URL Shortener Website Se Paise Kaise Kamaye | यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट से पैसे कमाए?

URL Shortener क्या होता है और यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट से पैसे कमाए व URL Shortener Website Se Paise कमाने का तरीका क्या है जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

वर्तमान समय में यदि देखा जाए तो इस डिजिटलकरण के अंतर्गत Blogging और Internet की दुनिया में अपने URL का नाम अक्सर ही सुना होगा जोकि एक Fixed Role निभाने कार्य करते है और ऐसे में कोई चाहे Blogger हों, Affiliate Marketer, E-Commerce Website के मालिक हों, या फिर Online Services Provider हों उन सब को URL को Trim करने के लिए URL Shortener की आवश्यकता जरूर होती है क्योंकि ज्यादातर Blog URL या Product Links UTM स्रोत और Tags के साथ काफी लंबे लंबे होते हैं जोकि URL की Partnership को अच्छा नहीं दर्शाते है तो उन्हें यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट के माध्यम से Short किया जाता है ऐसे में आज हम आपको URL Shortener के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

URL Shortener क्या होता है?

यूआरएल शॉर्टनर जो है वह एक प्रकार की Website होती है जिसमे हम किसी URL को छोटा कर के Manage कर सकते है,हालांकि जैसा की आपको पहले से ही पता होगा की किसी भी Website या Image की Link ज्यादा बढ़ी होती है और ऐसे में यदि किसी Link को | यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट से Short करते है तो वो Link छोटी हो जाती है जिससे वो ज्यादा Attractive लगने लगती है और फिर कोई जब कोई उस छोटे Link को Open करता है तो User सबसे पहले उस URL Shortener Website पर आजाता है।जिस URL Shortener Website द्वारा उस URL को छोटा किया गया है उसके बाद Redirect होकर फिर वह Main Website पर आ जाता है।

URL Shortener Website Se Paise Kaise Kamaye
URL Shortener Website Se Paise Kaise Kamaye

यह भी पढ़े: 25 New Paisa Kamane Wala App 

यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट से पैसे कमाए?

आज के समय में यदि देखा जाए तो बहुत सी URL Shorteners Websites हैं ऐसे में इस लेख के माध्यम से हम आपको कुछ महत्वपूर्ण URL Shorteners Websites के बारे में बताएंगे जिसके द्वारा आसानी से पैसा कमाया जा सकता है हालांकि पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले इन  Popular Sites पर अपना Account बनाना होगा जिसके लिए आपको Sign Up पर Click करके अपना account बनाना होता है उसके बाद आपको अपने Account से Login करना होता है उसके बाद ही आपको आगे की प्रक्रिया प्रदान की जाती है।

URL Shortener Website किस प्रकार से कार्य करती है?

यूआरएल शॉर्टनर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले उस Link को Paste करना होता है जिसको आप Short करना चाहते है उसके बाद आपको Shorten पर Click करना होता है उसके बाद आपका लिंक Short हो जाता है और आपके सामने उस वेबसाइट से जुड़ी Short Link प्राप्त होती है इस प्रकार से आप उस Short की गई Website को Copy करके आसानी से शेयर भी कर सकते है और ज्यादा Visitor यदि आपकी Sites पर आते है तो आपको Earning भी ज्यादा होने लगती है।

कुछ महत्वपूर्ण पैसा कमाने के लिए यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट

यदि आप भी URL Shortener Website का इस्तेमाल करके पैसा कमाना चाहते है परंतु आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो निम्नलिखित हम आपको विस्तार से वह जानकारी प्रदान करने जा रहे है।

यह भी पढ़े: Paisa Kamane Wala Game

Shorte.st

Shorte.st को प्रभावी ढंग से उपयोग में लाने के लिए किया जाता है जिसके माध्यम से URL को Short किया जा सके और यह एक प्रकार की काफी ज्यादा भरोस मंद URL मानी जाती हेयर यह वर्तमान समय में सबसे ज्यादा Pay करने वाले URL Shortener में से एक मानी जाती है और विदेशों में यह लगभग $14.04 Pay Rates प्रदान करती है।

Adf.ly

यदि आप सबसे छोटे URL और एक Experienced Service की तलाश में है तो आपको सबसे ज्यादा भरोसे मंद Adf.ly URL ही मिलेगा और आजकी डिजिटल दुनिया में यह सबसे अधिक Pay Rates प्रदान करता है और Pay करने वाली URL Shortener Website की Service के मामले में Adf.ly अपने Competitor की तुलना में अधिक Reliable है।

Ouo.io

Ouo.IO भी एक प्रकार का URL Shortener tool है जो आपको Online पैसे कमाने में सहायक है इस URL की सबसे महत्वपूर्ण खास बात यह है की अन्य प्रमुख Websites के विपरीत, Ouo.IO हर महीने दो बार Pay प्रदान करता है और इस प्रकार से Pay हर महीने की 1 और 15 तारीख को प्रदान किए जाते हैं. हालाँकि, आपको PayPal या Payoneer के Through Pay प्राप्त करने के लिए $5 का Pay सीमा पार करनी होगी जोकि इसकी न्यूनतम विड्रावल राशि है जबकि, Payoneer Withdrawal के लिए Pay Limit $50 है।

Za.gl

यह URL Shortener Website काफी ज्यादा Popular Link Shortening Website हैं जिसमें की आप अपने Links को Shrink करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं हालांकि इसकी खास बात यह है की यह आपको सही समय में आपके Payout भी प्रदान करने का कार्य करता है और उम्मीद है कि यह आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी भी साबित होगा।

ShrinkMe.io

सबसे ज्यादा चर्चित और बिना किसी संशय के ShrinkMe.IO सबसे अधिक Pay करने वाला URL Shortener है और यही नहीं आप आसानी से छोटे URL पर $10,000 तक प्रति 10,000 Clicks पर कमा सकते हैं हालांकि ऐसे में यदि देखा जाए तो आयरलैंड से $18 की CPM, अमेरिका से $14 की CPM,UK और Australia के लिए $12 और $10 CPM प्रदान करता है।

URL Shortener से पैसे कमाने के लिए क्या करें?

यदि आप विद्यार्थी जीवन में है और आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए पैसा नहीं है तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं आप आसानी से बिना पैसे के यूआरएल शार्टनर के माध्यम से बिना पैसा खर्च किए प्रतिदिन हजारों कमा सकते हैं।ऐसे मैं आपको उसके लिए URL Shortener की वेबसाइट पर अपना Account बनाना होगा।जहां पर आपको अपना Account बनाने के लिए सिर्फ आपकी Email ID की जरूरत पड़ेगी।उसके बाद आप आसानी से अपना URL Shortener Website का कार्य शुरू कर सकेंगे।

URL Shortener Website से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट क्या होती है?

Blog URL या Product Links UTM स्रोत और Tags के साथ काफी लंबे लंबे होते हैं जोकि URL की Partnership को अच्छा नहीं दर्शाते है तो उन्हें यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट के माध्यम से Short किया जाता है।

यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट के द्वारा URL कैसे शॉर्ट होता है?

सबसे पहले उस Link को Paste करना होता है जिसको आप Short करना चाहते है उसके बाद आपको Shorten पर Click करना होता है उसके बाद आपका लिंक Short हो जाता है

Leave a comment