राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन क्या है- NHDM Health ID कैसे बनेगी?

राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन क्या है और NHDM Health ID Kaise Banegi एवं Rashtriya Digital Swasthya Mission के लाभ व मुख्य तथ्य क्या है

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 15 अगस्त 2020 दिन शनिवार को राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन का शुभारम्भ किया, आजादी की 74वे वर्षगाठ पर केंद्र सरकार ने आदेश दिया की देश में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति का एक हेल्थ आईडी कार्ड बनेगा जिसमे स्वास्थ्य से सम्बंधित सभी जानकारियों का लेखा-जोखा किया जायगा, यदि भविष्य में कभी गंभीर बीमारी हो जाती है तो आईडी कार्ड की सहायता से सारी जानकारी डॉक्टर को दिखाकर उस बीमारी का आसानी से तथा कम समय में इलाज किया जा सकेगा| हेल्थ कार्ड कहा और कैसे बनेगा तथा Rashtriya Digital Swasthya Mission के लाभ और उद्देश्य के बारे में हम आपको नीचे विस्तारपूर्वक बतायेगें|

NHDM Health Mission Kya Hai?

राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के अनुसार देश के सभी लोगो की हेल्थ आईडी बनाई जायगी जिसे हेल्थ अकाउंट भी कहते है, इसमें सभी लोगो की उपचार सम्बंधित सभी जानकारी (जैसे किस हॉस्पिटल में किस डॉक्टर से कोनसी दवाई ली तथा कब से कब तक इलाज जारी किया गया एवं जांचे और रिपोर्ट) सरकार द्वारा जारी किये गए एक वेब पोर्टल पर साझा की जायगी| NHDM के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति की एक यूनिक आईडी बनाई जायगी और उसमे सभी उपचारों की जानकारी केवल वही व्यक्ति देख पाएगा जिसका हेल्थ कार्ड होगा, यदि वे व्यक्ति चाहे तब कोई दूसरा व्यक्ति या डॉक्टर उसकी जानकारी को देख पाएगा|

 Rashtriya Digital Swasthya Mission
Rashtriya Digital Swasthya Mission

यह भी पढ़े: आयुष्मान भारत योजना क्या है

स्वास्थ्य मिशन के उद्देश्य (Objective)

Rashtriya Digital Swasthya Mission का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य से सम्बंधित सभी परेशानी और बीमारी के समय आने वाली सभी बाधाओं को नष्ट करना है आप सभी जानते है की कभी-कभी आपके ग्राम क़स्बा या शहर में किसी व्यक्ति को गंभीर बीमारी हो जाने के कारण उसको सही अस्पताल में सही डॉक्टर न मिल पाने के कारण उसकी मोत हो जाती है, देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज सभी देश वासियों की इस समस्या का समाधान भी हेल्थ आईडी कार्ड को बनाकर दिखया, अब ये होगा जब आपके हेल्थ अकाउंट में आपकी बीमारी तथा उपचार जांचे साझा की जाएगी तो आपके हेल्थ कार्ड की सहायता से उस बीमारी के इलाज का स्पेशलिस्ट डॉक्टर कोन है तथा उसका हॉस्पिटल कहा है, और आप सीधे मरीज को वह ले जाकर अच्छा उपचार कराकर उसकी ज़िन्दगी बचा पायगे|

डिजिटल स्वास्थ्य मिशन मुख्य तथ्य (Overview)

मिशन का नामराष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन
आरम्भिक दिनांक15 अगस्त 2020 दिन शनिवार
आरंभिक मिशनप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
उद्देश्यहेल्थ आईडी कार्ड की सहायता से सीधे स्पेशलिस्ट डॉक्टर से उपचार करना
लाभार्थीदेश का प्रत्येक व्यक्ति
लाभउपचार की सभी जानकारी एक पोर्टल पर उपलब्ध हो सकेगी

NHDM Health ID कैसे बनेगी?

राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन हेल्थ आईडी कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड तथा मोबाइल नंबर की सहायता से एक यूनिक आईडी बनेगी और उस आईडी से आपका हेल्थ अकाउंट बन सकेगा| आपको बता दे की NHDM की शुरुआत NHA (National Health Authority) ने की है| तथा राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन को सर्वप्रथम चंडीगढ़, लद्दाख, दादरा और नगर हवेली, दमन, दीव, पुडुचेरी, अंडमान, निकोबार द्वीपसमूह और लक्षद्वीप में एक पायलट प्रोजेक्ट के तोर पर लॉन्च किया जायगा|

राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के लाभ (Benefits)

  • सभी देश वासियो का हेल्थ आईडी कार्ड बनाया जायगा|
  • आपके स्वास्थ्य सम्बंधित सभी जानकारी आपके हेल्थ कार्ड में भविष्य के लिए सेव हो सकेगी|
  • किसी भी बीमारी का स्पेशलिस्ट डॉक्टर खोजने में बहुत आसानी हो सकेगी|
  • पैसा लौटने वाले अस्पतालों से सुरक्षित रह सकेंगे|
  • हेल्थ कार्ड की जानकारी केवल वही व्यक्ति जान पाएगा जिसका वह कार्ड होगा|
Conclusion

दोस्तों हम उम्मीद करते है की आपको हमारे आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा कि Rashtriya Digital Swasthya Mission क्या है और हेल्थ आईडी कार्ड के माध्यम से क्या लाभ प्रदान होगा तथा NDHM से केंद्र सरकार का क्या उद्देश्य है आगे भी इसी तरह आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से और स्कीम्स के बारे में जानकारी प्रदान करते रहेंगे अगर आपको कोई भी कठिनाई आए तो आप हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं आपका कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है

Leave a comment