेज भेज सकते हैं।
  • इसमें मैसेज भेजने पर आपके पैसे नहीं कटेंगे क्योंकि यह एक हेल्पलाइन सेवा है।

Leave a comment