गणतंत्र दिवस पर भाषण 2024 | हिंदी में 26 जनवरी भाषण

गणतंत्र दिवस 2024 पर भाषण लिखने का तरीका क्या है Republic day पर भाषण लिखने का तरीका व भाषण लिखने की शुरूवात तथा अंत करने की प्रक्रिया जाने हिंदी में

भारतीय इतिहास में 26 जनवरी एक महत्वपूर्ण दिन के तौर पर मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन वर्ष 1950 को देश में संविधान लागू किया गया था इसके उपलक्ष्य में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 को मनाया जाता है और वर्ष 2024 में हम अपना 75वां Republic day मनाने जा रहे हैं और इसी दिन हर साल स्कूल कॉलेज ऑफिस सरकारी एवं गैर सरकारी संस्था में कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं और मुख्य अतिथियों के द्वारा अपने विचारों को भाषण के रूप में व्यक्त भी किया जाता है हालांकि बहुत से लोग ऐसे हैं जो गणतंत्र दिवस के मौके पर भाषण देना चाहते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता रहता है की किस प्रकार का भाषण उन्हें देना चाहिए तो ऐसे में आज हम इस लेख के माध्यम से 26 जनवरी भाषण कैसे देते हैं उसके बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

गणतंत्र दिवस पर भाषण लिखने का तरीका

जिस किसी को भी गणतंत्र दिवस पर भाषण देने का मौका मिलता है या फिर लिखने का मौका मिलता है वह काफी सम्मान की बात मानी जाती है और ऐसे में यदि आप Republic day के मौके पर भाषण दे रहे हैं या लिख रहे हैं तो निम्नलिखित बताई गई कुछ बातों को ध्यान में रखकर ही भाषण लिखना या देना चाहिए जिससे आपका भाषा और भी ज्यादा प्रभावशाली हो सकेगा।

गणतंत्र दिवस पर भाषण
Republic day Speech

यह भी पढ़े:- Independence Day Speech In Hindi

संबोधन और शुभकामनाएं के साथ भाषण शुरू करना

जब भी आप किसी भी स्कूल कॉलेज विद्यालय आदि जगहों पर गणतंत्र दिवस के मौके पर भाषण देने जा रहे हैं वैसे मैं आपको सबसे पहले संबोधन और शुभकामनाओं के साथ भाषण देना चाहिए जिससे दर्शक आपका भाषण सुनने के लिए उत्सव हो सकेंगे और वह अपना ध्यान भी केंद्रित कर सकेंगे।

ऐतिहासिक बातों को जोड़ना

जब भी आप Republic day के मौके पर भाषण दिन तो उनमें ऐतिहासिक बातों को जरूर जोड़ें इसके अंतर्गत दर्शकों को देश की आजादी और उसके संविधान से संबंधित जानकारी की प्राप्ति हो सके इस प्रकार से दर्शकों में भी एक उत्साह नजर आएगा।

स्वतंत्रता सेनानियों, महापुरुषों के बलिदान को बताना

गणतंत्र दिवस के भाषण में यदि स्वतंत्रता सेनानी और महापुरुषों के बलिदान का जिक्र ना हो तो यह अधूरा सा लगता है इसलिए अपने भाषण में जितने भी महान स्वतंत्रता सेनानी और क्रांतिकारी हुए हैं उनका जिक्र अवश्य करें इससे देश प्रेम की भावना दशकों में उत्पन्न होती है।

यह भी पढ़े:- भारत के त्योहार और पर्व कौन से है

भारतीय संविधान, स्वतंत्रता, समानता और एकता का जिक्र

जैसा कि आप जानते हैं कि Republic day के मौके पर आपका जो मूल आधार है वह भारतीय संविधान स्वतंत्रता समानता और एकता से संबंधित है इसलिए अपने भाषण में इन सभी का जिक्र जरूर करें और भारतीय संविधान को बनाने में और किस तरह के दृष्टिकोण से इसे संरक्षित किया गया है उसके बारे में जरूर बताएं जिससे दर्शकों को काफी रोमांचित महसूस होगा और वह आपके भाषण को सुनने में ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।

अपने व्यक्तिगत विचारों व्यक्त करें

जब भी आप मंच पर गणतंत्र दिवस के भाषण देने के लिए जाएं तो उसमें अपने व्यक्तिगत विचारों को भी जरुर व्यक्त करें जिससे यह लोगों को ज्ञात हो सके कि आप भारतीय संविधान और एक गणतंत्र राष्ट्र के बारे में किस प्रकार से अपना तर्क रखते हैं और Republic day के मौके पर आप क्या सीखने पर जोर देते हैं इससे दर्शकों को भी अपना विचार साझा करने में सहायता होगी।

देशभक्ति कविताओं के साथ भाषण की समाप्ति

जब आप गणतंत्र दिवस के भाषण को पूरी तरह से दे दें तो उसके अंत में आपको किसी देशभक्ति कविता के साथ अपने भाषण को समाप्त करना होगा इससे आपका भाषण आकर्षित लगता है और दर्शकों में भी एक उत्साह नजर आने लगता है।

गणतंत्र दिवस भाषण हिंदी में 2024

अब हम आपको Republic day के मौके पर भाषण प्रदर्शित करने जा रहे हैं इसके माध्यम से आप भी अपने भाषण को बेहतर तरीके से लिख सके और गणतंत्र दिवस के मौके पर मंच पर दे सके चाहिए निम्नलिखित हम डेमो के माध्यम से गणतंत्र दिवस भाषण प्रदर्शित करते हैं।

यह भी पढ़े:- 2024 सार्वजनिक अवकाश की सूची

26 जनवरी भाषण का प्रारूप:

सभी आदरणीय मुख्य अतिथि,मेरे प्रिय प्रधानाचार्य, गुरु जनों और दोस्तों को इस महान पर्व गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।

जैसा कि हम सब जानते हैं कि आज के दिन पूरा देश 75 मा गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है और यह हमारे देश के लिए बहुत ही सम्मान की बात है और आदेश मंच के माध्यम से मैं अपने विचारों को सबके सामने प्रकट करने का कार्य करने जा रहा हूं और आप सब जानते हैं कि प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को हम सब गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं क्योंकि आज ही के दिन वर्ष 1950 को भारतीय संविधान को लागू किया गया था और उसी के बाद से हर साल 26 जनवरी को संपूर्ण देश गणतंत्र दिवस के मौके पर बहुत ही हर्षो लाश के साथ फिर से मनाने का कार्य करता है हालांकि हमारे देश को महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों के साथ ही साथ क्रांतिकारियों के बलिदान के बाद अंग्रेजों की गुलामी से 15 अगस्त 1947 आज़ादी मिली थी

  • लेकिन देश को एकमत होकर चलाने के लिए कोई पर्याप्त संविधान नही था लेकिन देश के बुद्धिजीवियों के द्वारा सविधान बनाने का विचार किया गया जिसका जिम्मा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को सौंपा गया और उनकी अध्यक्षता में एक प्रारूप समिति का गठन किया गया जिस का काम भारतीय संविधान का मसौदा तैयार करना था। बाबा साहेब अंबेडकर की समिति में जो संविधान का निर्माण हुआ उसे संविधान सभा द्वारा 26 नवंबर 1949 को स्वीकार किया गया और 26 जनवरी 1950 को पूरे भारतवर्ष में लागू कर दिया गया और उसी दिन से देश में गणतंत्र दिवस मनाया जाने लागा।

हालांकि मैं आप सभी लोगों को जानकारी के लिए बताना चाहता हूं कि वर्तमान समय में संविधान में 395 अनुच्छेद,25 भाग,12 अनुसूचियां हैं और 2021 तक संविधान में कुल 105 संशोधन हो चुके हैं। भारतीय संविधान में लगभग 150000 शब्द है। जिस वजह से भारतीय संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। हमारे भारतीय संविधान में जहां व्यक्तियों के लिए मूलभूत अधिकार निर्धारित किए गए वहीं कुछ कर्तव्य भी बताए गए हैं। जिनका पालन करना हमारे लिए अत्यधिक आवश्यक है।

और अब मैं अपने भाषण के अंत में यह कहना चाहता हूं कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। यहां सभी धर्म- जाति के लोग मिलकर रहते हैं। इसी तरह हम सभी लोग आपस में मिल जुलकर रहते रहे और अपने देश को बेहतर बनाने के लिए काम करते रहे और मेरी तरफ से आप सभी को धन्यवाद और गणतंत्र दिवस की ap सभी को पुनः हार्दिक शुभकामनाएं।

Leave a comment