सरपंच को हटाने के नियम‌ क्या है?

Sarpanch Ko Hatane Ke Niyam Kya Hai और सरपंच को हटाने के लिए क्या करना चाहिए एवं सरपंच कौन होता है तथा यह क्या -क्या कार्य करते है जाने सरपंच को हटाने के नियम‌ हिंदी में

भारत में जितने भी पंचायती चुनाव होते हैं उनमें से सबसे महत्वपूर्ण सरपंच का चुनाव माना जाता है जो की वोटिंग के आधार पर Sarpanch का निर्णय जनता के द्वारा होता है और सरपंच ही होता है जो जनता की किसी भी प्रकार की समस्या को सुनता है और उसका समाधान करता है हालांकि बहुत जगह यह देखने को मिला है कि बहुत से ऐसे सरपंच होते हैं जो जनता के द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों का समाधान नहीं कर पाते और अत्यधिक धांधली भी करते हैं जिन कारणों से उन्हें पद से हटना पड़ जाता है हालांकि सरपंच को हटाना कोई मामूली कार्य नहीं है लेकिन यदि जनता चाहे तो इसे आसानी से उस पद से हटा सकती है जबकि उसके लिए भी कुछ नियम कानून बनाए गए हैं तो चलिए आज हम आपको सरपंच को हटाने के नियम‌ के बारे बतायेगे |

Sarpanch कौन होता है?

किसी भी गांव में जब पंचायती का चुनाव होता है तो वहां पर ग्राम प्रधान के साथ ही साथ सरपंच का भी चुनाव कराया जाता है और जो भी व्यक्ति Sarpanch के पद के लिए नियुक्त होता है वह ग्राम में शिक्षा व्यवस्था कानून व्यवस्था साफ-सफाई आदि का विशेष ध्यान देता है जिसके माध्यम से एक व्यवस्थित तौर पर बैठक करके किसी भी समस्या का हल निकाला जाता है हालांकि बहुत जगह पर सरपंच का Concept खत्म किया जा रहा है लेकिन विशेष कर राजस्थान,हरियाणा, पंजाब जैसे राज्यों में आज भी सरपंच के पद का काफी दबदबा देखने को मिलता है।

सरपंच को हटाने के नियम‌ क्या है
Sarpanch Ko Hatane Ke Niyam Kya Hai

यह भी पढ़े: ग्राम प्रधान की शिकायत कैसे करे 

सरपंच का कार्य और अधिकार क्या है?

  • किसी भी ग्राम में शिक्षा के अच्छे प्रबंधन का कार्य एक Sarpanch का ही होता है।
  • यदि गांव में किसी भी प्रकार का झगड़ा एवं लड़ाई हो गई है तो उसका हल एवं समाधान सरपंच के द्वारा ही निकल जाता है।
  • ग्रामीणों को अच्छे स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना और योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने का कार्य Sarpanch का ही होता है।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान के माध्यम से गांव को स्वच्छ बनाने का कार्य भी सरपंच का ही होता है।
  • गांव में विकास कार्य करने हेतु विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करना यह भी सरपंच के द्वारा ही किया जाता है।

Sarpanch को क्यों हटाया जाता है?

यदि किसी भी ग्राम के सरपंच को अपनी जनता की समस्या का समाधान ठीक प्रकार से नहीं कर पा रहा है तो ऐसे में जनता चाहे तो Sarpanch को उसके पद से हटा भी सकती है हालांकि सरपंच को पद से हटाने के कई महत्वपूर्ण कारण हो सकते हैं जिसमें जनता की समस्या का समाधान ना होना सरपंच के द्वारा कानून का पालन न करना सरपंच का किसी अपराध में सम्मिलित होना आदि हालांकि सरपंच को हटाने के लिए पुख्ता सबूत की आवश्यकता होती है जो की पंचायती राज अधिकारियों के सामने प्रस्तुत करना होता है।

Sarpanch को किस प्रकार हटाया जाता है?

यदि किसी भी ग्राम के सरपंच को उसके पद से मुक्ति दिलाना है या फिर हटाना है तो उसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना होता है जिसके बाद ही सरपंच अपने पद से हट सकता है हालांकि अविश्वास प्रस्ताव लाने से पहले आपके पास पुख्ता सबूत होना आवश्यक है।

यह भी पढ़े: Vidhan Sabha क्या होता है

अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से सरपंच को हटाने के नियम‌ क्या है एवं इसे कैसे हटाए
  • यदि किसी भी ग्राम के सरपंच को अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से हटाना है तो उसके लिए गांव के अंतर्गत जितने भी वोटर हैं उसके दो तिहाई भाग Sarpanch के खिलाफ होने चाहिए तो ही सरपंच को हटाया जा सकता है और उसके लिए उन सभी दो तिहाई लोगों को एक साथ एकजुट होकर सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग करनी होगी और स्पष्ट रूप से सबूत को भी एकत्र करना होगा तभी सरपंच को हटाया जा सकेगा
  • Sarpanch को हटाने के लिए अपने ग्राम पंचायत के ही न्यूनतम तीन सदस्यों को पंचायती राज अधिकारी के पास जाकर अविश्वास प्रस्ताव हेतु नोटिस देना होगा जिसके बाद जिला पंचायत अधिकारी के द्वारा इसकी जांच की जाएगी और फिर वह नोटिस सरपंच को भेजेगा जिसके माध्यम से उसे बताया जाएगा कि आपके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस आया है।
  • उसके बाद पंचायती राज अधिकारी के द्वारा एक बैठक आयोजित की जाएगी जिसके अंतर्गत सभी जनता और सरपंच का होना आवश्यक होता है जो कि अविश्वास प्रस्ताव के 30 दिन के अंदर ही आयोजित की जाती है हालांकि सरपंच को बैठक के 15 दिन पहले ही यह जानकारी दी जाती है कि इस तिथि को बैठक आयोजित की जाएगी और वहां पर ग्राम पंचायत के दो तिहाई सदस्यों के वोट अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में होने चाहिए अन्यथा इस बैठक को स्थगित कर दिया जाएगा।
  • ग्राम पंचायत के भी लगभग एक तिहाई सदस्यों का मतदान Sarpanch के खिलाफ होना अनिवार्य है तभी उसे उसके पद से हटाए जा सकेगा।
सरपंच को हटाने से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
सरपंच को हटाने के नियम‌ सबसे महत्वपूर्ण क्या है?

यदि किसी भी ग्राम पंचायत के सरपंच को उसके कार्य से मुक्ति दिलानी है या फिर पद से हटाना है तो उसके खिलाफ जनता को अविश्वास प्रस्ताव लाना होगा।

सरपंच को कब पद से हटाया जा सकता है?

जब किसी भी गांव के वोटर की संख्या दो तिहाई सरपंच के खिलाफ हो और ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या एक तिहाई हो तो ऐसे में सरपंच को पद से हटाया जा सकता है

सरपंच को पद से हटाने के लिए कौन आदेश देता है?

जिस भी जिले में आप अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत कर रहे हैं तो वहां के जिला पंचायत अधिकारी के द्वारा ही सारी कार्रवाई होने पर सरपंच को हटाया जा सकता है।

Leave a comment