Photoshop Image Editing Kya Hai और फोटोशॉप से फोटो कैसे बनाये एवं पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाए जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
आज हम आपको फोटोशॉप क्या है और इसमें फोटो कैसे एडिट किए जाते हैं उस से रिलेटेड सभी महत्वपूर्ण जानकारियां अपनी इस पोस्ट के माध्यम से प्रदान करेंगे। क्योंकि बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्होंने केवल फोटोशॉप का नाम तो सुना है लेकिन यह है क्या उसके बारे में उन्हें कोई ज्ञान नहीं होता है। फोटोशॉप एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग शादी की फोटो एल्बम बनाने में एडिटिंग करने के लिए किया जाता है। हमेशा हम सभी देखते हैं कि हमारे द्वारा खींची गई फोटो और एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर द्वारा खींची गई फोटो में जमीन आसमान का अंतर होता है ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि उसमें Photoshop सॉफ्टवेयर का यूज़ किया जाता है। यदि आप भी जानना चाहते हैं फोटोशॉप सॉफ्टवेयर के बारे में तो हमारी पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
Photoshop Kya Hai
वर्ष 1988 में दो भाई Thomas और John Knoll ने फोटोशॉप सॉफ्टवेयर को बनाया था। इस सॉफ्टवेयर को वर्ष 1989 Adobe systems को बेंच दिया था जिसके बाद में यह मार्केट में फोटोशॉप के नाम से आया। उसके बाद से यह सॉफ्टवेर मार्केट में बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गया। इस ऐप की सहायता से आप फोटो एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइन और डिजिटल आर्ट जैसे कार्य बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। यह सॉफ्टवेर उपयोगकर्ता को बहुत ही पावरफुल टूल्स प्रदान करता है जिसके इस्तेमाल से आप कुछ भी कर सकते हैं। क्योंकि यह सॉफ्टवेर मल्टीलेयर के साथ, Masks, Alpha Compositing, Color Models (RGB, CMYK, CIELAB, Spot Color, Duotone की सुविधा प्रदान करवाता है।
फोटोशॉप टूल्स के नाम और उनके कार्य
Selection Tools
Selection tools का उपयोग हम फोटो के किसी भी पाठ को सेलेक्ट करने के लिए करते हैं ताकि उसकी इमेज बनावट और ग्राफिक को डिलीट कॉपी कट एडिट किया जा सके। यह टूल्स कई प्रकार के सिलेक्शन टूल्स की सुविधा उपलब्ध कराता है जिसे हम डाउन एरो बटन पर क्लिक करके देख सकते हैं।
यह भी पढ़े: पेजमेकर (Pagemaker) क्या है
Marquee Tool
जैसे कि हमने आपको अभी ऊपर सिलेक्शन टूल के बारे में बताया यह टूल भी बिल्कुल उसी की तरह काम करता है। इसका कार्य में सिलेक्शन करने का ही होता है जैसे Rectangular, Elliptical, Single Row, Single Column आदि टूल्स की सुविधा उपलब्ध कराता है इसकी सहायता से इमेज को ट्रॉफी किया जा सकता है इसके द्वारा चुना गया एरिया को बिना ग्राफिक्स को नुकसान पहुंचाए कर सकता है।
Crop Tool
इस टूल का उपयोग हम इमेज से उपयोग होने लायक एरिया काटने के लिए किया जाता है बाकी हिस्सा खुद ब खुद गायब हो जाता है इसीलिए इमेज क्रॉप करने पर फाइल साइज भी कम हो जाता है इसलिए अन्य सिलेक्शन टूल की जगह इसका उपयोग किया जाता है।
Move Tool
इमेज तथा लेयर को दाएं बाएं सरकने का काम इस टूल की सहायता से किया जाता है। इसका उपयोग हम कीबोर्ड से वे दबाकर एक्टिव करके कर सकते हैं।
Lasso Tool
इस टूल की मदद से हम अपने मनपसंद एरिया को सेलेक्ट कर सकते हैं। उस टूल तीन प्रकार के टूल की सुविधा उपलब्ध होती है।
- Regular Lasso इस टूल की मदद से फोटोशॉप सेलेक्शन का कार्य करता है। युजर को सिर्फ माउस पॉइंटर के जरिए एरिया तक टूल को ले जाना पड़ता है। युजर स्टार्ट पॉइंट से शुरू करता है और एंड पॉइंट पर माउस बटन को छोड़ देता है।इस दौरान कवर किया गया एरिया सेलेक्ट हो जाता है।
- Polygonal Lasso यह टूल केवल सीधी लाईन में सेलेक्शन का कार्य करता है। इसलिए इसका उपयोग कोनेदार ग्राफिक्स को सेलेक्ट करने के लिए अच्छा रहता है।
- Magnetic Lasso यह टूल अपने आप सेलेक्शन करता है। बस युजर माउस द्वारा इसे सेलेक्शन एरिया तक ले जाता है।यह पिक्सल के अनुसार कोने सर्च करके मार्क बनाता रहता है।और शुरुआती बिंदु को अंतिम बिंदु से जोड़ देने से सेलेक्शन पूरा हो जाता है जिसे युजर “Marching Ants” रेखाओं के जरिए पहचान सकते है।
Magic Wand Tool
इस टूल मदद से आप पिक्चर के आधार पर सिलेक्शन करते हैं एक जैसे वैल्यू के पिक्सेल जहां तक होंगे यह उस एरिया को सेलेक्ट कर लेता है। स्टूल का उपयोग करने से पहले यूजर ड्रॉपर द्वारा सैंपल तय करता है फिर मैजिक वांड टूल का उपयोग कर ज्यादा अच्छा रिजल्ट मिलता है। इसके अलावा बैकग्राउंड हटाने के लिए भी इस टूल का उपयोग किया जाता है।
Pen Tool
पेन टूल के द्वारा पाथ बनाए जाते है। फोटोशॉप में कई प्रकार के पेन टूल उपलब्ध होते है।
Slice Tool
स्लाइस टूल का उपयोग हम किसी भी ग्रैफिक्स को कई भागों में विभाजित करने के लिए करते हैं और प्रत्येक पाठ को अलग-अलग यूज भी कर सकते हैं जिसे हम एचटीएमएल तथा सीएसएस द्वारा एक्टिव करते हैं।
Clone Stamp Tool
डुप्लीकेट बनाने के लिए स्कूल का उपयोग किया जाता है स्पेशल पार्ट को का क्लोन तैयार कर सकता है।
Eraser Tool
Erase मतलब किसी भी चीज को मिटाना। Erase tool का उपयोग ग्राफिक्स को मिटाने के लिए किया जाता है और यह टूल डिलीट करने से बेहतर है क्योंकि इसमें पूरी इमेज डिलीट करने के बजाय आप केवल वही हिस्सा मिटा सकते हैं जितनी आपको जरूरत है। साधारण इरेजर के अलावा इसमें Background Eraser एवं Magic Eraser भी मौजूद होती है. जिनके जरिए आप बैकग्राउंड भी डिलिट कर सकते है।
Shape Tools
विभिन्न प्रकार के शो का उपयोग अपने प्रोजेक्ट में करने के लिए इस टूल की मदद ले सकते हैं क्योंकि फोटोशॉप में बहुत प्रकार की शेप्स दी जाती है जिन्हें माउस को ट्रैक करके बनाया जा सकता है।
Zoom Tool
जूम टूल के द्वारा इमेज को छोटा-बड़ा किया जाता है।
Image Ready
इस बटन के जरिए युजर फोटोशॉप के साथ सम्मिलित एक अन्य प्रोग्राम Image Ready को एक्टिव कर पाता है।
फोटोशॉप के लाभ क्या क्या है
थोड़ा बहुत कंप्यूटर का ज्ञान और थोड़ी सी प्रैक्टिस के बाद आप बड़ी ही आसानी से अपना फोटो एडिट कर सकते हैं फोटोशॉप का सबसे बड़ा फायदा यही है। इसके साथ-साथ आप ग्रैफिक्स भी बनाना शुरू कर सकते हैं। फोटोशॉप की सहायता से आप बहुत सारे कार्य आसानी से कर सकते हैं और विभिन्न प्रकार के ग्राफिक प्रोजेक्ट में भी इसका उपयोग कर सकते हैं। हमारे द्वारा फोटोशॉप के बारे में प्रदान की गई जानकारी से आपको इसके महत्व का पता चल ही गया होगा।
- Photo Restoration
- Photo Masking
- Logo Designing
- Photo Editing
- Adding or Removing Watermark
- Photo Composition
- Color Correction
- Product Retouching
- Banner, Flyer Designing
- Background Removing
- eBook Cover Designing
- T-Shirt Designing
- Box Designing
- Business Card Designing
- Visiting Card Designing
- Passport Size Photo Creation
- Website Mockup Designing
पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाए फोटोशॉप में
- सबसे पहले आपको एडोब फोटोशॉप को ओपन करना है और गैलरी से उस फोटो को ओपन करना है जिसका आप पासपोर्ट साइज फोटो बनाना चाहते हैं।
- फोटो ओपन करने के बाद सबसे पहले आपको फोटो क्रॉप करना है इसलिए नहीं आपको मैं न्यू टूल से क्लॉक टूल्स पर क्लिक करें और नीचे दिए गए
Width, Height और Resolution को सेट करे।
- Width – 1.5
- Height – 2.0
- Resolution – 200
- पासपोर्ट सारी फोटो लेने के लिए जितना एरिया चाहिए उतना माउस से सेलेक्ट करें और ऊपर दिए पर क्लिक करें।
- उसके बाद कीबोर्ड से Ctrl+A (Select All) Press करे और Ctrl+T Press करके एक Frame बना ले इसके बाद Right Tick पर क्लिक कर दे।
- फोटो सेव करने के बाद आपको सबसे पहले Ctrl+A Press करके फोटो को सेलेक्ट कर ले। फिर Edit Menu में जाये और Define Pattern पर क्लिक करके File Name दे और Ok Button पर क्लिक कर दे।
- अब File पर क्लिक करके New File को Open करके Height, Width और Resolution सेट करे या आप Size अपने हिसाब से भी सेट कर सकते है सेट करने के बाद Ok पर क्लिक कर दे।
- Height – 800
- Width – 1200
- Resolution – 200
- Save Photo
- इसके बाद Edit Menu पर क्लिक करे और इसके बाद Fill पर क्लिक करे अब आपका फोटो बनकर तैयार है अब इसे माउस Pointer की Help से Left/Right या चोरों तरफ Move करके अच्छी तरह साफ कर ले और इसे सेव कर ले या जरूरत पड़ने पर आप इसका Printout या Photo बनवा सकते है।
फोटोशॉप से पैसे कैसे कमाएं
- अगर आपको फोटो खींचने का शौक है तो आप फोटोग्राफी करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं क्योंकि आजकल सभी लोग छोटे-छोटे इवेंट्स को यादगार बनाने के लिए फोटो सेव करके जरूर रखते हैं।
- यदि आप फोटोग्राफी सीख कर फोटो एडिटिंग भी कर सकते हैं इस तरह की जॉब आपको ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही मिल जाएंगे।
- यदि आपको ग्राफिक्स तथा वेक्टर बनाने की कला फोटोशॉप में आती है तो आप ऑनलाईन इस कला को बेचकर पैसा कमा सकते हैं।
- आप खुद की वेबसाईट बनाकर अपने डिजाईन्स, बैकग्राउंड्स, ग्राफिक्स को ऑनलाईन बेचकर भी पैसा कमा सकते है।
- दूसरों को फोटोशॉप की ट्रेनिंग देकर भी अच्छे पैसे कमाए जा सकते हैं।
- आप फोटो के अलावा विजिटिंग़ कार्ड, बुक कवर, फ्लायर आदि की डिजाईनिंग़ का बिजनेस भी कर सकते है और किसी प्रिटिंग़ प्रेस से संपर्क करके छपवा सकते है. या फिर आप यहीं पर जॉब भी कर सकते है।