मित्र को नौकरी मिलने पर बधाई पत्र कैसे लिखे?

मित्र को नौकरी मिलने पर बधाई पत्र कैसे लिखे और Mitra Ko Naukri Milne Par Bdhai Patra लिखने का तरीक हेतु डेमो देखे व पत्र लिखने की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

हमारे जीवन में दोस्तों की संख्या भले ही ज्यादा हो परंतु ऐसे बहुत ही कम मित्र होते हैं जिनकी सफलता पर एक अलग ही खुशी देखने को मिलती है हालांकि जिंदगी की इस भाग दौड़ में इंसान दूर तो हो जाता है लेकिन जो मित्रता का रिश्ता होता है वह अटूट होता है और ऐसे में जब आपके साथ ही साथ आपका मित्र भी सफलता प्राप्त कर लेता है तो उसे बधाई देना भी अनिवार्य होता है ऐसे में यदि आपका भी मित्र नौकरी प्राप्त कर चुका है और अपनी सफलता को अर्जित कर चुका है तो उसे बधाई पत्र आवश्यक तौर पर लिखें जिससे उसे भी खुशी होगी और आप भी अपना स्नेह उस पर बनाए रखेंगे तो आज इस लेख में हम आपके मित्र को नौकरी मिलने पर बधाई पत्र कैसे लिखते हैं उसके बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।

मित्र को नौकरी मिलने पर बधाई पत्र

बहुत बार यह देखने को मिला है की जो मित्रता का रिश्ता होता है वह इतना अटूट हो जाता है कि चाहे आप मिलो दूर क्यों ना हो लेकिन अपनापन का एहसास हमेशा इस रिश्ते को बरकरार रखता है और जब आपकी सफलता के साथ ही साथ आपका मित्र भी सफल हो जाता है और उसे नौकरी मिल जाती है तो ऐसे में जाहिर है कि उसे बधाई पत्र के माध्यम से स्नेह भी देना चाहिए जिससे उसे और भी ज्यादा खुशी होगी क्योंकि समाज में चाहे जो भी लोग बधाई दे दें लेकिन जब एक मित्र का बधाई पत्र प्राप्त होता है तो उसकी खुशी अलग ही प्रकार की होती है।

मित्र को नौकरी मिलने पर बधाई पत्र
Mitra Ko Naukri Milne Par Bdhai Patra

यह भी पढ़े:- पत्र लेखन हिंदी

मित्र को नौकरी मिलने पर बधाई पत्र कैसे लिखें

यदि आपका मित्र सफलता प्राप्त करके नौकरी पा लिया है और उसे आप बधाई पत्र के माध्यम से बधाई देना चाहते हैं परंतु आपको बधाई पत्र लिखने नहीं आता तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज इस लेख में निम्नलिखित हम आपको डेमो के माध्यम से मित्र को नौकरी मिलने पर बधाई पत्र कैसे लिखते हैं उसके बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

मित्र को नौकरी मिलने पर बधाई पत्र डेमो-1

जे 22/78-ए

अंसराबाद,कोयला

बाज़ार,वाराणसी

प्रिय मित्र,रोहन पाठक

नमस्कार,

मैं आशा करता हूं कि तुम सकुशल होंगे और परिवार में भी सभी लोग अच्छे होंगे और अभी-अभी मुझे यह ज्ञात हुआ है कि तुम्हारी मेहनत का फल तुम्हें मिल चुका है और तुम्हारी सरकारी नौकरी लग चुकी है जिसको सुनकर मुझे काफी ज्यादा खुशी हुई हालांकि यह मुझे विश्वास था कि शीघ्र ही तुम्हारी नौकरी लग जाएगी क्योंकि तुम्हारी मेहनत और लगन से ऐसा प्रतीत होता था की नौकरी तुमसे दूर नहीं है लेकिन जब सरकारी नौकरी तुम्हें मिल गई तो मेरे खुशी का ठिकाना नहीं था और मैं भी अपने घरों में मिठाइयां बटवाई।

  • और सबसे ज्यादा खुशी मुझे तब हुई जब मुझे पता चला कि तुम्हारी प्रथम पोस्टिंग मेरे ही गृह जनपद में हो रही है जो की बहुत खुशी की बात है जैसे ही तुम यहां पर आना मुझसे तुरंत मिलने का प्रयास करना मेरे यहां भी परिवार के लोग अच्छे हैं और तुम्हारी नौकरी की खबर पाकर तुम्हारे माता-पिता भी काफी ज्यादा खुश होंगे तो ऐसे में उन्हें मेरा प्रणाम कहना और तुम्हें ढेर सारा प्रेम भी भेंट कर रहा हूं।

भगवान से प्रार्थना है कि तुम इसी तरह तरक्की करते रहो।

तुम्हारा प्रिय मित्र

राहुल शर्मा

यह भी पढ़े:- कंपनी का संकल्प-पत्र कैसे लिखें

मित्र को नौकरी मिलने पर बधाई पत्र डेमो-1

प्रिय मित्र,

संदीप सिंह

के 55/25-एस

मैदागिन, वाराणसी

प्रणाम!

अभी अभी मुझे घर आने पर पता चला कि तुम्हारी नौकरी लग चुकी है जिसे सुनकर मुझे काफी ज्यादा खुशी हुई और मेरे माता-पिता भी तुम्हारी सफलता पर काफी खुश थे हालांकि मैंने उन्हें बताया भी कि तुम्हारी नौकरी क्यों न लगती क्योंकि तुमने इतनी लगन और मेहनत से पढ़ाई की थी और इस नौकरी के लिए तुमने वर्षों लगाए थे लेकिन जब आज परिणाम का पता चला तो मैं हृदय की गहराई से प्रसन्न हुआ और तुम्हारे माता-पिता भी आज के इस परिणाम से काफी ज्यादा प्रफुल्लित हुए होंगे तो ऐसे में उनको मेरा चरण स्पर्श और तुम्हें ढेर सारा प्यार।

ऊपर वाले से यही आशा करता हूं कि आने वाले समय में भी तुम इसी प्रकार से आगे बढ़ते रहो।

तुम्हारा प्रिय मित्र

राजन भगत

यह भी पढ़े:- धन्यवाद पत्र हिंदी में

Leave a comment