पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाये: अर्जेंट Passport Size Photo बनाने का तरीका

Passport Size Photo Kya Hai और पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाये एवं बनाने का तरीका क्या है व फोटोशॉप सोफ्टवेयर से पासपोर्ट साइज फोटो बनाए

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि Passport Size Photo का उपयोग सभी कार्यों के लिए करते हैं चाहे वह नौकरी के लिए आवेदन करना हो या किसी प्रकार का प्रमाण पत्र बनवाना हो या फिर स्कूल या कॉलेज में एडमिशन के लिए। लगभग ज्यादातर कार्यों में हमें पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता पड़ती ही है। Passport Size Photo बनवाने के लिए सभी को फोटो स्टूडियो जाना पड़ता है और कुछ घंटों के बाद हमें पासपोर्ट साइज फोटो मिल जाती है लेकिन क्या आप लोग जानते हैं कि हम अपने स्मार्टफोन से भी अपनी एक बहुत अच्छी पासपोर्ट साइज फोटो बना सकते हैं। जी हां क्योंकि जो फीचर फोटो एडिटिंग के लिए लैपटॉप या कंप्यूटर में मिलते थे वह आजकल एंड्रॉयड स्मार्टफोन में भी आने लगे हैं जिसकी हेल्प से घर बैठे कुछ है मिनट में अपनी एक बहुत अच्छी पासपोर्ट साइज फोटो तैयार कर सकते हैं।

Passport Size Photo kya Hai

वैसे तो दुनिया के सभी देशों में पासपोर्ट साइज फोटो का साइज अलग अलग होता है। Passport Size Photo आज के समय में इतना अहम दस्तावेज बन चुका है कि लोगों के वॉलेट में कुछ मिले या ना मिले लेकिन पासपोर्ट साइज फोटो जरूर मिलता है। पासपोर्ट साइज फोटो की चौड़ाई 35 मिलीमीटर और चौड़ाई 45 मिलीमीटर होती है। ओर अगर सेंटीमीटर की बात करे तो उसकी चौड़ाई 3.5 सेंटीमीटर और ऊंचाई 4.5 सेन्टीमीटर होती है। Passport Size Photo का साइज इंच के अनुसार फोटो की चौड़ाई 1.37 और ऊंचाई 1.77 इन्च होती है। और अगर pixels की बात करे तो पासपोर्ट साइज फोटो की चौड़ाई 132 pixels और लंबाई 132 pixels होती है।

अब आपको पता चल ही गया होगा कि पासपोर्ट साइज की लंबाई तथा चौड़ाई अलग-अलग साइज के अनुसार कितनी होती है जिसे ऑनलाइन बनाने में आपको कोई दिक्कत नहीं होगी। पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता हमें ऑनलाइन तथा ऑफलाइन ज्यादातर कार्यों में पढ़ती ही है।

 Passport Size Photo
Passport Size Photo

यह भी पढ़े:फोटोशॉप (Photoshop Image Editing) क्या है

फोटोशॉप सोफ्टवेयर से पासपोर्ट साइज फोटो बनाए

  • सबसे पहले आप फोटो को किसी ब्लू या ग्रीन बैकग्राउंड में खींच ले, इससे आपको फोटो के बैकग्राउंड को रिमूव करने में आसानी होगी।
  • यदि आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में फोटोशॉप (Adobe 7.0) नहीं है, तो आप इसे इनस्टॉल कर लें।
  • अब आप अपनें कंप्यूटर से Adobe 7.0 Photoshop ओपन करे।
  • आप जिस फोटो को पासपोर्ट साइज़ करना चाहते है, उसे फोटोशॉप पर ओपन करे।  इसके लिए आप फाइल में ओपन पर क्लिक करे और कंप्यूटर से अपना फोटो को फोटोशोप में ओपन करे।
  • अब आपको मेनू में “Crop tool” को सेलेक्ट कर फोटो का साइज़ Width : 1.5 in Height: 2.0 in Resolution :200, या फिर आप Width: 1.33 in Height: 1.77 in Resolution : 300 सेलेक्ट करे।
  • अब आपको crop tool को सेलेक्ट कर फोटो को crop करना है, ध्यान रखे कि यह आपको बड़ी ही सावधानी से करना है।
  • इसके बाद आप फाइल में New पर क्लिक कर एक New Layer ले लीजिये, इस new layer का साइज़ Width-1200 Height-800 Resolution-200 फिल करनें के बाद OK पर क्लिक करे।
  • अब आपको फोटो को सेलेक्ट कर CTRL key को प्रेस करके mouse से फोटो को New Layer में ले जाये। यदि आप फोटो को बड़ा करना चाहते है तो CTRL+ALT प्रेस करे और mouse से फोटो बढ़ा सकते है।
  • अब आपका पासपोर्ट साइज़ फोटो तैयार हो चुका है, जिसे आप प्रिंट कर निकाल सकते है।
  • प्रिंट के लिए कीबोर्ड से CTRL+P पर क्लिक करते ही आपके सामने प्रिंट का ऑप्शन ओपन होगा, प्रिंट पर क्लिक करके प्रिंट करे।
  • यदि आपके पास प्रिंटर नहीं है, तो आप फोटो को CTRL+S प्रेस कर Save कर सकते है।

ऑनलाइन पासपोर्ट साइज फोटो बनाने का तरीका

  • आप चाहे तो बिना किसी सॉफ्टवेयर के ऑनलाइन ही Passport Size Photo बना सकते है।
  • सबसे पहले आपको www.idphoto4you.com पर जाना है।
Passport Size Photo
Passport Size Photo
  • अब आपको सबसे पहले अपनी कंट्री सेलेक्ट करना है, इसके बाद Print size सेलेक्ट फिल करना होता है।
  • अब आप उस image फाइल पर क्लिक करे, जिस फोटो को passport साइज़ करना है, उस फोटो को सेलेक्ट करे और Upload पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको mouse की सहायता से फोटो को क्रॉप कर Make Photo पर क्लिक करना है।
  • अब आपको 90 सेकेंड तक इंतजार करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको download button पर क्लिक कर फोटो को डाउनलोड करे।

इस प्रकार आपको फोटो तैयार हो चुकी है और आप इसे प्रिंट कर निकाल सकते है |

Leave a comment