बंद खाते को चालू करने की एप्लीकेशन | Band khata Chalu Karne Ki Application

Band khata Chalu Karne Ki Application Kaise Likhe और बंद खाते को चालू करने की एप्लीकेशन लिखने की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

आज के समय में किसी भी प्रकार के लेन देन को करने के लिए Bank Account होना काफी ज्यादा आवश्यक माना जाता है ऐसा इसलिए भी है क्योंकि यदि Bank Account है तो आप किसी भी कोने में पैसों का आदान प्रदान कर सकते हैं हालांकि बहुत बार ये भी देखने को मिला है कि जब बैंक अकाउंट में किसी प्रकार का कोई लेन-देन वर्षों से नहीं होता है तो बैंक के द्वारा उस Account को बंद कर दिया जाता है ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि Bank Account को Manage करने के लिए बैंक को अपनी तरफ से अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है इस वजह से बैंक उन्हें पूर्ण रूप से बंद कर देता है यदि आपको भी अपने बैंक खाते को पुनः चालू कराने की आवश्यकता है तो आप Application के माध्यम से आसानी से उसे चालू करा सकते हैं |

Band khata Chalu Karne Ki Application
Band khata Chalu Karne Ki Application

Band khata Chalu Karne Ki Application

बहुत से बैंक में ऐसे ढेरों खाते होते है जो महीनों से किसी प्रकार का लेनदेन ना करने के कारण बैंक को बंद करना पड़ जाता है हालांकि बाद में खाताधारकों के माध्यम से उन Bank Account को पुनः खुलवाया भी जाता है ऐसे में यदि आपके साथ भी इसी प्रकार की परिस्थिति है तो आप भी अपनी शाखा प्रबंधक को एक प्रार्थना पत्र देकर अपने बंद खाते को चालू करवा सकते हैं जिसके बारे में इस लेख में हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं और उसका डेमो भी आपको प्रदर्शित करेंगे जिसे देख कर आप ठीक प्रकार से Application लिख सकेंगे।

यह भी पढ़े: बैंक में जन्मतिथि बदलने के लिए प्रार्थना पत्र

बंद खाते को चालू करने की एप्लीकेशन का डेमो

Sample 1.

सेवा में,

शाखा प्रबंधक

आईसीआईसीआई बैंक

विशेश्वरगंज,वाराणसी

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं रंजन श्रीवास्तव आपके बैंक का पिछले 5 वर्षों से खाताधारक हूं जो कि मेरे बैंक का खाता संख्या 5687283926 है और आपको मैं अवगत कराना चाहता हूं कि पिछले 6 महीने से किन्हीं परिस्थितियों के कारण मैं बैंक खाते से लेन-देन करने में असमर्थ था ऐसे में बैंक के द्वारा मेरे खाते को बंद कर दिया गया है जिससे अब मुझे असुविधा हो रही है।

अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि मेरे अनुरोध को स्वीकृत करें अब मेरे बंद खाते को पुनः चालू करने की कृपा करें ऐसे में प्रार्थी आपका सदा आभारी रहेगा।

आपका विश्वासी

रंजन श्रीवास्तव

खाता संख्या:5687283926

पता:गोला बाजार,विशेश्वरगंज

वाराणसी

मोबाइल नं:9685****35

यह भी पढ़े: बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

Sample 2.

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

बड़ी बाज़ार,बुनकर

मार्केट,वाराणसी

महोदय,

निवेदन है कि मैं शकील अहमद आपके बैंक का पिछले 11 वर्षों से खाताधारक हूं और मैं समय-समय पर अपने अकाउंट के माध्यम से लेनदेन भी करता रहता हूं हालांकि विगत 1 वर्षों से मेरी तबीयत बहुत ज्यादा खराब होने के कारण मैं अपने खाते से किसी प्रकार का लेनदेन नहीं कर सका जिस कारण से बैंक के माध्यम से मेरे खाते को बंद कर दिया गया है इससे मुझे अब बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि मेरे खाता संख्या 598 7623 197 को पुनः चालू करने की कृपा करें जिससे मैं फिर से अपने खाते के माध्यम से लेनदेन कर सकूं।

आपका आभारी

शकील अहमद

खाता संख्या:598 7623 197

पता:नवापुरा,दोषीपुरा

गाजिमिया मैदान,वाराणसी

मोबाइल नं:7800****80

यह भी पढ़े: बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे

बैंक अकाउंट दोबारा खुलवाने से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
बैंक अकाउंट क्यों बंद हो जाता है?

जब किसी भी बैंक खाता के अंतर्गत महीनों से कोई लेन-देन नहीं होता ना ही इसके अंतर्गत किसी प्रकार की कोई गतिविधि होती है तो बैंक को ना चाहते हुए भी उस खाते को बंद करना पड़ जाता है।

बैंक अकाउंट को दोबारा खुलवाने के लिए किसको प्रार्थना पत्र देना चाहिए?

यदि आपको अपने बैंक अकाउंट को दोबारा से चालू करवाना है तो एक प्रार्थना पत्र अपने शाखा प्रबंधक के नाम पर लिखकर उसे दे देना चाहिए जिसके बाद आप के खाते को दोबारा से चालू कर दिया

Leave a comment