Transfer Certificate Kya Hota Hai और टीसी एप्लीकेशन कैसे लिखे एवं IsKi Full Form Kya Hoti Hai व सर्टिफिकेट एप्लीकेशन क्या होती है
जब भी किसी एक स्कूल या कॉलेज से दूसरी किसी स्कूल कॉलेज में एडमिशन लिया जाता है तो उसके लिए हम एक प्रमाण पत्र देते हैं जिससे यह साबित होता है कि हम पिछले स्कूल या कॉलेज में पढ़ते थे ऐसे ही प्रमाण को हम स्थानांतरण प्रमाण पत्र या फिर ट्रांसफर सर्टिफिकेट कहते हैं आज हम इस आर्टिकल के द्वारा आपको बताएंगे कि Transfer Certificate क्या होता है तथा ट्रांसफर सर्टिफिकेट का एप्लीकेशन हिंदी में कैसे लिखा जाता है जिसके द्वारा यदि भविष्य में आपको इसकी जरूरत पड़ती है तो इस लेख के द्वारा आप आसानी से स्थानांतरण प्रमाण पत्र लिख सकते हैं निम्नलिखित आपको सभी जानकारियां विस्तृत में बताई जाएगी इसके लिए आप हमसे इस आर्टिकल के माध्यम से अंत तक जुड़े रहे।
Transfer Certificate Ke Liye Application Likhe
अक्सर ही आपको पता होगा कि जब भी कोई छात्र अपनी पढ़ाई उक्त कॉलेज से या स्कूल से पूरी कर लेता है तो उसे किसी दूसरे कॉलेज में अग्रिम पढ़ाई के लिए जाना पड़ता है तथा उसके Admission Process में बहुत से दस्तावेज लगते हैं जिसमें से एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज में स्थानांतरण का प्रमाण पत्र जिसेटीसी (Transfer Certificate) कहते हैं, वह भी लगता है जिससे यह साबित होता है कि छात्र गत वर्ष पिछले कॉलेज में पढ़ता था तथा उसी के आधार पर आगे की कक्षा में दूसरे कॉलेज में प्रवेश मिलता है।Transfer Certificate एक प्रकार का बहुत ही महत्वपूर्ण प्रमाणपत्र होता है जिसके द्वारा स्कूल/कालेज में आपका लेखा जोखा तैयार किया जाता है यदि आपको ट्रांसफर सर्टिफिकेट लिखने की आवश्यकता पड़ती है तो निम्नलिखित उसका डेमो आपको बताया जा रहा है:–
जॉब ट्रांसफर के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें
अपने स्कूल से टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे:
जब आप अपने स्कूल से किसी दूसरे कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो उसके लिए आप कोई फूल कैसे ट्रांसफर सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य होता है जिसका डेमो निम्नलिखित दिया गया है:
सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य जी
डालिम्स सनबीम स्कूल(अपने स्कूल का नाम)
रोहनिया,वाराणसी(स्कूल का पता)
विषय:- स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु आवेदन
महोदय,
सविनय,निवेदन है की मैं सैयद ज़ैद(अपना नाम)आपके विद्यालय का छात्र हूं तथा मैंने इस विद्यालय से अपनी 12वीं कक्षा बहुत ही अच्छे नंबर से उत्तीर्ण कर ली है। आगे की पढ़ाई के लिए मैं दूसरे महाविद्यालय में प्रवेश लेने चाहता हूं इसके लिए मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ रही है।
अतः आप श्रीमान से विनर्म निवेदन है की मुझे स्थानांतरण प्रमाणपत्र मुहैया कराने की कृपा करें,प्राथी आपका सदा आभारी रहेगा।
धन्यवाद!
आपका आज्ञाकारी छात्र
राहुल कुमार
कक्षा– 12B
रोल ना•–34
किसी निजी कारण से टीसी (Transfer Certificate लेने के लिए डेमो:
सेवा मे,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी
हरिश्चंद्र पी•जी•कॉलेज
मैदागिन,वाराणसी
विषय – स्थानांतरण प्रमाण पत्र लेने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं सुशील यादव वर्तमान समय में आपके कॉलेज का B.Sc Math अंतिम वर्ष का छात्र हूं।मेरे पिताजी का ट्रांसफर लखनऊ हो गया है जिसके कारण इसलिए मेरा पूरा परिवार अब लखनऊ मे निवास करने वाला है तथा मैं अपने आगे की पढ़ाई लखनऊ से ही करूंगा। जिसके लिए मुझे वहा के कॉलेज मे एडमिशन लेने हेतु T.C ट्रांसफर सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ेगी।
अत: आप श्रीमान से निवेदन है की कृपा करके मुझे मेरा स्थानांतरण प्रमाण पत्र देने की कृपा करें ताकि मैं दूसरे कॉलेज मे एडमिशन ले सकूं।इसके लिए प्राथी आपका सदैव आभारी रहेगा।
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी छात्र
सुशील यादव
कक्षा – B.Sc Math अंतिम वर्ष
रोल नंबर –16
दिनांक –
आवेदन पत्र लिखते समय कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना जरूरी है:
- ट्रांसफर सर्टिफिकेट लेने के लिए उपरोक्त बताए गए उदाहरण को अच्छी तरह से देख कर ही लिखें जिससे आपके द्वारा आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि ना हो पाए। जिसके कारण आपको टीसी नहीं मिल पाएगी।
- हमारे द्वारा उदाहरण में लिखे गए आवेदन पत्र में सभी नाम पते स्कूल के नाम काल्पनिक है जिसे आप अपनी आवश्यकतानुसार बदल सकते हैं।
- उपरोक्त डेमो में जिस प्रकार से लिखावट लिखी गई है आवेदन पत्र हेतु जहां जहां विश्राम तथा बिंदुओं का प्रयोग किया गया है ठीक उसी प्रकार आप भी करें।
- यदि आप आवेदन पत्र लिख रहे है तो अगर स्कूल या कॉलेज का प्रिंसिपल पुरुष है तो महोदय ओर महिला है तो महोदया का प्रयोग स्पष्ट रूप से करें।
- सबसे खास बात यह है कि स्थानांतरण प्रमाण पत्र लिखते समय हमेशा आगरा एवं विनम्रता का उदाहरण पेश करें।