टेंस काल चार्ट (Tense Chart Hindi) हिंदी में नियम व उदाहरण सहित

Tense Chart Kya Hota Hai और टेंस काल चार्ट किसे कहते है एवं इसके प्रकार, नियम व उदाहरण सहित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

वर्तमान समय में यदि देखा जाए तो पूरे विश्व पर यदि किसी भाषा का कब्जा है तो वह अंग्रेजी का है आपको हर क्षेत्र में अंग्रेजी का महत्व देखने को मिलेगा आप कहीं भी चले जाए किसी भी देश में चले जाएं वहां के स्थानीय भाषा से लोगों को बेहतर विकल्प अंग्रेजी का ही लगता है क्योंकि अंग्रेजी एक कम्युनिकेशन भाषा के तौर पर प्रदर्शित हो रही है जो 2 देशों के आपस के रिश्ते को भी जोड़ती है इसलिए आज के समय में अंग्रेजी का ज्ञान होना बहुत ज्यादा जरूरी माना जाता है अंग्रेजी दो तरह से बोली जाती है एक तो unofficially जो कि बिना Grammar के सहयोग से तथा दूसरा Grammar के टेंस चार्ट के सहयोग से बोली जाती है आज उन्हीं Tense Chart का हम उदाहरण निम्नलिखित बताएंगे तथा उनके नियम व तरीके भी आपको विस्तार पूर्वक समझाएं

Tense Kya Hai- टेंस चार्ट हिंदी में

जैसा कि आपको पता होगा कि अंग्रेजी भाषा का महत्व बहुत ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है हर सेक्टर में हर क्षेत्र में चाहे वह नौकरी का हो या पढ़ाई लिखाई व Education का हर जगह अंग्रेजी को ज्यादातर तरजी दी जाती है आपको अंग्रेजी बोलने के लिए सबसे पहले सीखना जरूरी होता है और सीखने के लिए आपको टेंस चार्ट का ही उपयोग करना पड़ेगा क्योंकि यही Tense Chart(टेंस चार्ट)है जो आपको अंग्रेजी बोलने में तथा समझने में सहायता प्रदान करते हैं जिनके द्वारा आप आसानी से हर Sentence को समझ सकते हैं तथा उन पर पकड़ अपनी मजबूत बना सकते हैं इसलिए टेंस चार्ट के जरिए आपको अंग्रेजी सीखना बहुत जरूरी माना गया है तो निम्नलिखित संबंधित सभी टेंस के प्रकार तथा उनके उदाहरण बताएं जाएंगे।

(Tense Chart Hindi)
Tense Chart Hindi

यह भी पढ़े: कम्युनिकेशन (Communication) क्या है

Tense (काल) की परिभाषा क्या है?

अंग्रेजी में जब आपके द्वारा किए गए कार्य का समय प्रदर्शित होता है जैसे आपने उस कार्य को कब किया तथा आपको उस कार्य को कब करना है उसे प्रदर्शित करने को ही हम टेंस अथवा काल कहते हैं। इन काल के द्वारा ही आप किसी भी कार्य को उनकी समय सीमा के हिसाब से प्रदर्शित कर सकते हैं काल मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं भूतकाल(Past Tense), वर्तमान काल(Present Tense) एवं भविष्य काल(Future Tense) तथा इन तीनों के ही 4–4 भाग होते हैं जिन्हें हम Indefinite, Continuous,Perfect,Perfect Continuous होता है। इन सब के बारे में तथा इनकी पहचान हम निम्नलिखित आपको बता रहे हैं।

Past Tense(भूत काल)

जिस भी किसी अंग्रेजी के हिंदी अनुवाद  के अंत में ता था,ती थी, ते थे आता है अथवा उस बात से हमें बीते हुए समय का प्रतीत होता है तो उसे Past Tense (भूत काल) कहते है।

उदाहरण:राम स्कूल गया,राम स्कूल गया था राम स्कूल जा चुका था आदि।

भूत काल चार प्रकार के होते है जिन्हे निम्नलिखित बताया जा रहा है:

Past TenseपहचानVerb
Past Indefinite Tenseता था, ती थे, ते थेDid+Verb 1st
Past Continuous Tenseरहा था,रही थी,रहे थेWas/Were+Verb 4th(ing)
Past Perfect Tenseचुका था,चुकी थी,चुके थेHad+Verb 3rd
Past Perfect Continuous Tenseरहा होगा+ समयHad been+Verb 4th(ing)

Past Tense के Example

  • मैं पिछले महीने चिड़ियाघर गया था।

I visited the zoo last month.

  • भिखारी भीख मांग रहा था।

The Beggar was begging.

  • मैं पहले ही खाना खा चुका था।

I had taken food already.

  • बच्चा तीन घंटे से सो रहा था।

The child had been sleeping for three hours.

उपरोक्त आपको Past Tense के चारों प्रकारों के उदाहरण बताएं गए हैं।

Present Tense (वर्तमान काल)

जिस भी शब्द के अंत में ता है ती है ते हैं अथवा उस वाक्य से वर्तमान समय का पता चलता है तो उन्हें हम Present Tense यानी वर्तमान काल कहते हैं उदाहरण के तौर पर जैसे राम दौड़ता है, सोहन खाना खाता है, रश्मि नाचती है आदि।

वर्तमान काल के चार प्रकार होते है जोकि निम्नलिखित अरख में दर्शाया जा रहा है:

Present TenseपहचानVerb
Present Indefinite Tenseता है, ती है, ते हैंVerb 1st/Do/Does
Present Continuous Tenseरहा है,रही है,रहे हैंIs/Am/Are+Verb 4th(ing)
Present Perfect Tenseचुका है,चुकी है, चुके हैंHas/Have+Verb 3rd
Present Perfect Continuous Tenseरहा होगा,रही होगी,रहे होंगे+समयHas been/Have been+Verb 4th(ing)
Present Tense के Example
  • सूर्य पूर्व में निकलता है।

The sun rises in the east.

  • पानी बरस रहा है।

It is raining.

  • मेरे भाई ने ताज देख लिया है।

My brother has seen the Taj.

  • वह सात बजे से तुम्हारा इंतजार कर रहा है।
  • He has been waiting for you since five o’clock.

उपरोक्त आपको Present Tense के चारों प्रकारों के उदाहरण बताए गए हैं।

Future Tense (भविष्य काल)

जिस भी बाकी के अंत में का गे गे आदि आए अथवा उस्वाद से आने वाले समय का पता चले उसे हम Future Tense यानी भविष्य काल कहते हैं।

उदाहरण:रवि स्कूल जाएगा,रवि पार्क में खेलने गया होगा,रवि के माता पिता जा चुके होंगे आदि।

भविष्य काल के चार प्रकार होते है जिन्हे आरेख के द्वारा दर्शाया जा रहा है:

Future TenseपहचानVerb
Future Indefinite Tenseगा, गी,गेShall/Will+ Verb 1st
Future Continuous Tenseरहा होगा, रही होगी, रहे होंगेShall be/Will be+ Verb 4th(ing)
Future Perfect Tenseचुका होगा,चुकी होंगी,चुके होगेShall have/Will have+Verb 3rd
Future Perfect Continuous Tenseरहा होगा+समयShall/Will+Have been+Verb 4th(ing)

Future Tense के Example

  • मै तुम्हारी किताब कल वापस कर दूंगा।

I will return your book tomorrow.

  • मैं स्कूल जा रहा हूंगा।

I shall be going to school.

  • मैं तीन घंटे से खेलता रहूंगा।

I shall have been playing for three hours.

  • वह तीन घंटे से नाच रही होंगी।

She will have been dancing for three hours.

उपरोक्त आपको Future Tense के चारों प्रकारों के उदाहरण बताए गए हैं।

Leave a comment