Number Plate के रंग और Series Code का क्या मतलब है- जानिये उपयोग व लाभ Hindi Me

Number Plate Kya Hoti Hai एवं नंबर प्लेट के रंग और सीरीज कोड का क्या मतलब है तथा इसके उपयोग, प्रकार व लाभ जाने

सारे विश्व में बहुत ही तेजी से Motors Vehicles की संख्या बढ़ती जा रही है ऐसे में जो मोटर होते हैं वह कई कैटेगरी में विभाजित किए जाते हैं कुछ Private होते हैं तो कुछ Commercial परंतु आप जब सड़क पर चलते होंगे तो आपको  यह देखने को जरूर मिला होगा कि बहुत सी गाड़ियों पर जो Number Plate होती हैं वह अलग-अलग रंगों की होती हैं कोई पीली होती है कोई सफेद होती है कोई काली फिर भी आप उन रंगों से उन गाड़ियों का पता नहीं लगा पाते और काफी ज्यादा सोच विचार करने लगते हैं ऐसे में आज हम इस Article के माध्यम से गाड़ियों पर Number Plate के रंग और Series Code का क्या मतलब होता है वह बताने जा रहे हैं जिससे आपको समझने में आसानी हो और किसी भी Series Code देख कर आप आसानी से समझ सके।

गाड़ियों पर लगने वाली Number Plate क्या होती है?

जब भी कोई नई गाड़ी खरीद ता है तो प्राइवेट यह Commercial के रूप में Register कराई जाती है ऐसे में उन गाड़ियों की पहचान के लिए कुछ विशेष प्रकार के Number Plate का इस्तेमाल किया जाता है वह नंबर प्लेट गाड़ियों की किस श्रेणी में Registration है वह दर्शाते हैं भारत में वर्तमान समय में सात प्रकार के नंबर प्लेट की गाड़ियां चल रही है जिनका अपना अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग महत्व देखने को मिलता है तो आइए निम्नलिखित हम आपको उन सातों प्रकार के Number Plate के बारे में विशेष जानकारियां प्रदान करते हैं।

Number Plate
Number Plate

यह भी पढ़े: High Security Number Plate क्या है

Number Plate कितने प्रकार के होते है?

जैसा कि आपको बताया गया है कि सात प्रकार के नंबर पर दो का इस्तेमाल Motorcycle,Car, Commercial Vehicles में किया जाता है जिससे उनकी Register प्रक्रिया की जानकारी होती है निम्नलिखित और Number Plate के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

सफेद प्लेट

सफेद Number Plate सामान्य तौर पर प्राइवेट गाड़ियों में लगाई जाती है यदि आपके पास सफेद रंग की नंबर प्लेट प्रदान की गई है तो इससे आम गाड़ियों पर ही लगाना अनिवार्य है इस नंबर प्लेट में उभरे हुए काले रंग से नंबर लिखे होते हैं अमूमन सफेद नंबर प्लेट को देखकर ही लोग आसानी से या अंदाजा लगा लेते हैं किए कमर्शियल नहीं बल्कि पर्सनल गाड़ी है।

पीली प्लेट

प्राय सड़कों पर पीले Number Plate की गाड़ियां अपने जरूर देखी होगी या नंबर प्लेट टैक्सी या फिर कमर्शियल वाहनों के लिए ही इस्तेमाल में लाई जाती है इस नंबर प्लेट के ऊपर काले रंग से उभरा हुआ नंबर लिखा होता है पीला रंग देखकर ही लोग आसानी से अंदाजा लगा लेते हैं कि यह कमर्शियल वाहन है।

नीली प्लेट

विदेशों से आए हुए किसी विशेष प्रतिनिधियों को जब कोई वाहन प्रदान किया जाता है तो उस पर नीले रंग की Number Plate लगी हुई होती है जिस पर सफेद रंगों से उभरा हुआ नंबर लिखा होता है और खास तौर पर या दिल्ली जैसे बड़े शहरों में ही देखने को मिलता है नीली नंबर प्लेट किसी विदेशी दूतावास की गाड़ी को दर्शाने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है।

लाल प्लेट

आपने जब भी किसी गाड़ी की पर लाल रंग के नंबर पर देखे होंगे तो उसके साथ ही साथ आप बहुत सारे सिक्योरिटी गार्ड तथा पुलिस ऑफिसर को भी देखते होंगे क्योंकि यह लाल रंग की नंबर प्लेट से भारत के राष्ट्रपति या फिर किसी राज्य के राज्यपाल को ही प्रदान की जाती है जो कि बिना लाइसेंस के ऑफिशियल गाड़ी होती है जिसमें गोल्डन रंग से कुछ अंक लिखे होते हैं तथा अशोक की लाट का Simbol भी बना हुआ होता है।

काली प्लेट

किसी विशेष व्यक्तिगत इस्तेमाल करने के लिए जब किसी गाड़ी का कमर्शियल तौर पर उपयोग किया जाता है तो उस पर काले रंग की Number Plate लगाई जाती है यह आमतौर पर किसी बड़े होटल में आपको देखने को मिल जाएगी जिसमें काले रंग की नंबर प्लेट पर पीले रंग से उभरा हुआ नंबर लिखा हुआ होता है।

हरी प्लेट

हाल ही में भारत सरकार की तरफ से सड़क मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक परिवहन ओं की स्वीकृति प्रदान कर दी जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में अब आपको Electric Vehicles सड़कों पर देखने को मिल रहे होंगे उन्हें अब तक वाहनों के लिए सरकार की तरफ से हरि Number Plate प्रदान की गई है इसमें पीले या सफेद रंग से उभरे हुए नंबर लिखे होते हैं।

तीर वाले प्लेट

देश में सैन्य वाहनों में इस्तेमाल किए जाने वाले जो नंबर प्लेट होते हैं वह रक्षा मंत्रालय के द्वारा आवंटित होते हैं ऐसे Motor Vehicle में Number Plate में जो नंबर दर्शाए जाते हैं उनमें पहले व तीसरे अंक के स्थान पर ऊपर की तरफ इशारा करते हुए Arrow बना हुआ होता है जिसे ब्रॉड एरो कहा जाता है तथा तीर के बाद प्रथम 2 अंक उस गाड़ी के रजिस्ट्रेशन साल को दर्शाते हैं और खास तौर पर यह नंबर 11 अंकों का होता है।

यह भी पढ़े: गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें

Number Plate पर Series Code क्या होता?

आपने जितने भी वाहन देखे होंगे उन पर Number Plate जरूर लगे हुए होते हैं परंतु नंबर प्लेट पर कुछ अल्फाबेट के सीरीज कोड भी उपयोग किए जाते हैं परंतु हमें उनके Series Code के बारे में कुछ पता नहीं होता है तो वह सिरीज़ कोड इसलिए दर्शाया  जाता है क्योंकि उस गाड़ी के रजिस्ट्रेशन कहां हुए हैं उस राज्य का नाम दर्शाने के लिए सिविल कोर्ट का उपयोग होता है जैसे यदि UP है तो उसका मतलब उत्तर प्रदेश DL है तो उसका मतलब दिल्ली होता है तो आइए हम आपको सभी Series Code के बारे में दर्शाते हैं।

Series Code List

Sr No.Series CodeRegistration State
01ANAndaman Nicobar
02APAndhra Pradesh
03ARArunachal Pradesh
04ASAssam
05BRBihar
06CGChhattisgarh
07CHChandigarh
08DDDaman and Diu
09DLDelhi
10DNDadar and Nagar haveli
11GAGoa
12GJGujrat
13HPHimachal Pradesh
14HRHaryana
15JHJharkhand
16JKJammu and Kashmir
17KAKarnatak
18KLKerala
19LALadakh
20LDLakshya Dip
21MHMaharashtra
22MLMeghalaya
23MNManipur
24MPMadhya Pradesh
25MZMizoram
26NLNagaland
27ODOrissa
28PBPunjab
29PYPuducherry
30RJRajasthan
31SKSikkim
32TNTamil Nadu
33TRTripura
34TSTelangana
35UKUttarakhand
36UPUttar Pradesh
37WBWest Bengal

Number Plate और Series Code का उपयोग

आज के समय में सभी गाड़ियों पर हाई सिक्योरिटी Number Plate लगाना अनिवार्य हो गया जिसमें सभी राज्यों के सीरीज कोड भी मौजूद होते हैं ऐसे में उनका उपयोग किस प्रकार किया जाता है हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं

  • किसी भी गाड़ी की पहचान के लिए Number Plate का होना बहुत ज्यादा जरूरी होता है जिससे उसकी रजिस्ट्रेशन किस राज्य में है उस Series Code के हिसाब से अनुमान लगाया जा सकता है।
  • Number Plate के द्वारा हम वाहन स्वामियों का पूरा डिटेल जान सकते हैं तथा ऐसे में किसी भी अपराध होने की स्थिति में पुलिस वाहन का पूरा विवरण निकाल लेती है
  • जब किसी वाहन पर Number Plate नहीं होता है तो यदि वह चोरी हो जाती है तो उसका पता लगाना काफी मुश्किल हो जाता है ऐसे में Number Plate के माध्यम से किसी भी गाड़ी का चोरी होने ताजो अनुपात होता है वह कम देखने को मिलता है।
  • गाड़ी के तथा Transfer सुविधा में नंबर प्लेट का बहुत अहम योगदान होता है।
  • किसी भी बाहरी गाड़ी को उसके सीरीज कोर्ट के द्वारा ही पहचान किया जाता है।

Number Plate और Series Code से लाभ

आप जब भी गाड़ियों को देखते होंगे तो उन पर Number Plate तथा उस पर Series Code को जरूर देखा होगा जिसे आप स्वयं के द्वारा अनुमान लगा लेते होंगे कि यह गाड़ी किस राज्य की है जिससे काफी सुविधाएं प्राप्त होती हैं तो आइए हम Number Plate और Series Code से मिलने वाले लाभ के बारे में बताते हैं।

  • कोई भी वाहन स्वामी यदि अपने वाहन पर Number Plate लगाता है तो उससे उसकी गाड़ी की पहचान दर्शाई जाती है।
  • हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने से गाड़ी चोरी की जो संभावना बनी रहती है वह बिल्कुल नहीं होती है।
  • यदि किसी वाहन के द्वारा अपराध या Accident किया जाता है तो उस Number Plate के द्वारा पुलिस आसानी से वाहन स्वामी का पता लगा लेती है।
  • किसी भी राज्य की वाहन को Number Plate पर मौजूद Series Code के माध्यम से जाना जा सकता है।

Conclusion:निष्कर्ष

आज किस Article में हमने आपको गाड़ियों पर लगने वाले Number Plate तथा Series Code के बारे में जानकारियां प्रदान की तथा इसके साथ ही साथ भारत में कितने प्रकार के नंबर पर वाहनों पर लगते हैं उसके बारे में भी जानकारियां दिया है और सबसे महत्वपूर्ण चीज नंबर प्लेट और Series Code के उपयोग तथा लाभ के बाबत जानकारी देने की पूरी कोशिश की गई है हम आशा करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित होगा जिससे यदि भविष्य में आपको किसी गाड़ी की Information चाहिए हो तो आप आसानी से मिल जाए।

Leave a comment