WhatsApp पर DL और Pan Card व अन्य दस्तावेज डाउनलोड करे- जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

WhatsApp Kya Hota Hai और WhatsApp Par DL Aur Pan Card अन्य दस्तावेज डाउनलोड करे तथा जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

हम अपने Mobile Phone में बहुत सारे ऐसे Application का इस्तेमाल करते हैं जिससे हमें लगता है कि हमारे लिए काफी ज्यादा उपयोगी तथा उसके साथ ही साथ हमें बहुत सारे Documents जो कि Aadhar Card,Pan Card, Driving Licence आदि अपने पॉकेट में लेकर चलने होते थे उसके लिए Digilocker में फिर हमें सुविधा प्रदान करें और हमें Application के माध्यम से इन सभी दस्तावेजों को सुरक्षित रखने का तरीका मिल गया परंतु इन्ही सुविधाओं को और ज्यादा Update करके WhatsApp में हर बार की तरह एक बार फिर अपने Users को एक बेहतरीन तरीके को लेकर आया है जिसके माध्यम से आप अपने Mobile के WhatsApp Par DL Aur Pan Card को आसानी से Download कर सकते हैं तो क्या है वह तरीका के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।

WhatsApp पर DL और Pan Card दस्तावेज डाउनलोड

जैसा कि हम जानते कि WhatsApp हमेशा से ही अपने Users को नई नई सुविधा प्रदान करता रहता है उनमें से ही एक ऐसी सुविधा है जिसके माध्यम से हम व्हाट्सएप पर Digilocker को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं WhatsApp यूजर्स अब DigiLocker अकाउंट बना सकते हैं।WhatsApp User’s अब आसानी से डिजिलॉकर अकाउंट को बना सकते हैं तथा उसमें Pan Card,DL तथा अन्य दूसरे Documents को WhatsApp की सहायता से आसानी से Download भी कर सकते हैं व्हाट्सएप के माध्यम से दस्तावेजों को डाउनलोड करने के लिए Digilocker Application को Install करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी उसके लिए एक नई सुविधा MyGov Helpdesk chatbotकी सहायता से व्हाट्सएप यूजर अपने WhatsApp Account में Digilocker Account को आसानी से बना सकते हैं।

Whatsapp Par DL Aur Pan Card
Whatsapp Par DL Aur Pan Card

MyGov Helpdesk क्या है?

MyGov helpdesk एक प्रकार की ऑफिशियल वेबसाइट है जोकि WhatsApp के साथ मिलकर Digilocker की सुविधा व्हाट्सएप एप्लीकेशन में प्रदान कर रही है यदि कोई भी उपयोग करता व्हाट्सएप पर Digilocker की Service को पाना चाहता है तो उसके लिए एक नंबर +91-9013151515 प्रदान किया गया है जिसे उसको अपने व्हाट्सएप अकाउंट में सेव करके डिजिलॉकर लिख कर मैसेज सेंड करना होगा यदि कोई व्हाट्सएप यूजर पहले से ही डिजिलॉकर अकाउंट बना चुका है तो उसको अपने आधार नंबर के द्वारा आसानी से व्हाट्सएप पर Access भी कर सकता है उसके लिए उसे रजिस्टर्ड आधार नंबर पर एक OTP नंबर जाएगा जो कि अकाउंट पर डालकर Verify करने के बाद ही Digilocker उसके WhatsApp में Access हो पाएगा।

WhatsApp पर DL और PAN Card Download करने का तरीका

अब हम आपको WhatsApp Application के द्वारा DL और Pan Card जैसे महत्वपूर्ण Documents किस तरह से Download किए जाते हैं उसका तरीका बताने जा रहे हैं जिसे देखकर आप भी आसानी से अपने Mobile Phone में इसे डाउनलोड कर सकें।

  • सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल फोन में +91 9013151515 नंबर को Save करना होगा तथा MyGov Chatbot को आसानी से Access करने के लिए इस नंबर पर आपको ‘Digilocker’ लिख कर Send कर देना होगा।
  • इतना करने के बाद आपके पास दो प्रकार के विकल्प दिखाई जिनमें आपको Cowin Service तथा Digilocker Service का Option मिलेगा क्योंकि हमें Documents को Download करना है इसलिए हम यहां पर Digilocker Service पर Tap कर देंगे।
  • इसके बाद आपके पास फिर एक मैसेज आएगा जिसमें ‘Do You Have a Digilocker Account’ लिखा होगा यदि आपके पास पहले से Digilocker Account मौजूद है तो आपको ‘Yes’ पर Click कर देना होगा।
  • अब आपसे उसके बाद 12 अंको का Aadhar Number मांगा जाएगा जैसे आप आधार नंबर दर्ज कर देंगे तो आपके आधार में Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा। उसको OTP को आपको मांगी गई जगह पर दर्ज कर देना होगा।
  • उसके बाद आपके पास से एक मैसेज आएगा जिसमें आपको दो विकल्प दिखाई देंगे 1. Driving Licence, 2. Pan Card का इन दोनों में से आपको जो भी डाउनलोड करना है उस नंबर को Type करके Send कर देना होगा।
  • इस तरह WhatsApp के द्वारा आप आसानी से अपने Mobile Phone में DL और Pan Card को Download कर सकते हैं।

Conclusion:निष्कर्ष

आज के इस Article में हमने उपरोक्त आपको WhatsApp के माध्यम से किस तरह से DL और Pan Card को आसानी से Download किया जा सकता है या तरीका बताया है तथा WhatsApp और Digilocker के Access को किस प्रकार से किया जाता है यह भी बताने का पूरा प्रयास किया गया है तथा MyGov Chatbot के बारे में भी संपूर्ण जानकारी आपको प्रदान करिए हम आशा करते हैं कि यदि आपको कभी भी अपने मोबाइल फोन के द्वारा व्हाट्सएप पर डीएल और पैन कार्ड डाउनलोड करने की आवश्यकता पड़ती है तो यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित होगा।

Leave a comment