IMPS क्या है और ऑनलाइन पैसे कैसे भेजे ?

IMPS Kya Hota Hai और इसकी फुल फॉर्म क्या होती है आइएमपीएस ऑनलाइन पैसे कैसे भेजे एवं इसकी मदद से फंड ट्रांसफर कैसे करें

दोस्तों आज हम आपको बता रहे हैं कि आइएमपीएस क्या है और हम इसके माध्यम से फंड ट्रांसफर कैसे कर सकते हैं आज के आधुनिक युग को अगर हम इंटरनेट युग कहें तो भी सही होगा। आज के इस इंटरनेट के युग में हमारे पास ऑनलाइन बैंकिंग के बहुत से साधन है जैसे एनईएफटी, आरटीजीएस, पे टीएम, फोन पे, गूगल पे, इनका इस्तेमाल हम फंड ट्रांसफर में करते हैं लेकिन आज हम बात करेंगे आइएमपीएस के बारे में। आज के जमाने में भी बहुत से लोग IMPS के बारे में नहीं जानते यह एक बहुत आसान प्रक्रिया है जिसके द्वारा हम किसी को भी बहुत जल्द फंड ट्रांसफर कर सकते हैं यह 24 घंटे कार्य करता है हम किसी वक्त भी किसी जगह से भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। यह आर्टिकल उन लोगों के लिए हैं जो IMPS के बारे में नहीं जानते यह कैसे कार्य करता है ?

आइएमपीएस क्या है?

आइएमपीएस की शुरुआत 22 नवंबर सन 2010 को हुई थी। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने इसकी शुरुआत की थी जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अधीन काम करती है आई एम पी एस की फुल फॉर्म इमीडिएट पेमेंट सर्विस है जिसका मतलब होता है कि इसमें फंड ट्रांसफर तुरंत हो जाता है। IMPS की सर्विस 24 घंटे कार्य करती है। आप किसी भी समय फंड ट्रांसफर कर सकते हैं इस सर्विस से तुरंत फंड ट्रांसफर हो जाता है। जब इसे शुरू किया गया था तब कुछ ही बैंकों ने इसकी सर्विस देनी शुरू की थी लेकिन बाद में इसकी सर्विस अरित्र बैंकों ने देनी शुरू कर दी है अब तो प्राइवेट बैंक भी सर्विस को दे रही हैं

IMPS Kya Hai
IMPS Kya Hai

IMPS के लाभ

  • अगर आपको देखना है कि कौन-कौन सी बैंक इस सर्विस को दे रही हैं तो आप एनपीसीआई की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन बैंकों के लिस्ट देख सकते हैं
  • एनपीसीआई ने इनको तीन तरीकों से लॉन्च किया है इसके द्वारा आप ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए भी फंड ट्रांसफर कर सकते हैं इसके अलावा दो और महत्वपूर्ण तरीकों से भी फंड ट्रांसफर कर सकते हैं
  • एक मोबाइल के जरिए एमएमआईडी कोड डालकर और दूसरे एटीएम के द्वारा आप तुरंत फंड ट्रांसफर कर सकते हैं
  • मोबाइल और एटीएम वाला प्रोसेस काफी नया है एटीएम वाले प्रोसेस में आपको किसी लैपटॉप या कंप्यूटर की जरूरत नहीं होती और ना ही आपको इंटरनेट की आवश्यकता होती है आप बड़े आसानी से अपना फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: SBI Bank Account ऑनलाइन खाता

आइएमपीएस की मदद से फंड ट्रांसफर कैसे करें ?

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई ने इसे तीन तरीकों से उपयोग करने की सुविधा प्रदान की है आगे हम आपको बताएंगे फंड ट्रांसफर इन तीन सुविधाओं के द्वारा कैसे किया जाता है।

ऑनलाइन प्रोसेस के द्वारा

ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में तो आप जानते ही होंगे यह आपको एक लैपटॉप या कंप्यूटर पर एक हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है।

  • इसके लिए आपको अपने नेट बैंक अकाउंट को लॉगइन करना होगा।
  • फिर आपको बेनिफिशियरी एड ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपको बेनिफिशियरी की सारी डिटेल्स को भरना है 
  • उसके बाद आपको अमाउंट भेजना है। 
  • उसके बाद डिटेल वेरीफाई कर सकते हैं। 
  • डिटेल को अच्छी तरह ध्यान पूर्वक पढ़ ले कि कोई कमी तो नहीं रह गई है फिर वेरीफाई करें। 
  • फिर इसे कंफर्म करना होगा कंफर्म करते ही आपके द्वारा भेजा हुआ फंड तुरंत प्राप्त करने वाले के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा।
  • जब पेमेंट ट्रांसफर हो जाएगी तो आपको एक एसएमएस प्राप्त होगा उसमें फंड ट्रांसफर रेफरेंस नंबर दिया हुआ होगा कोई परेशान होने पर आगे काम आ सकता है इसे सेव कर के  रखें।

एमएमआईडी कोड की मदद से

आप मोबाइल के द्वारा भी फंड ट्रांसफर कर सकते हैं बस आपको अपना मोबाइल नंबर उस बैंक में रजिस्टर्ड कराना है जिसमें हमें आपका अकाउंट है यानी आपको अपने अकाउंट से अपना मोबाइल नंबर लिंक कराना है।

  • जब आपका मोबाइल नंबर आपके अकाउंट से लिंक हो जाएगा तो आपको IMPS के द्वारा एक एमएम आईडी कोड दिया जाएगा।
  • इस एमएमआईडी कोड में आपको 7 विजिट वाला यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर दिया जाएगा।
  • यह उस बैंक द्वारा दिया जाएगा जिस बैंक में आपका अकाउंट है और जो बेंक यह सुविधा प्रदान कर रही है।
  • एमएम आईडी कोड की प्रक्रिया को शुरू करने के लिए आपको अपना नेट बैंकिंग अकाउंट लॉगइन करना होगा।
  • लॉग इन करने के बाद आप फंड ट्रांसफर पर क्लिक कर सकते हैं।
  • आइएमपीएस को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद जिसको आप फंड ट्रांसफर करना चाहते हैं और कितना पैसा भेजना चाहते हैं अमाउंट भरे उसका अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर और एमएमआईडी कोड लिखकर ट्रांसफर करें।
  • इस प्रोसेस को करते ही आपके अकाउंट से पैसे तुरंत कट कर तुरंत उसके अकाउंट में चले जाएंगे 
  • इसके बाद आपको मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आएगा जिसमें इस ट्रांससेकशन की पूरी डिटेल होगी इसे संभाल कर रखें और आपने जिसे पैसे भेजे हैं उसे यह डिटेल एसएमएस कर दें और फोन करके पूछ ले कि भुगतान हो गया क्या नहीं।

एटीएम की मदद से

एटीएम की मदद से इस फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपके पास उस व्यक्ति का डेबिट कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर होना आवश्यक है जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं

  • इस प्रक्रिया को शुरू करने के लिए आपको अपना डेबिट कार्ड एटीएम मशीन पर स्वाइप करना होगा।
  • इसके बाद अपना एटीएम पिन भरे।
  • एटीएम पिन भरने के बाद आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे।
  • आपको आइएमपीएस ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर भरने का ऑप्शन आएगा इसमें आपको मोबाइल नंबर भेजना है।
  • वही मोबाइल नंबर भरे जो आपके बैंक में रजिस्टर्ड है।
  • इसके बाद उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर भरे जिसको आपने पैसे भेजने हैं।
  • इसके बाद उस व्यक्ति का एमएमआईडी कोड भरे जिस व्यक्ति को आप पैसे भेज रहे हैं।
  • फिर अमाउंट भरे हैं जितना अमाउंट आप भेजना चाहते हैं।
  • इसके बाद कंफर्म करके सेंड पर क्लिक करना होगा।

 इसके बाद आपका ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपके मोबाइल पर एक एसएमएस प्राप्त होगा जिसमें फंड ट्रांसफर की पूरी जानकारी होगी उस जानकारी को आप वेरीफाई करने के लिए उस व्यक्ति को भी भेज सकते हैं जिसको आपने फंड ट्रांसफर किया है ताकि कंफर्म हो जाएगी पेमेंट पहुंची है या नहीं।

IMPS फंड ट्रांसफर के चार्जेस

वैसे तो IMPS चार्जेस बहुत कम है फिर भी हम आपको एक टेबल के जरिए समझा रहे हैं इसके कितने चार्ज होते हैं रकम भेजने वाली बैंक की इसके चार्ज लेती है और सर्विस टैक्स भी ले सकती है।

ट्रांसफर अमाउंट    चार्जेस +सर्विस टैक्स
₹10000 तक          ₹2•50
₹100000 तक            ₹5
₹200000 तक           ₹15

IMPS की सुविधा सिर्फ 1 दिन में ₹1 से लेकर ₹200000 तक का भुगतान कर सकती है लेकिन इसका फायदा यह है कि भुगतान तुरंत हो जाता है इसलिए यह सर्विस सबसे ज्यादा अच्छी मानी जाती है और तेज गति से कार्य करती है।

Leave a comment