Traffic Rules In Hindi | जाने सड़क यातायात के नियम हिंदी में

Traffic Rules Kya Hote Hai और भारत में सड़क यातायात के नियम क्या है एवं जाने सड़क यातायात के नियम की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

आज के समय में जितने भी देश हैं उन सभी की तरक्की के पीछे यातायात साधनों का सही इस्तेमाल माना जाता है तथा आपको पता होगा कि जिस देश की यातायात व्यवस्था जितनी दुरुस्त होगी वहां की अर्थव्यवस्था उतनी ही बेहतर मानी जाती है इस सड़क यातायात को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए सभी देशों में उसके कुछ नियम कानून तथा दायरे निर्धारित किए गए हैं जैसा कि भारत में अक्सर ही आपको समाचार अखबार आदि के माध्यम से होने वाली दुर्घटनाओं का पता चलता होगा |

यह सभी दुर्घटनाएं यातायात के नियमों का सही पालन ना करने की वजह से ही होती हैं जिससे बहुत ज्यादा जान माल की हानि देखने को मिलती है इसलिए आज हम इस Article के द्वारा भारत में सड़क यातायात के नियमों को बताएंगे जो कि आम लोगों को जानना बहुत जरूरी है तो आइए निम्नलिखित हम आपको Traffic Rules के बारे में विस्तृत जानकारी दें।

भारत में सड़क यातायात के नियम

जैसा कि आपको पता है कि भारत वर्तमान समय में सड़क नेटवर्क में विश्व में दूसरे नंबर पर काफी है इसकी सड़क की लंबाई लगभग 45 लाख किलोमीटर की विशाल सड़क है इसके साथ ही साथ भारत में बहुत से ऐसे सड़क नियम है जिसको यदि पालन ना किया जाए तो दुर्घटना होने का डर बना रहता है क्योंकि हाईवे पर ज्यादातर इन ट्रैफिक नियमों का पालन ना होने की वजह से ही दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती हैं इसके लिए आज हम निम्नलिखित यातायात के कुछ नियम बताने जा रहे हैं।

Traffic Rules In Hindi
Traffic Rules In Hindi

सही Lane का इस्तेमाल

जैसा कि आपको पता होगा कि भारत में गाड़ी चलाने की जो सड़क पर लेन है वह दाएं तरफ निर्धारित की गई है और जब भी आप अपनी गाड़ी चलाएं तो हमेशा अपनी सही Lane का ही इस्तेमाल करें क्योंकि यदि आप किसी अन्य लेन में जाना चाहेंगे तो उससे आपके पीछे वाले व्यक्ति जो गाड़ी चला रहा है उसे असुविधा होगी और ज्यादातर Highway पर यही देखने को मिलता है कि गलत लेन की वजह से बहुत सी दुर्घटनाएं होती रहती हैं जिसमें जान भी गंवानी पड़ जाती है।

Overtake करने से बचें

गाड़ी चलाते समय सबसे विशेष तौर पर यह बात जरूर ध्यान में रखनी चाहिए कि किसी भी गाड़ी को जब तक संकेत ना मिले तब तक Overtake नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसे में यदि आप जल्दबाजी में वोट करेंगे तो इससे दुर्घटना होने का हनुमान बन जाता है जिससे आपके साथ-साथ आपके आसपास की गाड़ियों को भी प्रभावित होना पड़ता है ऐसे में विशेष तौर पर अपनी सूज भुज और अपनी स्टील के साथ गाड़ी चलाना चाहिए तथा Overtake करने के लिए संकेत का इंतजार करना चाहिए।

Horn का इस्तेमाल कम करें

जब भी आप किसी Traffic में या फिर जाम में फंस गए हैं तो उसके लिए आपको विशेष तौर पर सावधानी बरतनी चाहिए तथा कुछ समय का इंतजार कर लेना ही बेहतर माना जाता है यदि आप निरंतर अपने Pressure Horn का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इससे आप के अगल-बगल जितने लोग हैं उन्हें असुविधा महसूस होती है जिससे ध्वनि प्रदूषण(Noise Pollution)का भी प्रभाव माना जाता है बहुत बार ऐसा होता है के आसपास मरीज होते हैं परंतु ज्यादा प्रेशर हॉर्न के वजह से उनकी तबीयत बिगड़ने लगती है ऐसे में आपको चाहिए कि अपनी सूझबूझ से जाम में फंसे लोगों को असुविधा से बचाया जा सके।

Seat Belt का उपयोग

जब भी आप अपने चार पहिया वाहन से कहीं बाहर जाते हैं तो विशेष तौर पर यह जरूर ध्यान देना चाहिए कि आपने Seat Belt लगाया है या नहीं तथा आपके साथ साथ जो भी जा रहा है उसे भी अवश्य रूप से Seat Belt जरूर लगाएं यह एक प्रकार के आप की सुरक्षा के लिए ही होता है जिससे यदि भविष्य में कभी कोई दुर्घटना का सामना करना पड़ेगा बेल्ट आपको सुरक्षित रख सके इसलिए सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।

Helmet का इस्तेमाल

जब भी आप दो पहिया वाहन का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको सबसे पहले Helmet का इस्तेमाल करना चाहिए क्यों की वर्तमान समय में दो पहिया वाहनों का सड़क पर ज्यादा दुर्घटनाएं देखने को मिली हैं यदि वाहन चालक हेलमेट पहने रहता है तो वो बाल बाल बच जाता है परंतु बहुत से समय जब हेलमेट का उपयोग नहीं होता वहा जान भी चली जाती है।इसलिए खुद को सुरक्षा का ख्याल जरूर रखें।

Emergency वाहन को जगह देना

सड़क पर यातायात नियम के साथ साथ ये भी एक प्रकार का नियम माना जाता है जिसमे किसी भी प्रकार के Emergency वाहन जैसे की Ambulance आदि को जगह जरूर दें क्योंकि उस वक्त उसमे मरीज की हालत खराब भी हो सकती है जिससे यदि उससे रास्ता न दिया गया तो वो अस्पताल समय पर नहीं पहुंच पाएगा जिससे उसकी मौत भी हो सकती है।

Traffic Signal का पालन करना

जब भी आप किसी Traffic में गाड़ी लेकर खड़े रहते हैं तो वहां आपको एक खंबे में तीन प्रकार की लाइटें जलती हुई नजर आई थी होंगी यह एक तरह की Traffic Signal Light होती हैं जोकि वाहन चालकों को जरूरी दिशा निर्देश देती हैं ऐसे निर्देश जिनसे आपके साथ साथ आप के अगल-बगल वाहन चालकों को सुरक्षित रखने में जरूरी होता है निम्नलिखित हम तीनों सिग्नल फ्लाइट के बारे में बताने जा रहे हैं।

Red Light

यह उन Traffic Signal में से सबसे पहला और बहुत महत्वपूर्ण Signal होता है जो कि एक लाल रंग के Light की तरह जलता है इसका सीधा अर्थ होता है कि आपको अपनी गाड़ी रोक देना है तथा आगे नहीं बढ़ना यह ज्यादातर आपको शहरों में चौराहों पर देखने को मिलेगी।

Yellow Light

यह एक प्रकार के पीले रंग की लाइट होती है जो कि आपको चलने की तैयारी के लिए दर्शाई जाती है इसका सीधा मतलब होता है कि आप अपने गाड़ी के इंजन को चालू रख ले कुछ ही देर में आपको चलने के लिए दिशा निर्देश दिए जाएंगे।

Green Light

ये खंबे में लगी अंतिम एवं हरी लाइट होती है जब आप Traffic में रुक चुके होते हैं तो आपको आगे बढ़ने के लिए Green Light का दिशानिर्देश मिलता है जब यह चलती है तो इसका मतलब होता है कि आप अब आगे जा सकते हैं

भारत में यातायात नियम में कुछ जरूरी चिन्ह

जब भी आप सड़क पर चलते होंगे तो आपको सड़क के किनारे कई प्रकार के चिन्ह लगे हुए बोर्ड दिखाई देते होंगे जोकि अलग-अलग दिशा निर्देश के लिए लगे होते हैं निम्नलिखित हम उन्हीं चिन्हों के बारे में बात करेंगे तथा बताएंगे यह चिन्ह क्या दर्शाना चाहते हैं।

नो एंट्री

इस चिन्ह का सीधा मतलब होता है कि गलत दिशा में गाड़ी चलाना मना है तथा यह एक नो एंट्री जोन है जहां पर किसी भी प्रकार की एंट्री वर्जित नहीं है।

वाहन आवागमन निषेध(Vehicle Route Forbidden)

इस चिन्ह का मतलब होता है कि दोनों ही तरफ से गाड़ियों के लिए आगमन वर्जित है यहां पर गाड़ी ले जाना मना है।

वन वे(One Way)

इस चिन्ह का मतलब होता है कि इस दिशा में सिर्फ एक तरफ की गाड़ियां ही जा सकती है अर्थात दूसरी तरफ की गाड़ियों के लिए दूसरी दिशा निर्धारित की गई है।

लेफ्ट टर्न(Left Turn)

इस ट्रैफिक चिन्ह का सीधा मतलब होता है कि आगे बाय साइड में मोड़ लेना है।

राइट टर्न(Right Turn)

इस चिन्ह का मतलब होता है कि आगे आपको दाएं साइड में गाड़ी को मोड़ना है।

नो ओवरटेकिंग जोन(No Overtaking Zone)

इस चिन्ह का मतलब होता है कि यहां पर किसी भी वाहन को Overtake करना मना है तथा अपनी Side से ही चलना है।

नो पार्किंग स्थल(No Parking Area)

इस चिन्ह का सीधा एवं साफ मतलब होता है कि यह Zone No Parking Area है यहां पर किसी भी प्रकार की गाड़ी खड़ी करना मना है।

नो स्टोपिंग एरिया(No Stopping Area)

इस चिन्ह का मतलब होता है कि यहां पर गाड़ी रुकना मना है निरंतर आगे बढ़ते रहना है।

ट्रक का आवागमन वर्जित(Truck Forbidden)

इस चिन्ह का मतलब होता है कि इस रास्ते पर किसी भी प्रकार की बड़ी गाड़ियां अथवा ट्रक का आना जाना मना है।

साइकल का आवागमन वर्जित(Bicycle Forbidden)

इस चिन्ह सीधा मतलब होता है कि यह रास्ता बड़ी गाड़ियों के लिए बनाया गया है इसमें साइकिल का आवागमन वर्जित है।

सभी गाडियां वर्जित(Vehicle Forbidden)

इस चिन्ह का मतलब होता है कि इस क्षेत्र में सभी गाड़ियों की आवाजाही प्रतिबंध है यहां पर किसी भी प्रकार की कोई गाड़ियों का आवागमन नहीं है।

पाथवे(Pathway)

सिंह का मतलब होता है कि आप पैदल यात्रियों के लिए Path बनाया गया है जहां पर सिर्फ पैदल चलने वाले ही आ जा सकते हैं।

भारत में Road Safety Signals

भारत में जब भी आप बड़े बड़े Highway पर या से National Highway पर सफर करते होंगे तो आपको किनारे रोड के कई तरह के Signal देखने को मिलते हैं जिसमें कई प्रकार के Signal मौजूद रहते हैं यह Signal तीन प्रकार के होते हैं जिसको हम निम्नलिखित भारी बारिश से आपको बताने जा रहे हैं।

अनिवार्य रोड नियम संकेत

अनिवार्य रोड नियम जो होता है वह बड़े बड़े Highway पर अतः सड़कों पर भारत सरकार की तरफ से लगाया जाता है तथा उनमें कुछ जरूरी बातें दर्शाई जाती हैं जिसको पालन करना हर वाहन चालकों को जरूरी होता है उसमें बहुत तरह की बातें लिखी होती हैं दिन में से निम्नलिखित हम कुछ बातों को दर्शा रहे हैं।

  • Stop
  • Speed Limit
  • Horn Prohibited
  • Narrow Road Ahead
  • School Ahead
  • Hump & Rough
चेतावनी रोड नियम संकेत

चेतावनी संकेत का इस्तेमाल करने का मुख्य उद्देश्य है कि वाहन चालकों को सड़क के आगे की स्थिति की जानकारी पहले से ही हो जाती है तथा इससे दुर्घटना होने की कम संभावना बनी रहती है ऐसे में चालक द्वारा सूझबूझ से दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र से आसानी से बचकर निकला जा सकता है निम्नलिखित हम चेतावनी नियम संकेत के कुछ बातें दर्शाने जा रहे हैं।

  • Right Hand Curve
  • Left Hand Curve
  • Steep Ascent
  • Narrow Bridge
  • Pedestrian Crossing
  • Slippery Road
  • Right Reverse Bend
सूचक रोड नियम संकेत

जब आप लंबे रास्ते पर जाते हैं क्योंकि Road के किनारे किनारे खंभों में कुछ सूचक संकेत भी लगे रहते हैं जैसे कि Hotel कितनी दूर है Petrol Pump कितनी दूर है अस्पताल पुलिस स्टेशन यह सब कितनी दूरी पर स्थित है यह सभी आपकी सुविधाओं के लिए दर्शाया जाता है जिससे यह समझा जा सके कि यदि उन चीजों की हमें जरूरत पड़ेगी तो कितनी दूरी पर स्थित है निम्नलिखित हम उन्हीं सूचक संस्कृत में से कुछ आप को दर्शाने जा रहे हैं।

  • Public Telephone
  • Petrol Pump
  • Hospital
  • First Aid
  • Canteen
  • Park This Side

Leave a comment