एसबीआई क्रेडिट कार्ड क्या हैं और SBI Credit Card से होने वाले नुकसान और फायदे क्या है व Symply Click Credit Card किस प्रकार काम करता है एवं जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
जब भी स्टेट बैंक के ग्राहकों को कर्ज लेना होता था तो उन्हे काफी मुश्किल प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था लेकिन कुछ समय के बाद ग्राहकों की सुविधा के लिए SBI Credit Card को लांच किया गया जिसके माध्यम से कई सारे फायदे ग्राहकों को प्रदान किया जाने लगा हालांकि एसबीआई क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने के लिए उसके बारे में जानकारी होना ज्यादा जरूरी है तभी आप SBI Credit Card का फायदा उठा सकेंगे हालांकि बहुत से लोगों को एसबीआई क्रेडिट कार्ड पसंद होता है तो बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो इससे कतराते हैं इसलिए हम आपके उन सभी संभावनाओं को सुनिश्चित करेंगे जिससे आपको भी SBI Credit Card के नुकसान और फायदे के बारे में जानकारी हो सकेगी।
SBI Credit Card क्या हैं?
एसबीआई क्रेडिट कार्ड जो होता है वह एक प्रकार का वित्तीय उपकरण होता है जिसके माध्यम से किसी भी प्रकार की खरीदारी एवं विभिन्न सेवाओं के भुगतान हेतु लेनदेन किया जा सकता है हालांकि इसके अंतर्गत सीमित राशि तक खर्च करने की अनुमति प्रदान की जाती है इसके नियमित अंतराल पर इसकी अधिकतम राशि में बढ़ोतरी भी की जाती है और उसके बाद एक समय सीमा पर उसे राशि को चुकाना भी पड़ जाता है
यदि सीधी भाषा में समझे तो ग्राहक महीने भर इस SBI Credit Card के माध्यम से खरीदारी कर सकता है और महीने के अंत में उसे चुका भी सकता है हालांकि सही समय पर न चुकाने पर इसमें ब्याज भी लग जाता है और आमतौर पर देखा जाए तो यह 2 लाख से 5 लाख तक की लिमिट का होता है जिसके अंतर्गत बिलिंग बुकिंग शॉपिंग आदि लाभ उठाए जाते हैं और उसके साथ ही साथ Reward Points भी प्रदान किया जाता है।
यह भी पढ़े:- कार्डिंग (CARDING) क्या है
SBI Credit Card का क्या फायदा है?
एसबीआई क्रेडिट कार्ड जो होता है वह मुख्यतः दो प्रकार का होता है जो कि ग्राहक के वित्तीय इनकम के आधार पर उन्हें प्रदान किया जाता है तो इस लेख में हम एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं जिससे ग्राहक उसका लाभ आसानी से ले सकें।
Symply Save Credit Card
- ज्यादातर देखा जाए तो Symply Save क्रेडिट कार्ड का उपयोग टिकट, मूवी टिकट, रेस्तरां, किराना, भोजन का बुकिंग करने के लिए किया जाता है।
- इस SBI Credit Card के माध्यम से आप ट्रांजेक्शन, बुकिंग और शॉपिंग से Reward Points प्राप्त सकते हैं.
- इस एसबीआई क्रेडिट कार्ड के माध्यम से रिवॉर्ड पॉइंट से बिना पैसे के शॉपिंग कर सकते हैं।
- इस Credit Card के द्वारा यदि आप ₹100 की शॉपिंग करते हैं, तो आपको 10 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है।
- यदि आपके द्वारा अगर आप 2000 का Fuel डलवाते हैं, तो 1% फ्यूल सरचार्ज छूट प्रदान की जाती है।
- SBI Credit Card Add On की सुविधा भी प्रदान करता है।
- इस एसबीआई क्रेडिट कार्ड से आप अपना किसी भी प्रकार का लोन चूका सकते है।
- SBI Credit Card के द्वारा अपने ग्राहकों में लगभग 50 से 60 दिनों तक कोई ब्याज चार्ज नही किया जाता है।
- SBI क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा फायदा विशेष ऑफर और छूट का होता है जिसके माध्यम से प्रत्येक खरीद पर कुछ न कुछ ऑफर अवश्य प्रदान किया जाता है।
यह भी पढ़े:- केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करे?
Symply Click Credit Card
- यह क्रेडिट कार्ड जो होता है वो Rewards Point पर कार्य करता है।
- हालांकि इस SBI Credit Card के पार्टनर बैंड होते हैं जैसे Cleartrip,Amazon, Bookmyshow,Urban Company,lenskart.com आदि।
- इस Credit Card के माध्यम से भी यदि 100 रुपये की शॉपिंग की जाती है तो आपको 10 Reward Points मिलते हैं।
- इस एसबीआई क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप 1 साल के अंदर 1 लाख की शॉपिंग करते हैं तो 2000 तक का वाउचर प्रदान किया जाता है अगर 1 साल में दो लाख की शॉपिंग करते हैं, तो 2000 + 2000 का वाउचर मिलता है।
State Bank of India Credit Card का नुकसान क्या है?
जैसकी हम सब जानते है की मौजूदा ज़माने को देखते हुए SBI Credit Card का काफी महत्व है ऐसे में उपरोक्त आपको इसके फायदे तो बता दिए गए है लेकिन अब हम आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड का नुकसान बताने जा रहे है।
- इस SBI Credit Card के द्वारा अधिक खर्च करने की आदत पड़ जाती है।
- यदि की भी व्यक्ति के पास Credit Card होता है तो तो उसका खर्चा भी बढ़ जाता है।
- इसका उपयोग करने से पैसा बचाने का ध्यान न आकर अधिक खर्च की आदत पड़ जाती है।
- क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क 499 रुपये देना होता है और ज्वाइनिंग फीस 499 रुपये है।
- जो Credit Card होता है वह हर किसी को प्रदान नहीं किया जाता है।
- Credit Card के खो जाने पर दिक्कत भी होती है।
- SBI Credit Card के अंतर्गत कुछ Hidden Charge भी देना पढ़ जाता है।
यह भी पढ़े:- क्रेडिट कार्ड से लेनदेन विफल