एनसीईआरटी की पुस्तकें कैसे डाउनलोड करे- NCERT Class 6 To 12 Books In Hindi

NCERT Book क्या होती है और एनसीईआरटी Class 6 To 12 की पुस्तकें कैसे डाउनलोड करे एवं हिंदी में प्रकाशन क्या होता है

जब हम स्कूल कॉलेज में पढ़ने के लिए जाते हैं तो वहां पर हमें कई विषयों की पुस्तकें प्रदान की जाती है जो कि ज्यादातर यह देखने को मिला है कि वह एनसीआरटी की होती है एनसीईआरटी की बुक कक्षा 6 से लेकर 12 तक के बच्चों को पढ़ने के लिए होती है और उसके साथी ही साथ बहुत से प्रतियोगी परीक्षाएं जो होती है उनमें भी इन NCERT Book का बहुत ज्यादा महत्व देखने को मिलता है जिसे UPSC, PCS, IIT, JEE, NEET, NET JRF आदि इन सभी में खासतौर से एनसीईआरटी बुक की सहायता से तैयारी की जाती है आज हम उन्हीं NCERT BOOK के बारे में आपको विस्तृत जानकारी देंगे तथा उनको Online किस तरह से डाउनलोड करें यह भी तरीका बताएंगे तो आइए निम्नलिखित हम आपको एनसीआरटी से संबंधित जानकारी प्रदान करते हैं।

NCERT Book क्या होती है?

एनसीईआरटी पुस्तक एक प्रकार की ऐसी पुस्तक होती है जो कि खासतौर से CBSE के Pattern के द्वारा निर्मित की जाती है और वर्तमान समय में NCERT को सरकारी स्कूल एवं कॉलेजों में भी लागू कर दिया गया है नई शिक्षा नीति के अंतर्गत एनसीईआरटी पुस्तकों को देशभर में सभी स्कूलों में मान्य कर दिया गया है जिससे अब हिंदी मीडियम के छात्र भी और स्टेट बोर्ड के जितने भी छात्रावास अभी भी एनसीईआरटी पुस्तकों के द्वारा कक्षा 6 से 12 तक की शिक्षा ग्रहण करेंगे ऐसा ही किया गया है क्योंकि जितने भी प्रतियोगी परीक्षाएं होती हैं उन्हें खासतौर से NCERT Book को केंद्र मानकर तैयारी की जाती है ऐसे में सभी वर्गों के छात्र-छात्राएं शुरुआती दौर से ही एनसीईआरटी की पुस्तकें ज्ञान बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

NCERT Class 6 To 12 Books In Hindi
NCERT Class 6 To 12 Books In Hindi

NCERT पुस्तक का हिंदी में प्रकाशन

एनसीईआरटी हमेशा से छात्र छात्राओं के लिए नई-नई सुविधाजनक पहल लेकर आता रहता है बताते चलें कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद(NCERT) का जो मुख्यालय है वह दिल्ली में स्थित है और वही से NCERT Book का जो भी प्रकाशन होता है वह किया जाता है हाल ही में एनसीईआरटी की पुस्तकों को जब से सभी State Board और हिंदी मीडियम के लिए प्रकाशित किया गया है ऐसे में जो भी हिंदी मीडियम के छात्र-छात्राएं हुआ करते थे उनको और भी सुविधा मिल गई है इसलिए एनसीईआरटी पुस्तकों का हिंदी में प्रकाशन काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है और यही कारण है कि सब लोग ऑनलाइन माध्यम से अपने Mobile Phone, Tablet, Laptop Computer में इन पुस्तकों को डाउनलोड भी कर ले रहे हैं।

संबंधित लेख NCERT Book Download
कक्षाClass 1st to Class 12th
फॉर्मेटPDF
प्रकाशित वर्ष2022
लाभार्थीAll Students
आधिकारिक वेबसाइट Click here

Mobile में NCERT Book कैसे Download करें

हमेशा ही यह देखने को मिला है कि बहुत से छात्र ऐसे वर्ग से आते हैं जो कि एनसीईआरटी के महंगी बुक को खरीद नहीं पाते जिससे वह इस महत्वपूर्ण किताब से वंचित रह जाते हैं ऐसे में NCERT की तरफ से उन छात्रों को होने वाली असुविधा को दूर करने के लिए इसे Online माध्यम से Download करने का भी तरीका निकाल दिया है इससे आसानी से अपने मोबाइल फोन में इस NCERT Book को Download कर सकते हैं तो आइए निम्नलिखित Download करने का तरीका आपको बताते हैं।

NCERT Book
NCERT Book
  • उसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुल कर आ जाएगा।
  • जहां पर आपको Publication के Option पर Click करना होगा
  • अब आपके सामने कई प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे जिनमें से आपको PDF Class 1st to 12th के विकल्प पर Click करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने एक प्रकार का Form खुलकर आएगा जिसमें आपको अपनी कक्षा,विषय और किताब का चुनाव करना होगा तथा उसके बाद आपको ‘Go’ के Option पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब आपके सामने जिस भी किताब को आपने Form में भरा होगा वह किताब खुलकर सामने आ जाएगी और उसके Chapter को आप अपने अनुसार पढ़ भी सकते हैं।
  • यदि उस किताब को आप Download करना चाहते हैं तो उसी पेज पर नीचे की तरफ ‘Download Complete Book Pdf’ का Option दिखाई देगा उस पर आपको Click कर देना होगा।
  • जिसके बाद आपके Mobile Phone में NCERT Book Download होना शुरू हो जाएगी।

हिंदी NCERT Book Download Link

जब से सरकार के द्वारा नई शिक्षा नीति में एनसीईआरटी बुक को हिंदी माध्यम के लिए भी अनिवार्य कर दिया गया है तब से State Board और हिंदी माध्यम के विद्यार्थी Online तौर पर इसे ज्यादा Download कर रहे हैं परंतु कभी-कभी लिंग सही ना होने की वजह से वाह एनसीईआरटी पुस्तक को Download नहीं कर पाते निम्नलिखित हिंदी NCERT Book Download Link देने जा रहे हैं।

Conclusion:निष्कर्ष

आज इस Article के माध्यम से हमने आपको NCERT Book के बारे में विशेष तौर पर जानकारी देने का कार्य किया है तथा आज के जमाने में हर कोई महंगी एनसीईआरटी बुक नहीं खरीद पा रहा है ऐसे में एनसीईआरटी की तरफ से ऑनलाइन माध्यम से कक्षा 1 से 12 तक की सभी NCERT Book Download करने का सुविधाजनक तरीका बताएंगे है जिसके माध्यम से आप आसानी से अपने मोबाइल फोन में एनसीईआरटी बुक डाउनलोड कर सकते हैं इसके साथ ही साथ हमने उन लिंग को भी प्रदर्शित करने का कार्य किया जिसके माध्यम से आप आसानी से अपने मोबाइल फोन में पुस्तकों को डाउनलोड कर सकते हैं हम आशा करते हैं कि यह Article आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा।

Leave a comment