अफीम पट्टा लिस्ट 2024 | Afim Patta New List PDF Download कैसे करे हिंदी में

अफीम पट्टा लिस्ट ऑनलाइन कैसे चेक करे और Afim Patta List ऑनलाइन पीडीऍफ़ डाउनलोड करने की प्रक्रिया जाने हिंदी में

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा अफीम पट्टा के अंतर्गत नई अफीम निति में C.P.S. के तहत 2023 -24 की पात्र किसानों की अफीम पट्टा लिस्ट सूची जारी कर दी है जिसके अंतर्गत लिस्ट में नाम दर्ज किसानों को पट्टे वितरित किये जायेंगे तो आइये आज हम आपको इस लेख के माध्यम से नीचे की और बताते हैं की Afim Patta List क्या है तथा अफीम पट्टा लिस्ट  PDF Download कैसे करें और अफीम पट्टा से संबंधित अत्यधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको इस लेख को अंत तक विस्तार से पूरा पढ़ना होगा

अफीम पट्टा लिस्ट क्या है

Afim Patta List नई अफीम नीति के अंतर्गत साल 2022-23 के लिए अफीम उत्पादक किसानों को 10-10 आरी के पट्टे दिए जाएंगे इसमें वे सभी किसान पात्र हैं जिन्होंने मार्फिन की औसत उपज 4.2 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर दी है ऐसे में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने नई अफीम निति में सी.पी.एस. के तहत 2023 -24 की पात्र किसानों की Afim Patta List जारी कर दी है जारी कि गई सूची के अंतर्गत नए किसानों को पट्टे वितरित किये जायेंगे ऐसे में केवल सूची में नाम दर्ज किसानों को ही अफीम पट्टे वितरित किये जाएंगे इस प्रकार सूचि में केवल उन किसानों के नाम है जिनके लाइसेंस कई वर्ष पूर्व निरस्त किये गए थे इसके अतिरिक्त सी.पी.एस. के तहत जारी किये गए लाइसेंस के किसान अपने अफीम में चीरा नहीं लगा पाएंगे

अफीम पट्टा लिस्ट
Afim Patta List

यह भी पढ़े: पीएम किसान मोबाइल ऐप ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें

मुख्य विशेषता Afim Patta List

लेख का नामअफीम पट्टा लिस्ट 2024 | Afim Patta New List PDF Download कैसे करे हिंदी में
वर्ष2024
विभागकेंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो
अफीम उत्पादन करने वाले मुख्य राज्यमध्य प्रदेश, राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश
उद्देश्यअफीम माँग कि पूर्ति करना
आधिकारिक वेबसाइटhttp://cbn.nic.in/

Afim Patta List का उद्देश्य

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा Afim Patta List जारी करने का मुख्य उद्देश्य पात्र किसानों को सुविधा प्रदान करना है इसके अंतर्गत ऑनलाइन माध्यम से जानकारी प्रदान करना है अफीम पट्टा लिस्ट के अंतर्गत पात्र किस आसानी से घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से List का PDF डाउनलोड करके जानकारी प्रदान कर सकते हैं इस प्रकार पात्र किसानों को सरकारी कार्यालय एवं दफ्तरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी और उनका कीमती समय भी बच सकेगा

अफीम पट्टा लिस्ट में कौन सी जानकारी मिलेगी

Afim Patta List के अंतर्गत पात्र किसान आसानी से घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से पोर्टल पर जाकर लिस्ट का PDF डाउनलोड करके यह जानकारी प्रदान कर सकते हैं की लिस्ट में उनका नाम दर्ज है या नहीं यदि लिस्ट में उनका नाम दर्ज नहीं है तो उनको यह ज्ञात हो पाएगा कि उन्हें लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा ऐसे में लिस्ट में जितने लोगों का नाम दर्ज होगा केवल उनकाे ही Afim Patta List का लाभ प्रदान किया जाएगा

यह भी पढ़े: एमएसपी (MSP) क्या होता है

जरुरी दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • किसान अफीम लाइसेंस
  • बैंक खाता संख्या
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर आदि
Afim Patta List के लाभ क्या है
  • यदि किसी पात्र किसान को Afim Patta List की जानकारी प्रदान करना है तो वह केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के पोर्टल पर जाकर स्थिति की जानकारी प्रदान कर सकता है
  • केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के अंतर्गत जारी की गई में जिन पात्र किसानो का नाम दर्ज होगा केवल उन्हें लाभ प्रदान किया जाएगा
  • अफीम पट्टा लिस्ट के अंतर्गत किसानो को घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से पोर्टल पर जाकर सूची में अपना नाम देख सकता है जिससे यह ज्ञात होगा की सरकार द्वारा उसे लाभ दिया जाएगा अथवा नहीं
  • यदि आप केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा अफीम पट्टा के अंतर्गत जारी की गई सूची की जानकारी लेना चाहते हैं तो आपको किसी भी सरकारी दफ्तर में जाकर अपना समय नष्ट करने की जरूरत नहीं होगी पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन Afim Patta List देख सकते हैं

अफीम पट्टा लिस्ट ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे?

  • Afim Patta List ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आपको सर्वप्रथम केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कि Official Website पर जाना होगा
Afim Patta List
Afim Patta List
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपकी Screen पर वेबसाइट का Home Page खुल कर  सामने आ जाएगा
  • अब आपको नीचे कि ओर Screen पर अफीम पट्टा लिस्ट का Option दिखाई देगा जहां आपको Click कर देना होगा
  • Click करते ही आपके सामने एक New Page खुलकर आ जाएगा
  • अब नया पेज Open होने के बाद यहाँ आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व Captcha Code दर्ज करकेे Check List के Option पर Click कर देना होगा
  • इस प्रकार पूरी प्रक्रिया होने के बाद आपके Screen पर Afim Patta List खुलकर सामने आ जायेगी
  • अब आप ऊपर की ओर जाकर 3 डॉट के Option पर टैप करके Download PDF के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा
  • इस प्रकार आप Afim Patta List ऑनलाइन PDF डाउनलोड कर सकते हैं

संपर्क सूत्र

अफीम पट्टा लिस्ट के अंतर्गत किसी भी प्रकार की जानकारी प्रदान करने के लिए आपको अलग-अलग राज्यों के अनुसार नीचे दिये गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

राजस्थान+91 751 2368996
मध्य प्रदेश+91 7423 220238
उत्तर प्रदेश+91 522 2329616
सम्बंधित प्रश्न उत्तर
अफीम पट्टा लिस्ट 2024 PDF Download कैसे करें?

अफीम पट्टा लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए आपके ऊपर की ओर जाकर दी हुई जानकारी को विस्तार पूर्वक पढ़ना होगा इस प्रकार आप अफीम पट्टा लिस्ट PDF डाउनलोड कर सकते हैं

Afim Patta List से क्या लाभ है?

अफीम पट्टा लिस्ट के अंतर्गत किसान घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से पोर्टल पर जाकर सूची में अपना नाम देख सकता है जिससे यह ज्ञात होगा की सरकार द्वारा उसे लाभ दिया जाएगा अथवा नहीं

Afim Patta List क्यों महत्वपूर्ण है?

अफीम पट्टा लिस्ट इस लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि लिस्ट के अंतर्गत जिन किसानों का नाम दर्ज होगा केवल उनकाे ही अफीम पट्टा वितरण दिया जाएगा इसलिए यह लिस्ट महत्वपूर्ण है

Leave a comment