पंजाब एण्ड सिंध बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले

Punjab and Sind Bank Business Loan ऑनलाइन प्रक्रिया जाने और पंजाब एण्ड सिंध बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करे हिंदी में

हमारे देश में बहुत से सरकारी एवं सहकारी बैंक है जिसमें से पंजाब एवं सिंध बैंक भी एक राष्ट्रीयकृत बैंक है जिसके Customer की संख्या यदि देखी जाए तो लाखों में देखने को मिलती है और यह भारत सरकार के अधीन वित्त मंत्रालय के स्वामित्व में संचालित किया जाता है जिसका प्रधान कार्यालय नई दिल्ली में उपस्थित है Punjab and Sind Bank अपने ग्राहकों को कई प्रकार की नई-नई सेवाओं के माध्यम से लाभान्वित करता रहता है जिससे उनकी ग्राहकों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी होती रहती है और जो भी ग्राहक इस बैंक के माध्यम से जुड़े हुए हैं उन्हें एमएसएमई लोन के सुविधा भी वह आसानी से प्रदान की जाती है और ऐसे में बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो कारोबार हेतु लोन भी प्राप्त कर लेते हैं तो यदि आप भी पंजाब एंड सिंध बैंक से बिजनेस लोन लेना चाहते हैं|

Punjab and Sind Bank Business Loan

पंजाब एंड सिंध बैंक अपने ग्राहकों को नई योजनाओं के माध्यम से लोन प्रदान करती है ऐसे में यदि कोई व्यक्ति आसानी से चाहे तो 10 लख रुपए तक का Business Loan प्राप्त कर सकता है हालांकि इस लोन के अंतर्गत उसे प्रतिवर्ष 15% की ब्याज दर देनी होगी और उसके साथ ही साथ 15 लाख रुपए तक का लोन लेने पर बिजनेस हेतु सब्सिडी भी प्रदान की जाती है इस प्रकार से जो भी व्यक्ति अपने व्यापार के लिए लोन लेना चाहता है वह Punjab and Sind Bank के माध्यम से आसानी से प्राप्त कर सकता है।

पंजाब एण्ड सिंध बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले
Punjab and Sind Bank Business Loan

यह भी पढ़े: आरबीआई क्या है

पंजाब एण्ड सिंध बैंक द्वारा बिज़नेस लोन हेतु योजनाएं

Punjab and Sind Bank के द्वारा बिजनेस लोन हेतु कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की जाती है ऐसा में निम्नलिखित हम उन योजनाओं के बारे में आपको जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

आधुनिकीकरण हेतु योजना

इस बैंक योजना के माध्यम से व्यापारी को संयंत्र एवं मशीनरी की लागत का 25% तक कितनी सहायता के रूप में बैंक के माध्यम से प्रदान किया जाता है इसमें यदि देखा जाए तो अधिकतम लोन राशि 50 लाख रुपए तक होती है हालांकि यह योजना का लाभ मशीनरी की नई स्थिति होने पर ही प्रदान की जाती है और उसे व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए व्यापारी को दो समान किस्तों में वित्तीय सहायता प्रदान करने का कार्य किया जाता है जब व्यवसाय सावधि ऋण का 50% और मार्जिन का 50% इस्तेमाल करता है।

Laghu Udyami Credit Card Yojana

देश के जो भी कारीगर, पेशवर, स्वरोजगार व्यक्ति, रिटेल व्यापारी है उनके लिए Punjab and Sind Bank में लघु उद्योग में Credit Card योजना शुरू किया ऐसे में इस योजना के माध्यम से ग्राहकों के 3 साल के लेखा-जोखा को देखकर ही प्रदान किया जाता है और उन्हें लघु उद्योग इकाइयों के लिए सीमित और सिफारिश के अनुसार मूल्यांकन की शर्तें प्रचलित की जाती है और इस के मुताबिक जो भी व्यक्ति स्वरोजगार एवं व्यापार करेगा उसे सकल वार्षिक आय का 50% तक Card की सीमा के रूप में माना जाएगा।

महिला उद्यमियों के लिए उद्योग योजना

Punjab and Sind Bank देश की महिला उद्यमियों के लिए भी रोजगार हेतु लोन उपलब्ध कराती है और जो भी महिलाएं ₹25000 तक का लोन लेती है उसे किसी भी गारंटी सुरक्षा की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और यदि ₹25000 से अधिक का लोन लिया जाता है तो बैंक खरीदी गई संपत्ति का दृश्य गिरवी रख सकती है हालांकि उसके लिए एक नियम यह भी निर्धारित किया गया है की ऋण की राशि के मूल का दोगुना भवन भूमि या गारंटी होना अनिवार्य है।

यह भी पढ़े: Current और Saving Account क्या है

Punjab & Sind Bank Business Loan Interest Rates List
Punjab & Sind Bank Interest10.55%
Lowest EMI Per Lakh₹3423
Loan Limit in Rupees₹1 lakh to ₹5 Cr
Part Prepayment ChargesAfter 1st EMI
Loan Duration36 Month
Processing Charges(₹2359-₹88500)2.50%
पंजाब एण्ड सिंध बैंक से बिज़नेस लोन पात्रता मानदंड
Age Limit21 to 60 Years
Cibil Score750+
Minimum Business Value0
Loan Time Duration36 Months
ITR6 Month
GuaranteeNone
महत्वपूर्ण दस्तावेज
  • Aadhaar Card
  • Pan Card
  • Voter ID Card
  • Domicile Certificate
  • Property Details
  • Bank Account Statement
  • (Last 6 Months)
  • Balance Sheets
  • Income Tax Return

पंजाब एण्ड सिंध बैंक से बिज़नेस लोन लेने की प्रक्रिया

  • यदि आप Punjab and Sind Bank से बिजनेस हेतु लोन लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा जिसके लिए आपको पंजाब एंड सिंध बैंक की आधिकारिक Punjab and Sind Bank वेबसाइट पर जाना होगा।
Punjab & Sind Bank Business Loan
Punjab & Sind Bank Business Loan
  • उसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुलकर आ जाएगा।
  • जहां पर आपको Products & Services Section में जाकर Loan Application Forms for MUDRA & MSME के Option पर Click कर देना होगा।
Application Form
Application Form
  • जहां से आप आसानी से MSME, MUDRA Application Forms को Download कर सकते है।
  • अब उसके बाद आपको Form को Download करने के बाद इसका Printout निकलवा लेना होगा।
  • उसके बाद आपको फॉर्म में मांगी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को दर्ज करने के बाद अपने दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संलग्न कर लेना होगा।
  • और फिर उसके बाद आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर फॉर्म को जमा कर देना होगा।
  • उसके बाद आपके पास Call आएगी और आगे की प्रक्रिया के बारें में बता दिया जाएगा।
  • इस प्रकार आप बहुत आसानी से  Punjab & Sind Bank Business Loan के लिए आवेदन कर सकेंगे।

पंजाब एंड सिंध बैंक बिजनेस लोन से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)

पंजाब एंड सिंध बैंक कितने प्रतिशत ब्याज पर बिजनेस लोन प्रदान करता है?

यदि पंजाब एंड सिंध बैंक के माध्यम से कोई ग्राहक बिजनेस लोन लेना चाहता है तो उसे प्रतिवर्ष 10.55% तक का ब्याज देना होगा।

पंजाब एंड सिंध बैंक में बिजनेस लोन के समय अवधि कितनी है?

कोई व्यक्ति पंजाब एंड सिंध बैंक के माध्यम से बिजनेस लोन लेता है तो उसे 36 माह का समय अवधि प्रदान किया जाएगा ऋण को चुकता करने के लिए।

क्या पंजाब एंड सिंध बैंक में बिजनेस लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर जरूरी है?

वर्तमान समय में किसी भी प्रकार का लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है और पंजाब एंड सिंध बैंक के अंतर्गत 750+ सिबिल स्कोर अनिवार्य है।

Leave a comment