Mitron App क्या है- (Download Mitron App For Android) मित्रों ऐप कैसे Use करें?

Mitron App Kya hai और मित्रों ऐप कैसे इस्तेमाल करे एवं मित्रों ऐप कैसे काम करता है व Mitron App Download For Android

दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं मित्रों ऐप धीरे-धीरे भारत में टिक टॉक की जगह ले रहा है। मित्रों  ऐप ने! बहुत ही कम समय में अपनी जगह हासिल कर ली है। वह बहुत ज्यादा लोकप्रिय होता जा रहा है भारत में। जब ऐप इतनी फेमस हो रही है तो  आपने जरूर इसके बारे में सुना ही होगा कि यह कौन सी ऐप है अथवा कैसे यह चलती है? जैसे के भारतीय जानते ही हैं कि कुछ समय पहले कई विवादों से टिक टॉक का नाम जुड़ा रहा है चीन विरोधी भावनाओं के चलते। लगातार टिकटोक की रेटिंग दिन-ब-दिन गिर रही है इसी चीज को मद्देनजर रखते हुए इस ऐप का निर्माण हुआ।पर अब भी कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें ज्यादातर Mitron App के बारे में जानकारी नहीं प्राप्त हुई है।

Mitron App क्या है?

आप जानते ही हैं। टिक टॉक एक चीनी ऐप है और फिलहाल में यह भारत में थोड़ी मुश्किल का सामना कर रही है। इस बीच टिकटोक जैसी ही एक भारतीय ऐप मित्रों आ चुकी है। टिक टॉक की चर्चा तो आप सबने सुनी ही होगी। हाल ही में एसिड अटैक जैसे कंटेंट को लेकर इस ऐप को एक बार फिर से बैन करने की मांग हो चुकी है। इसी चीज को मद्देनजर रखते हुए  Mitron App का निर्माण हुआ और इस ऐप में काफी कम समय में पापुलैरिटी हासिल कर ली और आपको पता है कि फिलहाल ही में प्लेस्टोर के मुताबिक यह भारत की सबसे पॉपुलर ऐप बन चुकी है।ऐप को लांच हुए सिर्फ महीना भर ही हुआ है और अब तक इसको डाउनलोड करने वाले 50 लाख लोग हैं। और अब तक देखा जाए तो मित्रों एप टिक टॉक को टक्कर देता हुआ नजर आ रहा है।

Download Mitron App For Android
Download Mitron App For Android

Mitron App Popularity

 दोस्तों जैसे कि आप जानते ही हैं  टिक टॉक लगातार मुसीबतों से गुजर रहा है। इसकी रेटिंग 1.5 तक पहुंच गई है। इसके पीछे की वजह तो आप जानते ही हैं।जैसे यूट्यूब कैरी मिनाती द्वारा टिक टॉक को लेकर बनाया गया रोस्ट वीडियो! दोस्तों कैरी मिनाती का नाम तो आपने सुना ही होगा। यह एक फेमस यूट्यूब पर है और इसी ने हाल ही में यूट्यूब वीडियो के द्वारा टिक टॉक। यूजर को बहुत बुरा भला कहा था। इसके बाद यूट्यूब  ने कैरी मिनाती की वीडियो डिलीट भी कर दी थी।इसी वजह से टिक टॉक  की रेटिंग कम होने पर Mitron App की रेटिंग बढ़ रही है और इसकी पापुलैरिटी 50 लाख लोगों से भी ज्यादा तक पहुंच चुकी है।

मित्रों ऐप का कैसे फायदा है?

दोस्तों जैसा कि आप जानते ही हैं टिकटोक एक चीनी ऐप है और हाल ही में पीएम मोदी ने अपनी घोषणा मैं कहा था कि लोकल के लिए  वोकल होना है। और अभी कोरोनावायरस के चलते हुए भारत वासियों  ने टिक टॉक को अनइनस्टॉल करके भारतीय मित्रो आप को डाउनलोड करके नाराजगी  जताई है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अभी गूगल प्ले स्टोर में मित्रों 11 नंबर पर है। हालांकि इससे ऊपर भी आ चुका है इस लिस्ट में नंबर वन ऐप  आरोग्य सेतु है और जबकि दूसरे नंबर पर टिक टॉक और तीसरे पर व्हाट्सएप है।

Mitron App  कैसे काम करता है?

 मित्रों ऐप टिक टॉक कि  तरह ही काम करता है। मित्रों आप खुद को शार्ट वीडियो और सोशल प्लेटफॉर्म बताता है। दावा किया गया है कि यह लोगों की लिए उनके इनोवेटिव आइडिया  और  फनी वीडियोस दिखाने के लिए बनाया गया है। टिक टॉक से आप वीडियो बना सकते हैं। एडिट कर सकते हैं और उन्हें दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं। इस ऐप का साइज 7.9 एमबी है।

Mitron App Rating

रेटिंग की बात की जाए तो गूगल प्ले स्टोर पर Mitron App को पॉजिटिव रिव्यूज मिले हैं और इसकी रेटिंग 4.7 हो चुकी है। हालांकि वह बात अलग है कि रिव्यू में दिए जा रहे कमेंट थोड़े नेगेटिव है। काफी सारे यूजर्स  bugs की शिकायत कर रहे हैं और कहा जा रहा है कि इस ऐप के कुछ फीचर्स जैसे एडिटिंग ठीक से काम नहीं कर रहे।

मित्रों ऐप को कैसे डाउनलोड करें?

  • मित्रों ऐप डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए प्वाइंट्स को फॉलो करें।
  • सबसे पहले आपको एंड्राइड गूगल प्लेस्टोर पर जाना है।
  • वहां सर्च बॉक्स में मित्रों ऐप टाइप करें और सर्च पर क्लिक करें।
Mitron App
Mitron App
  • मित्रों ऐप आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी। वहां इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें।
  • इंस्टॉल होने के बाद आपके मोबाइल में मित्रों ऐप डाउनलोड हो जाएगी। वहां ओपन के बटन पर क्लिक करें और उसे खोलें।
  • मित्रों ऐप अभी सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही है IOS users के लिए अभी मित्रों ऐप लॉन्च नहीं हुई है।

Mitron App कैसे इस्तेमाल होता है?

मित्रों ऐप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। यह सिर्फ टिक टॉक की तरह ही चलता है आपको अगर कोई वीडियो देखनी है तो आप बिना अकाउंट बनाए ही वीडियो देख सकते हैं। पर अगर आपको कोई वीडियो इस ऐप में अपलोड करनी है तो उसके लिए आपको अकाउंट बनाना अनिवार्य है। दोस्तों आप भी इस ऐप को डाउनलोड करें और भारतीय इस ऐप को सपोर्ट करें ताकि यह और आगे बढ़े और इसके डेवलपर जो इसमें परेशानियां हैं, उनको कम करके इस ऐप को फेमस बनाएं।

Conclusion

उम्मीद करती हूं दोस्तों क्या आपको मेरे आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा कि Mitron App क्या है अथवा उसे कैसे इस्तेमाल करते हैं। आगे भी इसी तरह आपको और चीजों  के बारे में जानकारी प्रदान करती रहूंगी। आप भी इस ऐप को डाउनलोड करें और भारतीय ऐप को सपोर्ट करें।

Leave a comment