पे नियर बाई क्या होता है और Paynearby App Download Kaise Kare एवं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व लॉगिन कैसे करे तथा अकाउंट बनाने की प्रक्रिया क्या है
Paynearby Nearby Technology Pvt Ltd DIPP कम्पनी के द्वारा 17 अप्रैल को Paynearby की शुरुआत लोगों को डिजिटल सुविधाएं प्रदान करने के लिए की गई थी। इस कंपनी की शुरुआत करने वाले आनंद कुमार बजाज हैं। इस ऐप के माध्यम से कोई भी नागरिक कैशलेस ट्रांजैक्शन बहुत ही आसानी से इंटरनेट के माध्यम से कर सकता है और इसके साथ साथ बात ही नहीं होती मनी ट्रांसफर जैसे और भी बहुत से कार्य आप बहुत ही कम समय में कर सकते हैं। तो चलिए फिर आज आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से Paynearby App से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियो के साथ साथ इसे डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी आपको बताएंगे। यदि अगर आप भी Paynearby App की डिजिटल सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
Paynearby App Kya Hai ?
पे नियर बाई एक तरह का डिजिटल पेमेंट ऐप है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी से कैशलेस की सुविधा का यूज कर सकता है और इसके साथ साथ हमें और भी बहुत सारी सुविधाएं प्रदान करता है जैसे Cashless Transaction, Money Transfer, AEPS (Aadhar Enable Payment System), SMS Payment, Mobile/DTH Recharge & Bill Payments आदि। Paynearby के ऐप के माध्यम से हम मिनी सीएसपी बैंक में आधार कार्ड की सहायता से पैसे निकाल और जमा कर सकते हैं। इस ऐप का उपयोग हम अपने स्मार्टफोन के जरिए भी कर सकते हैं। जैसे की हम सभी लोग जानते हैं कि वर्तमान में लोगों के लिए समय का बहुत अधिक महत्व है इसीलिए इस ऐप की सहायता से बहुत ही कम समय में और बिना वक्त बर्बाद किए इस ऐप की सहायता से बहुत सारे कार्य आसानी से पूरे हो जाते हैं।
यह भी पढ़े: Phone Pe App क्या है
पे नियर बाई की पार्टनरशिप लिस्ट
- Yes Bank
- State Bank of india
- RAI 4.PCI (payment council of India)
- RBL bank।
- BCFI
- ICICI bank
- Bill Desk
- Axis Bank
- Yes Fintech
- T-Hub
Feauters Of PayNearby App
Money Transfer
किसी भी कस्टमर के बैंक में बहुत ही कम समय में पैसे भेजने के लिए मनी ट्रांसफर का उपयोग किया जाता है यह बहुत ही सुविधाजनक तरीका है किसी को भी पैसे भेजने का। इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि आप जब चाहे किसी को भी किसी भी समय पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
SMS Payments
किसी भी व्यक्ति को एसएमएस के जरिए पेमेंट करना भी इस ऐप की खासियत है क्योंकि वे एक न्यू डिजिटल पेमेंट सिस्टम प्रणाली है। उपयोग कर कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी से लिंक के माध्यम से पैसे पे कर सकता हैं। इस ऐप का इस्तेमाल कर आप कस्टमर के मोबाइल नंबर पर सबमिट कर सकते हैं उसके बाद कस्टमर के पास एक एसएमएस आ जाता है। एस एम एस कर क्लिक करने के बाद आपको अपने डेबिट कार्ड या अन्य माध्यम से पे कर दिया जाता है
Mobile /DTH Recharge
Paynearby ऐप में सभी कंपनी के मोबाइल में रिचार्ज कराने की सुविधा भी प्रदान की जाती है। जिसका इस्तेमाल करके कोई भी व्यक्ति अपना प्रीपेड हो या पोस्टपेड किसी भी नंबर पर रिचार्ज कर सकते हैं। मोबाइल रिचार्ज के साथ-साथ सभी यूजर्स को ऑल कंपनी के डीटीएच के रीचार्ज करने की सुविधा भी उपलब्ध होती है।
Bill Payments
बिल पेमेंट यह एक ख़ास फीचर्स जिसे लोग भारत बिल पेमेंट सिस्टम के नाम से भी जानते हैं। इस फीचर के जरिए आप कोई भी ऑनलाइन बिल पेमेंट कर सकते हैं जैसे कि बिजली बिल, वॉटर टैक्स, डाटा कार्ड और फ्लाइट टिकट बिल आदि जमा कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: Whatsapp से पैसे कैसे भेजे
Life Insurance
आज के समय में लगभग प्रति व्यक्ति ने एक न एक लाइफ इंश्योरेंस अवश्य ही कराया होता है। इस फीचर की सहायता से आप किसी भी व्यक्ति के लाइफ इंश्योरेंस की किस्त जमा कर सकते हैं।
Account Managment
अकाउंट मैनेजमेंट यह एक बहुत ही खास फीचर है।
इस ऑप्शन की हेल्प से आप अपने कस्टमर के लेनदेन को मैनेज कर सकते हैं यह एक प्रकार का केलकुलेटर की तरह कार्य करता है जो कि आपके लेनदेन के हिसाब किताब करने की सुविधा प्रदान करता है।
यह भी पढ़े: पेटीएम (Paytm Cash) से पैसे कैसे कमाए
PayNearby Retailer
वैसे तो इनकम करने के बहुत सारे अफसर लोगों को प्रदान हो जाते हैं लेकिन अगर आप बैंकिंग से रिलेटेड कार्य करके अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो पे नियर बाई एक बहुत अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है आपके लिए, अगर आपको इस फील्ड में नॉलेज है तो। पे नियर बाई रिटेलर उन लोगो के लिए अच्छा ऑप्शन हैं जो लोग छोटा व्यवसाय जैसे (किराना स्टोर, मोबाइल दुकान) करते है, AEPS (आधार से लेन-देन) हर गाँव या शहर में चलाते हैं। यदि किसी व्यक्ति के पास पैसे निकालने का कोई ऑप्शन नहीं बचता है तो वह आधार कार्ड से पैसे निकाल सकता है इतनी आप अपने दुकान में आधार कार्ड से पैसे जमा एवं निकाल कर काम कर सकते हैं। पे नियर बाई रिटेलर के माध्यम से आप 10 से 3000 तक बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं।
पे नियर बाई यूज बैंक से जुड़ी एक बहुत ही भरोसेमंद ऐप है। इस आप में सबसे महत्वपूर्ण फीचर AEPS (Aadhar Enable Payment System Portal) है। Paynearby Retailer अब तक दिसंबर 2017 के अंत तक मे 35,000 Retail खुल चुके हैं। अभी तक Aadhar Aeps – payments & Aadhar Deposit में 40 लाख ग्राहक काम कर रहे हैं।
पे नियर बाई रिटेलर से होने वाली इनकम
नीचे दिए गए सभी फीचर्स का उपयोग करने के लिए पे नियर बाई रिटेलर को पैकेज को अपडेट करना पड़ता है और इस सर्विस के लिए ₹1000 पे नियर बाय को क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग से पेमेंट करनी होती है।
- रिचार्ज से कमाई
- बिल पेमेंट्स
- Sms पेमेंट
- बस बुकिंग
- Accept कार्ड पेमेंट
- AEPS – आधार एटीएम
रिटेलर को मिलने वाली कमिशन
00 से 499 कि निकासी पर 0.25 पैसे, 500 से 999 रुपये पर 1 रूपए, 1000 से 1499 रुपये पर 2 रुपये, 1500 से 1999 रुपये पर 3.5 रुपये, 2000 से 2999 रुपये पर 5 रुपये, 3000 से 10000 रुपये पर 6 रुपये की कमिशन मिलती हैं।
पे नियर बाई में अकाउंट बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल एड्रेस
- शॉप एड्रेस
- पस्टपोट साइज फोटो
- बैंक अकाउंट पासबुक
पे नियर बाई में अकाउंट बनाने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से पे नियर बाई डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है।
- उसके बाद ऐप को अपने मोबाइल में ओपन करिए और फिर लैंग्वेज को सेलेक्ट करने के लिए आपको जो भी भाषा का चुनाव करना है उस पर क्लिक करिए।
- अब आपको नीचे में Next Scroll के एक ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- आपके सामने एक नया पेज खुलेगा अब इसमें भी आपको Next के ऑप्शन पर 5 बार क्लिक कर देना है।
- उसके बाद अब Finally Finish वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने Registeration का पेज ओपन हो गया होगा इसमे आप अपना Mobile Number डाले । याद रहे वही नंबर डाले जो आपके पास हो क्योंकि उस पर id और paaswerd जाएगा ।
- इसके बाद Register के विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।
- अब एक और पेज ओपन हो जाएगा इसमे आपको अपने Personal information Enter करनी हैं जैसे
- नाम ,मोबाइल नंबर, पैन कार्ड, स्टोर का नाम, स्टोर की लाइन, पिन कोड, अपना शहर का नाम आदि ।
- Enter Referrnal code इसमें CE2402 डाले।
- अब सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।
- अब आपके सामने Log in का पेज ओपन हो जाएगा ।
- इस ऑप्शन में अपना मोबाइल नंबर डाल दीजिए ।
- इसमे वो पासवर्ड डाले जो आपके मोबाइल पर Message में अभी-अभी गया होगा।
- अब साइन इन पर क्लिक कर दीजिए।
- उसके बाद आपको OTP डाले जो आपके मोबाइल पर गया होगा।
- अब Verifiy के ऊपर क्लिककर दीजिए।
- इसके बाद यह भी पेज अपने-आप क्लोज हो जाएगा और चेंज पासवर्ड वाला पेज खुलेगा।
- अब आप इसमें वो पासवर्ड डाले जो पहले डाला था और उसके बाद न्यू पासवर्ड डालकर एक बार कंफर्म करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- तो इस तरह आप अपना अकाउंट बना सकते हैं।
Paynearby Customer Care Helpline, Tollfree Number
- Pay nearby Customer care First Number +044 23861235
- Pay nearby Customer care second Number +044 38038038
- Website :- www.paynearby.in
- Email :- customercare@paynearby.in