हाथ की उंगलियों के नाम | Fingers Name List हिंदी और अंग्रेजी में

हमारे शरीर की जो संरचना है इस प्रकार से की गई है जिससे मनुष्य अपने कार्य को व्यापक तरीके से कर सके ऐसे में हाथ की उंगलियां अपना एक अहम किरदार भी अदा करते हैं इन के माध्यम से ही हमारा लगभग 70% से 80% कार्य पूरा हो पाता है यदि हमारे शरीर में हाथ ना रहे तो हम अपने आप को असहाय महसूस करने लगते हैं और ऐसे में हाथ में पांचों उंगलियों जो होती हैं उनका नाम बहुत से लोगों को पता नहीं होता है और ना ही उनकी विशेषताओं के बारे में बता होता है इसलिए आज इसलिए हम आपको हाथ की Fingers के नाम और उनकी विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

Fingers Name List हिंदी और अंग्रेजी में

हिंदी में उंगलियों के नामFingers Name in English
अंगूठाThumb
तर्जनीIndex Finger
मध्यमाMiddle Finger
अनामिकाRing Finger
कनिष्ठ(सबसे छोटी)Little Finger

यह भी पढ़े: शरीर के अंगों के नाम हिंदी में

सभी उंगलियों की विशेषताएं

हमारे हाथ में जितनी भी उंगलियां है उन सभी की अपनी एक अलग अलग विशेषताएं हैं जोगी उन विशेषताओं के लिए ही जाने जाते हैं ऐसे में यदि आप सभी Fingers के बारे में जानकारी चाहते हैं तो हम आपको निम्नलिखित उनकी विशेषताएं बताने जा रहे हैं।

अंगूठा (Thumb)

हाथ की Fingers में सबसे पहला जो उंगली होती है उसे अंगूठा यानि Thumb कहते हैं जिस की बनावट अन्य उंगलियों से काफी अलग होती है हालांकि यह छोटी भले ही होती है परंतु या अन्य उंगलियों से मोटा भी होता है और किसी भी कार्य को करने के लिए इसका महत्वपूर्ण योगदान भी देखने को मिलता है और इसी के माध्यम से हम किसी अन्य को चीयर्स करते हैं जोकि Thumbs Up का साइन होता है।

तर्जनी (Index Finger)

अंगूठे के बाद जो Fingers आती है उसे तर्जनी उंगली के नाम से जाना जाता है जोकि एक विशेष उंगली होती है और ऐसे में हम रोजाना के कार्यों में इसका काफी ज्यादा इस्तेमाल भी करते हैं और पढ़ाई करते समय पेन, पेंसिल को पकड़कर लिखते हुए इसी उंगली का सहारा लिया जाता है हालांकि यह दिशा निर्देशन की Finger भी कहलाती है जिसके माध्यम से किसी दिशा की तरफ इशारा किया जाता है या किसी को निर्देश देते समय इस उंगली का अधिकतर प्रयोग भी किया जाता है।

मध्यमा (Middle Finger)

हाथ की सबसे बीच की और मध्यम की जो Finger होती है उसे मध्यमा कहते हैं जो की तर्जनी की सहायक उंगली कहलाती है और यह अपने हाथ में सबसे लंबी उंगली होती है जिसका पूरे हाथ के साथ इस्तेमाल किया जाता है और इसकी कोई विशेष कार्य शक्ति नहीं है हालांकि पश्चिमी देशों में किसी भी व्यक्ति को नीचा दिखाने के लिए मिडल फिंगर दिखाने की परंपरा है जिससे सामने वाले को बेइज्जत भी किया जाता है।

अनामिका (Ring Finger)

पूरे हाथ में सबसे महत्व रखने वाली Finger को अनामिका उंगली कहा जाता है और सभी धर्मों में इस उंगली का खास महत्व भी देखने को मिलता है ऐसा इसलिए भी है क्योंकि यह सगाई की उंगली भी कही जाती है और इसाई धर्म में या फिर किसी भी धर्म है अंगूठी इसी उंगली में पहनी जाती है और हिंदू धर्म में तो माथे पर टीका लगाने की जो शुभ रस्म होती है वह भी अनामिका के माध्यम से ही पूरी की जाती है इसलिए इस उंगली को काफी ज्यादा सम्मानित नजरों से देखा जाता है।

कनिष्ठ (Little Finger)

हमारे हाथ की सबसे छोटी उंगली को कनिष्ठ Finger कहा जाता है जिसे अंग्रेजी में लिटिल सिंगर के नाम से भी जानते हैं हालांकि यह अनामिका उंगली की सहायक होंगी कहलाती है और इसका ज्यादातर इस्तेमाल कुछ विशेष कार्य के लिए ही किया जाता है जैसे यदि किसी को मूत्राशय जाना है तो वह उंगली के सहारे किसी अन्य व्यक्ति को या संकेतिक कर सकता है कि वह मूत्र विसर्जन करने जा रहा है हालांकि चिकित्सकीय क्षेत्र में भी इस उंगली का काफी अहम योगदान है क्योंकि यदि सर में तेज दर्द हो रहा है तो आप इस उंगली को देर तक दब आएंगे तो आपके सर की दर्द दूर हो सकती है।

हाथ की उंगलियों से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
हाथ की उंगलियों में सबसे विशेष उंगली किसे माना जाता है?

ऐसे देखा जाए तो सभी उंगलियों का अपना एक अलग महत्व है परंतु अनामिका उंगली को सभी धर्मों में एक विशेष योगदान प्राप्त है और सगाई के दौरान अंगूठी पहनाने की जो परंपरा है वह इसी उंगली में की जाती है और हिंदू धर्म में टीका भी इसी उंगली से लगाया जाता है।

किस उंगली का चिकित्सकीय क्षेत्र में अधिक योगदान देखने को मिलता है?

कनिष्ठा उंगली के माध्यम से चिकित्सा क्षेत्र में सर की दर्द को दूर करने के लिए उपयोग किया जाता है।

थम्स अप का साइन किस उंगली के माध्यम से किया जाता है?

हाथ की पहली उंगली जिसे Thumb के नाम से जानते हैं उसके माध्यम से हम सबके साइन को प्रदर्शित किया जाता है।

Leave a comment