ऑनलाइन बैंकिंग क्या है और Online Banking Ko Hackers Se Kaise Surakshit Kare एवं Hackers से सुरक्षित करने का आसान तरीका जाने हिंदी में
वर्तमान समय में यदि Banking के क्षेत्र में देखा जाए तो डिजिटल करण को काफी ज्यादा महत्व दिया गया है जिसके माध्यम से Bank उपभोक्ताओं को कई सारी सुविधाएं प्रदान की जाती है ऐसे में बैंकों के द्वारा अब अपने Customer को Internet के माध्यम से पैसों के लेनदेन करने की प्रक्रिया प्रदान की गई है जिससे Online Banking भी कहते हैं परंतु Banking के क्षेत्र में जितना ही ज्यादा सुविधा लोगों को प्रदान की जाती है उतना ही ज्यादा सुरक्षा संबंधी जोखिम भी देखने को मिलता है और Online Hacker के द्वारा उपभोक्ताओं के खाते को सेकंडो में खाली कर दिया जाता हैं तो आज हम Bank के जितने भी उपभोक्ता हैं जिनके द्वारा Online Banking System को इस्तेमाल किया जाता है उन्हें Online Banking Ko Hackers से अपने Account को कैसे सुरक्षित रखें उसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।
Online Banking Kya Hoti Hai?
जैसा कि हम जानते हैं कि बैंकों के द्वारा पैसे के लेनदेन को Manual तौर पर Bank के अंतर्गत Customer के द्वारा किया जाता है परंतु अत्यधिक भीड़ हो जाने से बैंकों में Pressure बढ़ जाता है जिस कारण से वर्तमान समय में अब बैंकों के द्वारा Online Banking की सुविधा अपने कस्टमर को प्रदान की जाती है जिसे वह घर बैठे ही अपने पैसों का लेनदेन,और Account से संबंधित जानकारी को हासिल कर लेते हैं ऐसे में इस Online Banking के द्वारा Customer अपनी Shopping आदि को भी कर पाते हैं और बैंक के दिशा निर्देश से जुड़ी जानकारियों को देख पाते हैं।
यह भी पढ़े: Internet Banking क्या है
Online Banking को Hackers से सुरक्षित करने का आसान तरीका
यदि आप Online Banking का इस्तेमाल करते है तो ऐसे में आपको सबसे पहले अपनी Banking Security को Secure करना चाहिए जिसका आसान तरीका हम आपको निम्नलिखत बताने का प्रयास करने जा रहे है।
Credit Card से जुड़ी जानकारी न बताएं
बहुत बार यह देखा जाता है कि जो भी है Hackers होते हैं वह उपभोक्ताओं को कॉल करके उनके Credit/Debit Card Number और उनसे जुड़े हुए Password/PIN को प्राप्त कर लेते हैं ऐसे में यदि किसी भी उपभोक्ता के द्वारा इन सभी जानकारियों को Hacker से साझा किया जाता है तो उन्हें वित्तीय नुकसान झेलना पड़ सकता है क्योंकि है वह Second में आपके खाते को आसानी से खाली कर देंगे इस वजह से कभी भी कोई भी Phone Call आप पर आए और Credit Card/Debit Card से संबंधित जानकारी आपसे जानना चाहता है तो उसे बिल्कुल भी ना दें।
व्यवस्थित और मजबूत Password का चयन करें
Online Banking में सबसे महत्वपूर्ण चीज आपका Password होता है जो कि आपको एक मजबूत Password रखने की आवश्यकता है ऐसे में यदि आप Debit/Credit Card का PIN/Password रख रहे हैं तो बहुत ही सोच समझ कर और एक व्यवस्थित और वाला रखना चाहिए और Password रखते समय दिए गए दिशा निर्देश को जरूर पालन करें जिसमें आपको वर्णों,अंक, उच्चारण अक्षर आदि का मिलान करके पासवर्ड का चयन करना चाहिए। और जहां तक हो सके अपना परिवारिक नाम मोबाइल नंबर आदि को Password ना रखें।
Antivirus Software Application को Install करें
यदि आप अपने मोबाइल फोन में Online Banking का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको एक Antivirus Software Application को Download करके Install कर लेना चाहिए क्योंकि बहुत से ऐसे Data आपके Mobile Phone में Virus के रूप में मौजूद होते हैं जो कि हैकरों के लिए काफी ज्यादा लाभदायक माने जाते हैं ऐसे में इन Antivirus Software के माध्यम से उन Virus को दूर किया जा सकता है जिससे आप अपने Online Banking को Safety के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।
Security Update को Install करते रहें
जब भी आप Windows या Mac OS Operating System का इस्तेमाल कर रहे होते हैं तो यह सभी Automatically Security Update को Install करते रहते हैं जिससे आपके Data को सुरक्षित रखा जा सकता है और यदि आप Android Phone का इस्तेमाल करते हैं तो आप इसमें भी आसानी से Manually तौर पर Automatic Security Update को On कर सकते हैं जिससे बाहर से आने वाले Unknown Source को रोका जा सकता है।
यह भी पढ़े: SBI Net Banking के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
यात्रा करते समय महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान देना
यदि आपके द्वारा Online Banking System को संचालित किया जाता है तो उसके लिए महत्वपूर्ण बातें का ध्यान देना आवश्यक है जो कि निम्नलिखित है।
- यदि आप यात्रा के समय Online Banking का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ऐसे में आप केवल भरोसेमंद Application का ही सहारा ले।
- कभी भी अपने मोबाइल का Password किसी अन्य को ना बताएं और ना ही दिखाएं और हो सके तो हमेशा अपने Mobile Phone को अपने पास ही रखें
- यात्रा के समय Online Banking सिस्टम का उपयोग करने के बाद उसे Log Out कर दें
- Online Banking का इस्तेमाल करने के लिए जिस भी Browser का आप इस्तेमाल कर रहे हैं वह Update होना चाहिए।
Browser Cache/History को Clear करना
जब भी आप अपना ऑनलाइन लेनदेन करने के लिए किसी सार्वजनिक कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसकी Browser History या Browser Cache को Clear करना ना भूलें क्योंकि कभी-कभी Login प्रक्रिया Browser History में ही सम्मिलित हो जाती है जिससे Hacker आसानी से आपके Bank Account को हैक कर सकते हैं।
Online सामानों की खरीद विश्वसनीय Website/App से करें
आज के जमाने में Online Shopping को काफी ज्यादा तेजी से किया जा रहा है ऐसे में यह भी देखा जाता है कि फर्जी वेबसाइट के माध्यमों से आपको नए-नए एवं लुभावने Offer देकर Hacker के द्वारा आपके Bank Account को खाली कर दिया जाता है ऐसे में केवल विश्वसनीय Website और Application के माध्यम से ऑनलाइन सामानों की खरीद करनी चाहिए अन्यथा फर्जी Websites पर आप के Bank Account की Details आदि चली जाती है तो Hacker उसे आसानी से हैक कर सकते हैं।
फर्जी Call को Avoid करें
जैसा कि आपको बताते चलें कि किसी भी Bank के द्वारा कोई भी Call करके आपके Debit/Credit Card की जानकारी नहीं मांगी जाती है और ना ही इसके Password या PIN के बारे में पूछा जाता है ऐसा यदि किसी कॉल के माध्यम से किया जाता है तो आपको तुरंत समझ जाना चाहिए कि यह एक फर्जी Call है जो कि हैकरों के द्वारा की जा रही है इस बात का विशेष ध्यान दें और अपने अन्य सगे संबंधियों को भी सचेत करें।
Online Banking से संबंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)
बैंकों के अंतर्गत लेन देन से
Online Hacker से
Secure और Update
Antivirus Software Application को Install करें